Koi Mil Gaya Re-Release: ‘कोई मिल गया’ ये फिल्म तो आपको याद ही होगी। बच्चों पर इस फिल्म का जादू ऐसा चला कि हर कोई इस फिल्म के किरदार ‘जादू’ को कापी करता दिखता था। ये काल्पनिक कहानी जो हर किसी न किसी के मन में कभी रहती है कि दूसरी दुनिया कैसी होगी, वहां के प्राणी कैसे होंग। इस पर बॉलीवुड में साल 2003 में राकेश रोशन ने फिल्म बनाई ‘कोई मिल गया।’ इस फिल्म में रितिक रोशन और प्रीति जिंटा मुख्य भूमिका में थे। इस फिल्म को दर्शकों ने खूब पसंद किया और उस समय ये फिल्म रितिक के करिअर के लिए मील का पत्थर जैसी साबित हुई। इस फिल्म को पूरे 20 साल हो गए हैं। मेकर्स ने इस फिल्म को री-रिलीज करने का प्लान किया है। इस खबर से जहां दर्शक इस फिल्म को अपने बच्चों के साथ देख अपने बचपन की यादें ताजा करने का प्लान बना रहे हैं। वहीं दूसरी तरफ ये भी कयास लगाए जा रहे हैं कि शायद इस दौरान क्रिश 4 से जुड़ी कोई खबर दर्शकों के सामने आ जाए।
4 से 10 अगस्त फिर चलेगा जादू का जादू
साल 2003 में रिलीज हुई ‘कोई मिल गया’ फिल्म में मुख्य कलाकारों से ज्यादा लैमलाइट लूटी जादू ने। उस दौर में बच्चों को लगता कि उन्हें भी कोई जादू मिल जाए तो क्या बात है। उस दौर की सफलता को बीस साल पूरे होने के मौके पर मेकर्स इस फिल्म को दोबारा थिएटर्स में रिलीज करने जा रहे हैं। ये फिल्म 30 शहरों में सिनेमाघरों में रिलीज होगी। रितिक रोशन और प्रीति जिंटा की बेहतरीन अदाकारी वाली इस फिल्म के री-रिलीज से दर्शक काफी खुश हैं। ‘कोई मिल गया’ को आप 4 से 10 अगस्त तक सिनेमाघरों में देख सकते हैं।
क्या क्रिश 4 की रिलीज का मिलेगा अपडेट?
‘कोई मिल गया’ की री रिलीज से दर्शक काफी उत्साहित हैं। उन्हें उम्मीद है कि फिल्म के री रिलीज के मौके पर शायद रितिक रौशन की बहुप्रतीक्षित फिल्म क्रिश 4 से जुड़ी कोई अपडेट मिल जाए। आपको बता दें सुपर हीरो पर बनी क्रिश फ्रैंचाइजी का बच्चों में बहुत क्रेज है। इस फ्रैंचाइजी की लास्ट फिल्म क्रिश 3 साल 2013 में रिलीज हुई थी। उसके बाद से ही दर्शकों को क्रिश 4 का इंतजार है। राकेश रोशन ने एक इंटरव्यू में कहा था कि वो क्रिश 4 को जल्दी में नहीं बनाना चाहते। उसकी स्क्रिप्ट पर काम चल रहा है। इस बार वो कुछ ऐसी कहानी लाने वाले हैं जो पहले कहीं भी नहीं बनी होगी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म 2024 में शुरू होने वाली है। पहले भी यही खबरें सामने आईं थी कि क्रिश4 2024 में रिलीज हो सकती है। लेकिन ‘कोई मिल गया’ कि री-रिलीज की खबर के बाद दर्शकों को उम्मीद है कि शायद क्रिश 4 की रिलीज से जुडी कोई अपडेट इस मौके पर उनके सामने आ सकती है।
