Suhana khans sunset look
Suhana khans sunset look

Sunset Makeup: जेन-Z ट्रेंड सेटर और फैशन क्वीन सुहाना खान हमेशा अपने शानदार लुक के लिए जानी जाती हैं। उनका ग्लैमरस लुक हम सभी को मदहोश कर देता है। उनके इंस्टाग्राम पेज पर उनके शानदार फैशन सेंस और स्टाइल की कई फोटोज और वीडियोज मिल जाएंगी। उनका आउटफिट चॉइस जितना बेहतरीन है, उतना ही शानदार उनका मेकअप लुक भी देखने को मिलता है। किंग खान की बेटी अक्सर ही मेकअप के नए-नए ट्रेंडी मेकअप लुक देने में सफल रही हैं। डीप रेड कलर की ड्रेस पहने सुहाना खान हाल ही में ग्लोइंग और हाइलाइटर के साथ वाले मेकअप के साथ देखी गईं, जो फैंस को काफी पसंद आया। आने वाली गर्मियों में अगर आप भी सुहाना जैसा ब्रोंज़ी-ड्यूई वेकेशन मेकअप लुक पाना चाहती हैं तो ऐसे ग्लोइंग लुक के लिए पांच स्टेप को फॉलो कर सकती हैं, जो बेहद आसान है। सबसे कम प्रोडक्ट और आसान तरीके से आकर्षक बनाने का इससे बेहतर तरीका और क्या हो सकता है?

एक चमकदार बेस को क्रिएट करने के लिए हाइड्रेटिंग प्राइमर का इस्तेमाल करें। आप इसके लिए टिंटेड मॉइश्चराइजर का इस्तेमाल भी कर सकती हैं। इसके बाद लुक को और चमकदार बनाने के लिए स्किन टिंट की एक लेयर अप्लाई करें। ट्रॉपिकल वेकेशनल लुक के लिए लिक्विड ब्रोंजर की मदद से जॉलाइन, चीक बोन्स और टी-जोन को हल्का सा ब्रोंज करें। उन्होंने बेस को मिनिमल रखा और उसके ऊपर स्लीक आईलाइनर और मस्कारा की कोट्स लगाईं। उन्होंने बेस को मिनिमल रखा है। 

अगर आप स्मोकी आईज या कट क्रीज आई मेकअप जैसे लुक कू ओर नहीं जाना चाहती हैं, तो पीच या ब्राउन जैसे वार्म टोंड आईशैडो का इस्तेमाल कर सकती हैं। इसके लिए अपने आईशैडो पैलेट में से पीच या ब्राउन कलर के आईशैडो को अपनी पलकों के ऊपर अप्लाई करें। इसके बाद ब्लैक या ग्रे कलर की एक लेयर भी लगाएं और फिर इसे अच्छी तरह स्मज करें। अब आखिरी में मस्कारा की एक स्ट्रोक लगाकर आई मेकअप कंप्लीट करें। अगर आप चाहती हैं कि उनकी तरह आपकी पलके पंखदार या विंग्ड नजर आए तो इसके लिए ब्लैक आई पेंसिल का इस्तेमाल करें और लाइन को आंखों से थोड़ा बाहर की ओर बढ़ाएं, जिससे वह पंखों जैसी दिखे। आउटर कॉर्नर में पंख जैसे शेप के लिए अपने नाखूनों का भी इस्तेमाल किया जा सकता है। इसके बाद अपनी निकली वाटर लाइन को भी टाइटलाइन करें। ‌

सुन किस्ड मेकअप लुक पाने के लिए गोल्डन ऑवर में गोल्डन हाइलाइटर का इस्तेमाल करना बेहतर तरीका है। इसे ब्रो‌ बोन, क्यूपिड बो, नोज टिप और चीक बोन्स पर हल्के हाथों से लगाएं। 

अगर आप चाहती हैं कि आपके गाल हाईलाइट हों, तो इसके लिए ब्लश लगाने से पहले स्माइल करें और गालों के ऊपरी हिस्से पर C शेप में ब्लश अप्लाई करें। सन किस्ड लुक के लिए यह तरीका कारगर हो सकता है। 

सबसे आखिर में अपने होठों पर लाइट ग्रे न्यूड या सॉफ्ट पिंक लिप लाइनर का इस्तेमाल करें। इसके बाद लाइट पिंक या पीच कलर की लिक्विड लिपस्टिक को ध्यान पूर्वक अपने होठों पर लगाएं। इसके बाद इसके ऊपर शिमरी लिप-ग्लॉस अप्लाई करके आप सुहाना जैसे शानदार लिप लुक को रीक्रिए कर सकती है।

प्रतिमा 'गृहलक्ष्मी’ टीम में लेखक के रूप में अपनी सेवाएं दे रही हैं। डिजिटल मीडिया में 10 सालों से अधिक का अनुभव है, जिसने 2013 में काशी विद्यापीठ, वाराणसी से MJMC (मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड मास कम्युनिकेशन) की डिग्री प्राप्त की। बीते वर्षों...