आउटलेट

Cosmetics: खूबसूरती को बनाए रखने के लिए जरूरी है कि कॉस्मेटिक प्रोड्क्टस का चुनाव करते समय कुछ बातों का ध्यान रखा जाए ताकि जब भी खूबसूरत दिखने की चाहत हो तो जरूरत के अनुरूप ही कॉस्मैटिक्स का इस्तेमाल करें। वो कैसे? आइए जानें-

  • प्रोड्क्टस हमेशा अच्छी क्वालिटी के चुनें और भरोसेमंद जगह से खरीदें। जिससे नकली प्रोड्क्टस आपको न मिले।
  • प्रोड्क्टस खरीदते समय एक्स्पायरी डेट जरुर देख लें। अगर प्रोड्क्टस एक्सपायर हो गये हों तो नहीं खरीदें।
  • कॉस्मेटिक  खरीदते समय यह ध्यान में रखें कि प्रोड्क्टस मौसम के अनुरूप हो और आपकी त्वचा को सूट करे।
  • प्रोड्क्ट लेते समय यह ख्याल रखना चाहिए कि पैक खुला हुआ नहीं हो।
  • कॉस्मेटिक प्रोड्क्टस की नकल से बचने के लिए प्रोड्क्ट कम्पनी के आउटलेट से खरीदना अच्छा रहता है।
Cosmetics
Cosmetics: सोच समझकर करें कॉस्मेटिक्स प्रोड्क्टस का चुनाव 3

 

  • साथ ही प्रोड्क्ट लेते समय कम्पनी के हॉलमार्क एवं स्टैम्प देखकर ही कॉस्मेटिक  लें।
  • प्रोड्क्ट खरीदते समय उसमें शामिल तत्वों को ध्यान से पढ़ें। अगर उनमें से किसी चीज से आपको एलर्जी है, तो उस प्रोड्क्ट को नहीं खरीदना चाहिए।
  • फाउंडेशन, कंसीलर और कॉम्पैक्ट का शेड एक जैसा होना चाहिए।
  • हाथ के अंगूठे और फस्ट फिंगर के बीच में फाउंडेशन लगाकर शेड चेक कर सकते हैं, जो शेड आपकी त्वचा से मेल खाता उसी का चुनाव करना चाहिए।
  • कोई भी नया-कॉस्मेटिक प्रयोग करने से पहले अपने कॉस्मेटोलॉजिस्ट की सलाह लेना अच्छा रहता है।