- त्वचा को साफ करें और टिंटेड मॉइश्चराइजर लगाएं। फिर कंसीलर लगाकर चेहरे के दाग-धब्बे छुपाएं।
- गर्दन व गले पर स्किन टोन से एक शेड्स गहरा फाउंडेशन या बीबी क्रीम लगाएं और फिर कॉम्पेक्ट लगाएं।
- आंखों का मेकअप करने से पहले आर्टिफिशयल आइलैशेज लगाएं। फिर आंखों के ऊपर रेड आई शैडो लगाकर ब्लेंड करें।
- इसके बाद ग्रीन आईशैडो अप्लाई करें। फिर हल्का गोल्डन आईशैडो लगाकर रेड और ग्रीन आईशैडो के साथ मर्ज कर दें।
- वॉटरमेलन के बीज बनाने के लिए ब्रश में ब्लैक आईशैडो लगाकर आंखों के कार्नर पर बिंदी-बिंदी रखें। फिर मस्कारा लगाकर पतला ब्लैक आईलाइनर लगाएं।
- पिंक कलर का ब्लशऑन गालों पर लगाकर, आइब्रोज पर ब्लैक आईब्रो पेंसिल लगाएं।
- होंठों पर लाइट रेड वॉटर कलर लिपस्टिक लगाएं। ऊपर से न्यूड पिंक लिप ग्लॉस लगाएं।
फैशन
अगर आप कैजुअल लुक पाना चाहती हैं तो मेलन कलर से बेहतर कुछ नहीं है। पेस्टल मिंट ग्रीन टॉप के साथ मेलन कलर की ट्राउजर, क्रॉप्ड जैकेट, ब्राउन व लाइट मेलन कलर का बूट व सैंडिल, मिंट कलर का बैग रेड या फिर व्हाइट ज्वैलरी वार्डरोब में रखें।
ध्यान रखें
रेड में कई शेड्स मौजूद हैं मतलब डार्क रेड, लाइट रेड। इसलिए अपनी स्किन टोन को ध्यान में रखकर ही मेकअप करें, क्योंकि हर स्किन पर रेड कलर अच्छा नहीं लगता है।
ये भी पढ़ें
जानें बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण के मेकअप टिप्स
सेलिब्रिटी की तरह दिखने के लिए अपनाएं 5 टिप्स
आप हमें फेसबुक, ट्विटर, गूगल प्लस और यू ट्यूब चैनल पर भी फॉलो कर सकते हैं।
