- त्वचा को क्लींजिंग मिल्क से साफ करके कंसीलर लगाएं और फिर स्किन टोन से एक गहरे शेड का फाउंडेशन या बीबी क्रीम लगाकर कॉम्पेक्ट लगाएं।
- आंखों पर आर्टिफिशयल आइलैशेज लगाएं। फिर आंख के ऊपरी हिस्से पर यलो कलर का आईशैडो लगाएं।
- आंख के ऊपर और नीचे मस्कारा लगाकर पतला ब्लैक आईलाइनर लगाएं।
- इसके बाद ब्लैक आइब्रो पेंसिल से आईब्रो को शेप दें।
- पिंक कलर के ब्लशर से गालों को हाइलाइट करें। होंठों पर अपनी पसंद के अनुरूप यलो या फिर पिंक लिपस्टिक लगाएं।
फैशन
यलो कलर में आप किसी भी ड्रेस को अपनी वार्डरोब का हिस्सा बना सकती हैं। यलो टॉप के साथ लाइट पर्पल, रेड या फिर ब्लू जींस व ट्रॉउजर पहनें एक्सेसरीज में आप यलो इयररिंग्स, ब्रेसलेट, रिंग, पर्स व सैंडिल पहन सकती हैं।
ध्यान रखें
यलो कलर में अनेक शेड होते हैं जैसे- लेमन और ब्राइट यलो। यह मेकअप समय को ध्यान में रखते हुए करें। यलो कलर की लिपस्टिक की जगह आप ऑरेंज या अपने पसंदीदा कलर का चुनाव कर सकती हैं, क्योंकि यलो लिपस्टिक रैंप या फोटो शूट के दौरान मॉडल्स पर अच्छी लगती है।
