- त्वचा को साफ करके कंसीलर लगाएं और फिर स्किन टोन से एक गहरे शेड का फाउंडेशन या बीबी क्रीम लगाकर काम्पेक्ट लगाएं।
- आंखों पर आर्टिफिशयल आइलैशेज लगाएं। फिर आंख के ऊपरी हिस्से पर पर्पल कलर का आईशैडो लगाएं। फिर ब्लैक कलर का आईशैडो लगाकर ब्लेंड करें। फिर सिल्वर शिमर आइशैडो का हल्का टच दें।
- फिर पलकों पर मस्कारा लगाकर पतला ब्लैक आईलाइनर लगाएं।
- लाइट प्लम शेड्स वाले ब्लशर से गालों को हाइलाइट करें और ब्लैक आइब्रो पेंसिल से आईब्रो को शेप दें।
- होंठों पर प्लम रोज लिपस्टिक लगाकर प्लम लिप ग्लॉस लगाएं।
फैशन
अगर आप अपने वॉर्डरोब में एक्सक्लूसिव कलैक्शन शामिल करना चाहती हैं तो वार्डरोब में पर्पल कलर की शर्ट, जींस और ट्राउजर, ब्लैक हील सैंडिल, ब्लैक बैल्ट, ब्लैक या पर्पल डैंगलर्स भी रखें।
ध्यान रखें
इस मेकअप को आप दिन और रात दोनों समय की पार्टी में कर सकती हैं। मेकअप करते समय शेड्स का इस्तेमाल सधे हुए हाथों से करें ताकि मेकअप के दौरान कोई शेड्स ज्यादा डार्क ना हो और ना ज्यादा लाइट।
