हर व्यक्ति नए सनग्लासेज खरीदते समय अलग-अलग चीजों को ध्यान में रखता है। कुछ लोगों के लिए आंखों की सुरक्षा सबसे महत्वपूर्ण होती है तो कुछ लोगों के लिए स्टाइल सबसे आवश्यक। कई लोग तो अचानक ही सनग्लासेस खरीदने का फैसला ले लेते हैं और अपने घर के किसी पास वाले स्टोर पर जाकर शीशे के सामने मौजूद डिजाइन्स में से अपने लिए पसन्द कर लेते हैं, जोकि सही नहीं है। अगर आप सनग्लासेस का चुनाव करते समय अपने स्टाइल और रंग पर थोड़ा सा ध्यान देंगे तो आपके अपने लुक को और भी बेहतर बना सकते हैं। चेहरे के आकार के अनुसार चुनें सनग्लासेस हमेशा चेहरे के आकार के अनुसार सनग्लासेस पहनें क्योंकि यह आपके नैननक्शों को और भी निखार देता है। जैसे

– अगर आपका चेहरा गोल हो तो आपके चेहरे के लिए रेक्टेंगल आकार के ग्लासेज सबसे अच्छे रहते हैं। गोल चेहरे की लंबाई और मोटापा एक समान होता है और रेक्टेंगल फ्रेम से चेहरा थोड़ा लंबा लगेगा। इस आकार से आपका चेहरा पतला नजर आता है और लोगों का ध्यान आपके चेहरे के आकार से भी हट जाता है।

 – अगर आपका चेहरा रेक्टेंगल आकार का है तो आपके लिए सबसे अच्छे रिमलेस एविएटर रहेंगे। यह आपके लंबे चेहरे को छोटा दिखाता है। इस आकार के चेहरे पर गोल ग्लासेज भी अच्छे लगते हैं, रेक्टएंगुलर ग्लासेज अच्छे नहीं लगते क्योंकि इससे चेहरा और भी लंबा लगता है।

– अगर आपका चेहरा चौकोर, चौड़ा माथा और बड़े चीकबोन हैं तो ऐसे चेहरे को ऐसे ग्लासेज की आवश्यकता होती है, जो स्ट्रांग नैन-नक्शों को दबा सके। ऐसे आकार पर गोल या ओवल फ्रेम अच्छे लगेंगे।
 
– हार्ट शेप उसे कहते हैं जब आपका माथा चौड़ा हो और मुंह छोटा। क्योंकि इस प्रकार का चेहरा नीचे से छोटा होता है तो ग्लासेज भी नीचे से छोटे होने चाहिये। कैट आई वाले ग्लासेज हार्ट शेप के लिए सबसे सही होते हैं।
 
– अगर आपका चेहरा ओवल है तो आप सबसे किस्मत वाले हैं क्योंकि आप अपनी पसंद का कोई भी सनग्लास पहन सकते हैं। चाहे रेक्टएंगुलर फ्रेम हो या कैट आई, इस आकार के लोग कोई भी अपनी पसन्द का फ्रेम चुन सकते हैं।
 

 

 

 

 
 
 
 
 
 
  
 
 
 
 
 
 
 
 
 
इस सीजन का सबसे ट्रेंडी रंग
इस सीजन में ब्लू मिरर लेंस बहुत ट्रेंड में हैं, जो आपको बहुत पसंद भी आएंगे। मिरर सनग्लासेस आपके स्टाइल को एक अच्छा नया लुक देंगे। मिरर सनग्लासेस खासकर उन लोगों को पहनने चाहिए, जो लोग धूप और रोशनी की तेज किरणों में जैसे बर्फीली जगहों पर काम करते हों।
इस समय बरगंडी ह्यूड फ्रेम्स और ग्लासेज भी बहुत ट्रेंड में हैं। अगर आपको यह रंग बहुत पसन्द है और आप अपनी बरगंडी रंग की ड्रेस के साथ ग्लासेज को मैच करना चाहती हैं तो आपको बाजार में इस रंग के बहुत से ग्लासेज मिल जाएंगे। इस प्रकार के ग्लासेज खासकर उन महिलाओं के लिए हैं, जिन्हें फैशन का बहुत शौक हो।
 
चेहरे के अनुसार सही रंग चुनें
हर व्यक्ति को अपनी त्वचा की रंगत के अनुसार ही सनग्लासेस खरीदने चाहिये। सभी स्टाइल विशेषज्ञ कहते हैं कि सनग्लासेस का रंग चुनते समय कंट्रास्ट को दिमाग में जरूर रखना चाहिये।
अगर आपकी त्वचा हल्के रंग की है तो आपको सामान्य या गहरे जैसे- ब्राउन कलर के ग्लासेस पहनने चाहिए और अगर आपकी त्वचा का कलर डस्की है तो आपको चमकदार कलर के गहरे शेड्स जैसे- ब्ल्यू, यलो या ऑरेज रंग के ग्लासेज चुनने चाहिए।
 
ये भी पढ़ें-
 
 
 
 
आप हमें फेसबुकट्विटरगूगल प्लस और यू ट्यूब चैनल पर भी फॉलो कर सकते हैं।