घर पर स्किन टोनर कैसे बनाये
आप सोच रहे होंगे कि घर में आखिर कैसे इस ब्यूटी टोनर को बनाया जा सकता है तो हम आपको टोनर बनाने के ऐसे 2 तरीके बताएँगे जो आपकी स्किन को शाइनी और ग्लोइंग बनाएंगे।
Hydrating Toner: ग्लोइंग स्किन हर लड़की की ख्वाइश होती है, लेकिन ऐसी स्किन पाने के लिए आपको इसका ख़ास ख्याल रखना पड़ता है। आम ज़िन्दगी में अपने आपको खुबसूरत दिखाने के लिए यूँ तो लड़कियां कई तरह के प्रोडक्ट्स फेस स्किन पर यूज़ करती है। इन सभी ब्यूटी प्रोडक्ट्स में भारी मात्रा में केमिकल का प्रयोग किया जाता है जो कई बार आपके चेहरे को खराब कर सकतें है और नुकसान पहुंचा सकते हैं। लेकिन इन महंगे केमिकल भरे ब्यूटी प्रोडक्ट के हार्म से बचने के लिए घर में बने टोनर का इस्तेमाल कर सकते हैं। लेकिन आप सोच रहे होंगे कि घर में आखिर कैसे इस ब्यूटी टोनर को बनाया जा सकता है, तो हम आपको टोनर बनाने के ऐसे 2 तरीके बताएँगे, जो आपकी स्किन को शाइनी और ग्लोइंग बनाएंगे। घर पर बने इन टोनर से स्किन ग्लोइंग के साथ-साथ सॉफ्ट भी रहेगी।
घर पर हाइड्रेटिंग टोनर बनाने के तरीके
गुलाब जल से बना हाइड्रेटिंग टोनर

घर पर हाइड्रेटिंग टोनर बनाने के लिए आपको गुलाब जल और बर्फ की जरूरत है। अगर आपकी नार्मल स्किन है तो बस आपको एक बाउल में 6 चम्मच गुलाब जल और 6 चम्मच सिरका लेकर अच्छी तरह से मिक्स कर लेना है और इसे कॉटन की मदद से अपने फेस पर लगाना है। वहीं अगर आपकी ऑयली स्किन है, तो बर्फ को एक कपड़े में लपेटकर फेस पर मसाज कर लेना है।
चावल से बना हाइड्रेटिंग टोनर

दो से तीन टेबल स्पून चावल को पानी में रातभर भिगोने के लिए रख दें। आप चाहें तो गर्म पानी में भी चावल को भिगो सकती हैं। इसके बाद इस पानी को अलग कर लें और इसमें दो से तीन टेबल स्पून नींबू का रस डालें और अच्छे से मिलाएं। मिक्चर को अच्छी तरह से मिक्स कर लें। अब इस मिक्चर को फ्रिज में ठंडा होने के लिए रख दें। तैयार है आपका केमिकल रहित टोनर। इस टोनर का इस्तेमाल आप चेहरा धोने के लिए करें। इसके लिए इस टोनर को दो से पांच मिनट के लिए चेहरे पर लगाकर रखें और फिर ठंडे पानी से धो लें। इसके बाद अपने चेहरे पर मॉइस्चराइज लगा लें।
ऊपर बताए गए टोनर को बनाकर दिन में 2 बार अपने चेहरे पर लगाए, लेकिन इस टोनर को हमेशा चेहरों को धोने के बाद ही लगाए। फेस क्लीन होने पर टोनर अप्लाई करने से उसके अच्छे इफेक्ट्स सामने आते है। इसके साथ ही अगर आपकी ऑयली स्किन है, तो आप घर में बनाये गये इस टोनर का इस्तेमाल जरुर करें। इस टोनर से चेहरे का अतिरिक्त तेल सोख लिया जाएगा और आपकी स्किन हमेशा हाइड्रेटिंग रहेगी। इसके इस्तेमाल से आपको स्किन की कई सारी समस्याओं से छुटकारा मिलेगा।
