इन 6 तरीकों से सीखें 10 मिनट में मेकअप करना: Quick Makeup Tips
Quick Makeup Tips

Quick Makeup Tips: अगर आप मेकअप के मामले में अनाड़ी हैं और हर बार आपसे कुछ-न-कुछ गलती हो जाती है तो इन 6 तरीकों को अपनाकर खुद का कीजिए एक बेहतरीन मेकअप।

Also read: गृहलक्ष्मी टॉप 10: Makeup Remover

फाउंडेशन लगाने से पहले अपने चेहरे को अच्छी तरह से धो लें। उसके बाद अपने चेहरे को अच्छी तरह से मॉइश्चराइज करें। अगर आपकी स्किन ऑयली है, तो आप ऑयल फ्री मॉइश्चराइजर का इस्तेमाल करें। मॉइश्चराइजिंग हर स्किन के लिए बहुत जरूरी होता है। इसीलिए इस स्टेप को बिल्कुल भी स्किप ना करें। यह आपके मेकअप के लिए बेस तैयार करने में हेल्प करता है।

प्राइमर के बाद स्किन करेक्टर की बारी आती है। अगर आपकी स्किन पर दाग-दब्बे हैं या स्किन का कलर कहीं गहरा तो कहीं हल्का है तब इसे लगाना जरूरी होता है। अगर स्किन पर दाग है तो आपको ग्रीन कलर कैरेक्टर लगाना चाहिए और अगर स्किन पर डार्कनेस है तो पिंक कलर करेक्टर लगाएं। इससे प्रभावित स्किन पर लगाएं और थपथपाते हुए स्किन में मिलाएं।

करेक्टर लगाने के बाद बारी आती है फाउंडेशन की। लिक्विड फाउंडेशन को पहले अपने हाथ में लें और इसके बाद इसे डॉट-डॉट करके पूरे चेहरे पर लगाएं। अब एक ब्रश से फाउंडेशन को अच्छी तरह पूरी स्क्रीन पर चलाएं। अब एक ब्यूटी ब्लेंडर को हल्का गीला करें और पानी को निचोड़ लें। अब उसे स्किन पर थपथपाएं। याद रखें इसे रगड़ कर या फैलाने का काम ना करें। इससे फाउंडेशन हट जाता है। इसे केवल थपथपाते हुए पूरे चेहरे पर ब्लेंड करें इससे फाउंडेशन अच्छी तरह स्किन में मिक्स हो जाता है।

अगर आप लिक्विड फाउंडेशन इस्तेमाल कर रहे हैं तो आपको इसे स्किन पर फैलाने के लिए ब्रश की मदद लेनी चाहिए, लेकिन ब्लेंड करने के लिए हमेशा ब्यूटी ब्लेंडर का यूज करें। ब्रश से इसे ब्लेंड करने से स्किन पर निशान रह जाते हैं।

अंजली मृणाल एक अनुभवी हिंदी कंटेंट राइटर हैं, जिनके पास ब्लॉग, आर्टिकल्स और समाचार लेखन में 7 वर्षों का गहरा अनुभव है। उन्होंने एमिटी यूनिवर्सिटी, राजस्थान से जर्नलिज्म और मास कम्युनिकेशन की पढ़ाई की है। बीते 7 वर्षों में उन्होंने कई...