दुलहन इमरजेंसी के लिए अपने बैग में रखें ये ब्यूटी प्रोडक्ट: Beauty Products
Beauty Products

Beauty Products: जब एक दुलहन स्टेज पर होती है तो उसको किसी भी चीज़ की जरूरत पड़ सकती है। अगर आपकी जल्द ही शादी होने वाली है तो दुलहनों को पड़ने वाली इमरजेंसी के लिए तैयार रहना चाहिए। क्योंकि हर किसी की निगाह दुलहन पर टिकी रहती है। ऐसे में आपको स्कीन को हमेशा ग्लोइंग और परफेक्ट बनाने के लिए कुछ ऐसे ब्यूटी प्रोडक्ट की आवश्यकता हो सकती जो हमेशा आपके बैग में होने चाहिए। जिससे जरूरत पड़ने पर उन्हे इस्तेमाल में ला सके। तो आईए जानिए किस तरह के ब्यूटी प्रोडक्ट आप अपने बैग में इमरजेंसी पड़ने पर इस्तेमाल में ला सकती है।

Also read: ब्यूटी प्रोडक्ट्स ना करें शेयर: Beauty Products Tips

फाउंडेशन और कंसीलर: यदि आप चाहती है कि पूरा दिन आपका चेहरे का रंग खिला खिला नजर आए तो आप फाउंडेशन और कंसीलर को जरूर रखें। जिससे कहीं भी आपको मौका मिले तो आप टच अप कर लें।

ब्लोटिंग पेपर: ब्लोटिंग पेपर के जरिए आप चेहरे पर आए एक्स्ट्रा ऑयल को हटा सकती है। ब्लोटिंग पेपर एक और फायदा होता है इससे आपका मेकअप खराब भी नहीं होता है। और एक्स्ट्रा ऑयल भी निकल जाता है।

फेस पाउडर: फेस पाउडर आपके मेकअप को फिक्स करके मेकअप में शाइन लाता है। इसे ब्राइडल को अपने साथ जरूर रखना चाहिए। क्योंकि इससे आप कभी भी टच अप करके अपने फेस को ब्यूटीफुल बना सकती है।

लिप प्रोडक्ट: आपको अपने लिप्स को टच अप करने की आवश्यकता पड़़ सकती है। क्योंकि कई बार कुछ खाते हुए या फिर ट्रैवलिंग करते समय लिपस्टिक हट जाती है। तो  ऐसे में आप बैग में लिप लाइनर और लिप ग्लॉस या लिप कलर रखें जिससे आप होठो को टच अप कर सकें।

Bobby pins and rubber bands
Bobby pins and rubber bands

बॉबी पिन्स और रबड़ बैंड: जरूरी है कि आप अपनी मेकअप किट में हेयर के लिए बोबी पिन्स और हेयर बैन्ड रखें। क्योंकि इससे आप अपने बालों को सेट कर पाएंगी। पिन्स और रबड़बैन्ड से उन्हे कैसा भी आप स्टाइल दे सकेंगी।

हेयर स्प्रे: ट्रैवल करते समय हेयर स्प्रे रखना सही  रहता है। क्योंकि इससे आपके बाल बहुत ज्यादा उड़ते नहीं है वे एक ही जगह सेट रहते है।

कोम्ब और ब्रश: ये तो सबसे ज्यादा जरूरी चीज है जो आपके पर्स होना बेहद जरूरी है क्योंकि यदि आपको बाल खराब हो जाते है तो आप अपने बालों को सही से दोबारा बना सके।

ब्लिस्टर पैड: यदि आपने नए फुटवियर्स पहने है और आपके पैर पीछे की तरफ से छिल जाते है। तो ऐसे में आप बैग में ब्लिस्टर पैड रखें जिससे इन्हे फुटवियर्स से रगड़ खाई जगह पर लगा सके।

मॉइश्चराइजर: आपके चेहरे पर ड्राइनेस नहीं होनी चाहिए। इसके लिए आप अपने पास मॉइश्चराइजर को रखें। ये मॉइश्चराइजर छोटे पाउच या छोटी बोतल में भी मिलते है। इन्हे आप कहीं भी इस्तेमाल कर सकती है जिससे आपकी त्वचा ड्राई नहीं रहे।

फैशन टेप: आपके बैग में हमेशा फैशन टेप होनी चाहिए। जिससे यदि आपको नेकलाइन या फिर कहीं भी ड्रेस में जरूरत पड़े तो आप  उसे लगा लें।

परफयूम: कई घूमते हुए पसीने की बदबू से आपको अच्छा सा महसूस नहीं होता है। ऐसे में आप परफ्यूम को बैग में रख सकती है। जिससे जब जरूरत लगे तो आप इसका इस्तेमाल कर लें। डियो ज्यादा बेहतर विकल्प है बैग में रखने के लिए।