क्या आप जानते हैं कर्ली बालों पर स्ट्रेटनर यूज करने का सही तरीका? स्टेप बाय स्टेप ऐसे करें घुंघराले बालों को स्ट्रेस: Steps To Straighten Curly Hair
how to use straightener on curly hair step by step in hindi

Overview: कर्ली बालों पर स्ट्रेटनर यूज करने का सही तरीका क्या है?

How to use hair straightener for curly hair: कर्ली बाल देखने में बहुत ही एटैक्टिव लगते हैं। घुंघराले बाल देखने में जितने खूबसूरत लगते हैं, उन्हें मैंनेज करना और उनकी देखभाल करना उतना ही मुश्किल होता है। इन बालों को बहुत ही ज्यादा देखभाल की जरूरत होती है। बहुत सी लड़कियों के घुंघराले बाल होते हैं, लेकिन उन्हें स्ट्रेट बाल पसंद होते हैं।

Steps To Straighten Curly Hair: कर्ली बाल देखने में बहुत ही एटैक्टिव लगते हैं। घुंघराले बाल देखने में जितने खूबसूरत लगते हैं, उन्हें मैंनेज करना और उनकी देखभाल करना उतना ही मुश्किल होता है। इन बालों को बहुत ही ज्यादा देखभाल की जरूरत होती है। बहुत सी लड़कियों के घुंघराले बाल होते हैं, लेकिन उन्हें स्ट्रेट बाल पसंद होते हैं।

इसके लिए लड़कियां हेयर स्ट्रेटनर का इस्तेमाल करती हैं। ऐसे में बालों को स्ट्रेस करते हुए लड़कियां अक्सर कुछ ऐसी गलतियां कर देती हैं, जिनसे उनके बाल सीधे तो हो जाते हैं, लेकिन इससे बालों को बहुत ज्यादा नुकसान होता है। बार-बार गलत तरीके से बालों को स्ट्रेट करने से बाल डैमेज होने लगते हैं। ऐसे में आइए जानें घुंघराले बालों पर हेयर स्ट्रेटनर यूज करना का सही तरीका क्या है?

Also read: बालों को शाइन होगी डबल, आजमा लें ये 6 स्टेप्स Guide रुटीन, हर कोई पूछेगा बालों की शाइन का सीक्रेट: Get Shiny Hair

स्टेप 1. बालों को धोना है जरूरी

Steps To Straighten Curly Hair
It is important to wash hair

बालों में हेयर स्ट्रेटनर यूज करने से पहले उन्हें अच्छे से साफ करना बहुत ही जरूरी है। हमेशा इसका इस्तेमाल करने से पहले एक अच्छे हर्बल शैंपू से बालों को साफ करें। इसके बाद कंडीशनर लगाना बिल्कुल ना भूलें। स्ट्रेटनिंग से पहले बालों का साफ होना बहुत ही जरूरी है।

स्टेप 2. सूखे होने चाहिए बाल

अपने घुंघराले बालों को आप सीधा करना चाहती हैं, तो आपको धुले हुए बालों को अच्छे से सुखाना होगा। हेयर स्ट्रेटनर का इस्तेमाल कभी भी गीले बालों पर नहीं करना चाहिए। इससे फ्रिजीनेस, बालों में रुखापन और हेयर फॉल की दिक्कत हो सकती है।

स्टेप 3. प्रोटेक्टिंग सीरम लगाएं

Apply Protecting Serum
Apply Protecting Serum

घुंघराले बालों को सीधा करने के लिए अपने सूखे हुए बालों पर प्रोटेक्टिंग सीरम जरूर लगाएं। सीरम आपके बालों पर एक प्रोटेक्शन लेयर बनाता है, जो हीट से आपके बालों को होने वाले डैमेज के रिस्क को कम करता है।

स्टेप 4. टेंपरेचर सेटिंग्स का रखें ध्यान

बालों को स्ट्रेट करते हुए तापमान का ध्यान रखना बहुत ही जरूरी होता है। बहुत ज्यादा गर्म स्ट्रेटनर आपके बालों को डैमेज कर सकता है। इससे बालों की नमी भी खत्म हो सकती है। ऐसे में इसे मीडियम टेंपरेचर पर रखकर ही बालों को स्ट्रेट कर सकते हैं।

स्टेप 5. बालों को कंघी करें

Comb the hair
beneficial for hair

बहुत से लोग बालों को वॉश करने के बाद सीधे उन पर स्ट्रेटनर का इस्तेमाल करने लगती हैं। ऐसा बिल्कुल ना करें। बालों को सुखाने के बाद उन पर कंघी करें।बालों को अच्छे से सुलझाने के बाद ही उन पर स्ट्रेटनर यूज करें।

स्टेप 6. पार्टेशन में करें स्ट्रेट

घुंघराले बालों को स्ट्रेस करते हुए उन्हें हमेशा पार्टेशन में बांटें। इससे बाल अच्छे से स्ट्रेट होंगे। ध्यान रहे बहुत पतली लेयर्स ही लें क्योंकि घुंघराले बालों को स्ट्रेट करने में वक्त ज्यादा लगता है।

स्टेप 7. हेयर सेटिंग स्प्रे लगाएं

Apply hair setting spray
Apply hair setting spray

जब आपके पूरे बाल अच्छे से स्ट्रेट हो जाएं, इसके बाद उन्हें किसी भी अच्छे हेयर सेटिंग स्प्रे या फिर सीरम से सेट कर लें। इससे आप बालों को जैसा भी रखना चाहेंगे, वो उसी तरह टिके रहेंगे।

मेरा नाम निक्की कुमारी है। मैं पिछले 2 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम कर रही हूं। मैंने अब तक कई बड़े मीडिया हाउस के साथ फ्रीलांसर के तौर पर काम किया है। मैंने दिल्ली यूनिवर्सिटी से अपनी पत्रकारिता की पढ़ाई पूरी की है। मुझे...