Overview: कर्ली बालों पर स्ट्रेटनर यूज करने का सही तरीका क्या है?
How to use hair straightener for curly hair: कर्ली बाल देखने में बहुत ही एटैक्टिव लगते हैं। घुंघराले बाल देखने में जितने खूबसूरत लगते हैं, उन्हें मैंनेज करना और उनकी देखभाल करना उतना ही मुश्किल होता है। इन बालों को बहुत ही ज्यादा देखभाल की जरूरत होती है। बहुत सी लड़कियों के घुंघराले बाल होते हैं, लेकिन उन्हें स्ट्रेट बाल पसंद होते हैं।
Steps To Straighten Curly Hair: कर्ली बाल देखने में बहुत ही एटैक्टिव लगते हैं। घुंघराले बाल देखने में जितने खूबसूरत लगते हैं, उन्हें मैंनेज करना और उनकी देखभाल करना उतना ही मुश्किल होता है। इन बालों को बहुत ही ज्यादा देखभाल की जरूरत होती है। बहुत सी लड़कियों के घुंघराले बाल होते हैं, लेकिन उन्हें स्ट्रेट बाल पसंद होते हैं।
इसके लिए लड़कियां हेयर स्ट्रेटनर का इस्तेमाल करती हैं। ऐसे में बालों को स्ट्रेस करते हुए लड़कियां अक्सर कुछ ऐसी गलतियां कर देती हैं, जिनसे उनके बाल सीधे तो हो जाते हैं, लेकिन इससे बालों को बहुत ज्यादा नुकसान होता है। बार-बार गलत तरीके से बालों को स्ट्रेट करने से बाल डैमेज होने लगते हैं। ऐसे में आइए जानें घुंघराले बालों पर हेयर स्ट्रेटनर यूज करना का सही तरीका क्या है?
स्टेप 1. बालों को धोना है जरूरी

बालों में हेयर स्ट्रेटनर यूज करने से पहले उन्हें अच्छे से साफ करना बहुत ही जरूरी है। हमेशा इसका इस्तेमाल करने से पहले एक अच्छे हर्बल शैंपू से बालों को साफ करें। इसके बाद कंडीशनर लगाना बिल्कुल ना भूलें। स्ट्रेटनिंग से पहले बालों का साफ होना बहुत ही जरूरी है।
स्टेप 2. सूखे होने चाहिए बाल
अपने घुंघराले बालों को आप सीधा करना चाहती हैं, तो आपको धुले हुए बालों को अच्छे से सुखाना होगा। हेयर स्ट्रेटनर का इस्तेमाल कभी भी गीले बालों पर नहीं करना चाहिए। इससे फ्रिजीनेस, बालों में रुखापन और हेयर फॉल की दिक्कत हो सकती है।
स्टेप 3. प्रोटेक्टिंग सीरम लगाएं

घुंघराले बालों को सीधा करने के लिए अपने सूखे हुए बालों पर प्रोटेक्टिंग सीरम जरूर लगाएं। सीरम आपके बालों पर एक प्रोटेक्शन लेयर बनाता है, जो हीट से आपके बालों को होने वाले डैमेज के रिस्क को कम करता है।
स्टेप 4. टेंपरेचर सेटिंग्स का रखें ध्यान
बालों को स्ट्रेट करते हुए तापमान का ध्यान रखना बहुत ही जरूरी होता है। बहुत ज्यादा गर्म स्ट्रेटनर आपके बालों को डैमेज कर सकता है। इससे बालों की नमी भी खत्म हो सकती है। ऐसे में इसे मीडियम टेंपरेचर पर रखकर ही बालों को स्ट्रेट कर सकते हैं।
स्टेप 5. बालों को कंघी करें

बहुत से लोग बालों को वॉश करने के बाद सीधे उन पर स्ट्रेटनर का इस्तेमाल करने लगती हैं। ऐसा बिल्कुल ना करें। बालों को सुखाने के बाद उन पर कंघी करें।बालों को अच्छे से सुलझाने के बाद ही उन पर स्ट्रेटनर यूज करें।
स्टेप 6. पार्टेशन में करें स्ट्रेट
घुंघराले बालों को स्ट्रेस करते हुए उन्हें हमेशा पार्टेशन में बांटें। इससे बाल अच्छे से स्ट्रेट होंगे। ध्यान रहे बहुत पतली लेयर्स ही लें क्योंकि घुंघराले बालों को स्ट्रेट करने में वक्त ज्यादा लगता है।
स्टेप 7. हेयर सेटिंग स्प्रे लगाएं

जब आपके पूरे बाल अच्छे से स्ट्रेट हो जाएं, इसके बाद उन्हें किसी भी अच्छे हेयर सेटिंग स्प्रे या फिर सीरम से सेट कर लें। इससे आप बालों को जैसा भी रखना चाहेंगे, वो उसी तरह टिके रहेंगे।
