फराह खान की मां मेनका ईरानी का निधन,इन बॉलीवुड सेलिब्रिटी ने दी सांत्वना: Farah Khan Mother Death
Farah Khan Mother Death

Farah Khan: फराह खान हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में सबसे फेमस नामों में से एक हैं। 90 के दशक की शुरुआत में उन्होंने कोरियोग्राफर के रूप में शुरुआत की थी लेकिन बाद में उन्होंने निर्देशन में कदम रखा। 59 वर्षीय फराह अपनी कॉमिक टाइमिंग और बेबाकी के लिए भी जानी जाती हैं। दुर्भाग्य से, अब उनकी ज़िंदगी पहले जैसी नहीं रही क्योंकि उन्होंने अपनी माँ को खो दिया है।

read also: फराह के इस शो में सेलिब्रिटीज़ के बीच होगा दिलचस्प मुकाबला Farah Khan’s Lip Sing Battle

कमाल आर खान ने अपने एक्स अकाउंट पर बताया कि फराह खान और साजिद खान ने अपनी मां मेनका ईरानी को खो दिया है। यह खबर तब आई है जब कुछ दिन पहले फिल्म निर्माता ने खुलासा किया था कि उनकी मां की हेल्थ की वजह से कई सर्जरी हुई थीं। फराह की मां 79 साल की थीं जब उन्होंने अंतिम सांस ली।

फराह खान ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी मां मेनका के जन्मदिन पर एक पोस्ट शेयर की थी। एक नोट में उन्होंने बताया कि उनकी मां अब तक की सबसे मजबूत और बहादुर इंसान थीं। फराह ने कहा कि कई सर्जरी करवाने के बाद भी उनकी मां का सेंस ऑफ ह्यूमर बढ़िया रहा है।

फराह हमेशा अपने परिवार के संघर्षों के बारे में खुलकर बात करती रही हैं। स्टंटमैन से मेकर बने कामरान खान और मेनका ईरानी की बेटी ने एक बार रेडियो नशा से इंटरव्यू में बताया था कि उन्हें और उनके भाई साजिद खान को ‘गरीब चचेरे भाई’ माना जाता था क्योंकि उनके पिता दूसरों की तरह सफल नहीं थे। जिन्हें नहीं पता, फराह अपनी मां के ज़रिए फरहान अख्तर और जोया अख्तर से जुड़ी हैं।

अपने बचपन को याद करते हुए फराह ने बताया कि जब वह पाँच साल की थीं, तब उनके पिता ने अपनी सारी संपत्ति खो दी थी, क्योंकि उनकी फ़िल्म फ्लॉप हो गई थी। अपनी सारी संपत्ति खो देने के बाद फराह के पिता शराब पीने लगे और जब वह सिर्फ़ 18 साल की थीं, तब उनकी मृत्यु हो गई।

79 साल की उम्र में फराह की मां का निधन हुआ, जिसमें शाहरुख से लेकर बिग बॉस के प्रतियोगी अंतिम यात्रा में शामिल हुए। शाहरुख के साथ सुहाना फराह के घर पहुंची। वहीं बिग बॉस 16 में साजिद के साथ रही सुम्बुल तौकीर भी श्रद्धांजलि देने पहुंची। इस मौके पर फराह से क्लोज बॉन्ड शेयर करने वालों में से संजय लीला भंसाली भी नजर आए।