टीवी पर फराह खान अब तक का ऐसा पहला मनोरंजक फॉर्मेट लेकर आ रही हैं जिसमें दो सेलिब्रिटीज़ अपने टैलेंट से एक दूसरे से मुकाबला करते नज़र आएंगे। शो का नाम है लिप सिंग बैटल। इस शो में सेलेब्स पहले तो किसी गाने पर लिप सिंक करते दिखेंगे और फिर किसी दूसरे सेलिब्रिटी के सॉन्ग पर परफॉर्म भी करेंगे। शो में कौन जीतेगा ये तय खुद ऑडियन्स करेगी, लेकिन इसमें कोई वोटिंग जैसी प्रक्रिया नहीं है। फराह खान कहती हैं, ‘इस शो मे हम चीयरोमीटर लेकर आए हैं जो ये देखेगा कि भीड़ किस सेलिब्रिटी के लिए ज्यादा चीयर करता है।’
ये पूछने पर कि शो में सेलिब्रिटीज़ को बुलाना फराह के लिए कितना आसान है, वो कहती हैं, देखिए, मुझे इंडस्ट्री में 25 साल हो गए हैं। सबसे मेरे अच्छे रेपो हैं, मैं सबके शो में जाती भी हूं, इसलिए अगर मैं किसी को बुलाती हूं तो मेरे शो में सेलेब्स आने के लिए तो तैयार हो जाते हैं, लेकिन इस शो में मेरे लिए दो लोगों की डेट मैच कराना सबसे ज्यादा मुश्किल काम था।’ यह शो एक सफल अंतरराष्ट्रीय शो लिप सिंक बैटल का इंडियन रुपांतरण है। शो के फॉरमैट और इस शो से बतौर प्रजेंन्टर जुड़े होने के बारे में बात करते हुए फराह ने कहा कि अमेरिका में एक्टर्स लिप सिंक नहीं करते हैं, इसलिए वहां किसी लोकप्रिय गाने पर किसी मूवी एक्टर को गाने के साथ लिप्स सिंक करना लोगों को नया लगता है, लेकिन हमारे देश में फिल्मों में शुरू से लिप सिंकिंक करने की प्रथा रही है, तो इस शो को लेकर मेरा सबसे बड़ा स्ट्रेस यही था कि कैसे इसके फॉर्मैट को इंडियन ऑडियन्स के लिए तैयार करूं कि लोगों को मजा आए। क्योंकि ये एक फ्रेंचाइज़ शो है इसलिए इसमें हम ज्यादा चेंज नहीं कर सकते थे, लेकिन इसमें हमने ज्यादा एंटरटेन्मेंट और क्रीएटिव एंगल डाला है।’
शो में फराह खान के साथ कॉमेडियन अली अस्गर स्टेज शेयर करते नज़र आएंगे और ये शो स्टार प्लस पर शनिवार-रविवार रात 10 बजे दिखाया जाएगा।
ये भी पढ़े-
