farah khan compares baba ramdev to salman khan
farah khan compares baba ramdev to salman khan

Overview:एक मज़ेदार मौके पर फराह खान ने बाबा रामदेव को सलमान खान से जोड़ दिया

फराह खान ने एक इवेंट में बाबा रामदेव की तुलना सलमान खान से कर दी, जिसे सुनकर योग गुरु खुद भी हंस पड़े। उनकी इस हल्की-फुल्की बातचीत ने न सिर्फ माहौल को खुशनुमा बना दिया बल्कि सोशल मीडिया पर भी यह चर्चा का विषय बन गई।

Farah Khan Compares Ramdev To Salman Khan :बॉलीवुड की मशहूर कोरियोग्राफर और डायरेक्टर फराह खान हमेशा अपनी बेबाकी और ह्यूमर के लिए जानी जाती हैं। हाल ही में उन्होंने एक इवेंट के दौरान योग गुरु बाबा रामदेव की तुलना सुपरस्टार सलमान खान से कर दी। यह मज़ेदार बयान सुनकर वहां मौजूद लोग तो हंसी से लोटपोट हो ही गए, खुद बाबा रामदेव भी मुस्कुरा उठे।

फराह खान का मज़ाकिया अंदाज़

फराह खान अक्सर अपनी हाजिरजवाबी से माहौल को हल्का बना देती हैं। इस बार भी उन्होंने बाबा रामदेव के व्यक्तित्व को सलमान खान के अंदाज़ से जोड़कर हंसी-ठिठोली का माहौल बना दिया।

बाबा रामदेव की सहज प्रतिक्रिया

जब फराह खान ने यह तुलना की, तो बाबा रामदेव ने बिना बुरा माने ज़ोरदार हंसी के साथ इसका स्वागत किया। उनकी यह प्रतिक्रिया दिखाती है कि वह भी मज़ाक को बड़े सहज भाव से लेते हैं।

दर्शकों का रिएक्शन

इवेंट में मौजूद दर्शक फराह खान की इस तुलना को सुनकर तालियां बजाने लगे। सोशल मीडिया पर भी इस मज़ेदार बातचीत का वीडियो खूब वायरल हो रहा है।

सलमान खान से क्यों की तुलना?

फराह खान का कहना था कि जिस तरह सलमान खान अपनी एनर्जी और करिश्मा से लोगों का दिल जीत लेते हैं, उसी तरह बाबा रामदेव भी अपने अंदाज़ से हर किसी को आकर्षित कर लेते हैं।

सोशल मीडिया पर चर्चा

फराह खान की यह टिप्पणी सोशल मीडिया यूज़र्स के बीच चर्चा का विषय बन गई। कुछ ने इसे बेहद मज़ेदार कहा, तो कुछ ने फराह की ह्यूमर सेन्स की तारीफ की।

मेरा नाम श्वेता गोयल है। मैंने वाणिज्य (Commerce) में स्नातक किया है और पिछले तीन वर्षों से गृहलक्ष्मी डिजिटल प्लेटफॉर्म से बतौर कंटेंट राइटर जुड़ी हूं। यहां मैं महिलाओं से जुड़े विषयों जैसे गृहस्थ जीवन, फैमिली वेलनेस, किचन से लेकर करियर...