होली के रंगों से बालों को है बचाना, तो फॉलो करें ये आसान ट्रिक्स!
अब ज्यादातर लोग गुलाल से होली खेलते हैं, लेकिन कई राज्यों में आज भी पक्के रंग से होली खेलने का रिवाज है। ये पक्के रंग कितने भी ऑर्गेनिक हो, लेकिन ये बालों ओर चेहरे पर बुरा प्रभाव छोड़ ही जाते हैं। इसी के चलते बालों को सुरक्षित रखने के लिए कुछ आसान लेकिन असरदार उपाय अपनाने जरूरी हैं।
Hair Tips on Holi: होली रंगों और खुशियों का त्योहार है। इस साल होली का त्योहार 14 मार्च को मनाया जाएगा। ऐसे में हर कोई अपनी तैयारियों में जुटा है। होली सिर्फ रंगों और मस्ती का नहीं बल्कि हमारी त्वचा और बालों की परीक्षा का भी समय होता है। वैसे तो अब ज्यादातर लोग गुलाल से होली खेलते हैं, लेकिन कई राज्यों में आज भी पक्के रंग से होली खेलने का रिवाज है। ये पक्के रंग कितने भी ऑर्गेनिक हो, लेकिन ये बालों ओर चेहरे पर बुरा प्रभाव छोड़ ही जाते हैं। इसी के चलते बालों को सुरक्षित रखने के लिए कुछ आसान लेकिन असरदार उपाय अपनाने जरूरी हैं। इसके लिए यहां हम आपको रंग खेलने के पहले और रंग खेलने के बाद, दोनों समय के लिए हेयर केयर करना बताने जा रहे हैं, ताकि आपको किसी तरह कि कोई परेशानी न होने पाए।
बालों को बांधना है जरूरी
खुले बालों में रंग जल्दी चिपकते हैं और धोने में भी ज्यादा परेशानी होती है। होली के दिन बालों को खुला रखने की बजाय उन्हें बांधकर रखें। आप स्टाइलिश जूड़ा या ब्रेड बना सकते हैं ताकि रंग बालों की जड़ों तक न पहुंचे और उन्हें नुकसान से बचाया जा सके।
हाइड्रेशन से बालों की नमी बनाए रखें
बालों को स्वस्थ रखने के लिए हाइड्रेशन बहुत जरूरी होता है। होली से पहले और बाद में ज्यादा पानी पिएं और अपने शरीर को हाइड्रेटेड रखें। आप नारियल पानी, छाछ और फ्रूट जूस भी ले सकते हैं ताकि बालों को अंदर से पोषण मिले। इसके अलावा, घरेलू हेयर मास्क जैसे दही, शहद और ऐलोवेरा का उपयोग करें, जिससे बालों में नमी बनी रहे और वे होली के बाद भी स्वस्थ रहें।
बालों को मसाज करें

होली खेलने से पहले बालों को ऑयल मसाज देना बेहद जरूरी है। दादी मां कहती थीं कि तेल बालों के लिए एक सुरक्षा कवच की तरह काम करता है। यदि आप रोज रात को सोने से पहले सरसों या आर्गन ऑयल से हल्की मसाज करें, तो बालों की नमी बनी रहती है और रंग आसानी से नहीं चिपकते। होली से कुछ दिन पहले से ही ऑयलिंग करने से बाल मजबूत बने रहते हैं और उनकी प्राकृतिक चमक भी बनी रहती है।
बालों को ढककर रखें
होली के दिन अपने बालों को स्टाइलिश तरीके से कवर करें। आप कॉटन या सिल्क के स्कार्फ का उपयोग कर सकते हैं, जिससे आपके बाल स्टाइलिश भी दिखेंगे और रंगों से भी सुरक्षित रहेंगे। यदि स्कार्फ नहीं पहनना चाहते, तो दुपट्टे का भी उपयोग कर सकते हैं।
बालों में शैंपू से पहले करें डीप कंडीशनिंग

बालों में अक्सर लोग शैंपू करने के बाद कंडीशनर लगाते हैं, लेकिन होली के रंगों को निकालने के लिए पहले कंडीशनिंग करें और फिर शैंपू करें। इससे बालों में नमी बनी रहेगी और रंग आसानी से निकल जाएंगे।
ड्रायर से दूर रहें
होली खेलने के बाद कभी भी हेयर ड्रायर से बाल न सिखाएं। हेयर ड्रायर से बालों को सुखाने से वे और ज्यादा रूखे हो सकते हैं। इन्हें प्राकृतिक रूप से सूखने दें, ताकि इनकी प्राकृतिक नमी बरकरार रहे।
