Holi
Holi Tips for Hair

Holi Tips: होली की मस्‍ती में हर कोई चूर होना चाहता है लेकिन सबसे बड़ी समस्‍या होती है होली के रंगों की, जो बालों के लिए बहुत हानिकारक होते हैं, क्योंकि बाजार में मिलने वाले होली के रंगों में घातक कैमिकल्‍स के साथ कांच के पावडर और एसिड मिलाए जाते हैं, जिनसे हमारे बाल रूखे और बेजान हो जाते हैं, इससे शरीर को काफी नुकसान हो सकता है। बालों का किस तरह से ख्‍याल रखें आइए जानें – 

Holi
Hair Hacks

हेयर मसाज :-

 होली खेलने से पहले बालों में अच्‍छी तरह से मसाज करें, जिससे बालों की जड़ें और मजबूत हो जाएं।

गरम तेल :- 

बालों में अच्‍छी मात्रा में तेल लगाएं। तेल गरम कर के सिर की मालिश करें। ऐसा करने से बालों में रंग नहीं चढ़ेगा।

प्राकृतिक तेल का इस्‍तेमाल :- 

बालों में बाजार का तेल न लगाकर प्राकृतिक तेल जैसे- जैतून का तेल या फिर नारियल का तेल लगाएं।

दो मुंहे बालों से छुटकारा पाएं :- 

होली खेलने के दो दिन पहले अपने बालों से दो मुंहे बाल छंटवा लें।

बालो में शैंपू ना करें :- 

होली खेलने के दो दिन पहले बालों में शैंपू ना करें, इससे पोर्स बंद रहेंगे, जिससे रंग अंदर नहीं जा पाएगा और बाल खराब नहीं होंगे।

बेबी ऑइल है अच्‍छा :- 

बेबी ऑइल सिर के लिये काफी अच्‍छा होता है और इसके कोई साइड इफेक्‍ट भी नहीं होते। जब बात होली के रंगों की आए तो आपको सिर पर बेबी ऑइल ही लगाना चाहिये।

बालों को बांध कर रखें :- 

पोनीटेल बनाने की जगह पर एक चोटी बना कर होली खेलने जाएं। यदि बाल लंबे हैं तो उन्‍हें बिल्‍कुल भी खुला ना छोडे़।

अपने सिर को कवर करें :- 

होली खेलते वक्‍त अपने सिर को कवर कर के रखें। या तो स्‍कार्फ का सहारा लें या फिर हैट पहने।

सफेद बालों के लिये सुझाव :- 

अगर आपके बाल सफेद हो चुके हैं, तो होली के रंग उन पर अच्छे से चढ़ सकते हैं। ऐसे में बालों में चढ़े रंग महीने भर तक नहीं उतरता है। तो होली खेलने से पहले अपने बाल डाई करना न भूलें।

होली खेलने के बाद :- 

होली खेलकर आने के बाद तुरंत बालों को पानी से धो ले फिर दही या फिर अंडे की सफेदी में नींबू डाल कर लगाए इससे रंग के कारण बालो मे रूखापन नही आएगा।

ये भी पढ़ें

नैचुरल रंगों से खेलें होली

10 सेफ्टी टिप्स जो बच्चों की होली का मज़ा दुगुना…

जानिए भारत में कहाँ कैसे खेली जाती है होली

आप हमें फेसबुकट्विटरगूगल प्लस और यू ट्यूब चैनल पर भी फॉलो कर सकती हैं।