Gobhi Malai Korma Recipe
Gobhi Malai Korma Recipe

गोभी लगती हैं बोरिंग तो अनोखे स्वाद और सेहत से भरपूर मलाई गोभी की ये रेसिपी जरूर ट्राई करें

गोभी को इस डिश में मुख्य सामग्री के रूप में इस्तेमाल किया जाता है।

Gobhi Malai Korma Recipe: अगर आप रेगुलर गोभी की सब्जी खा कर बोर हो गए हैं, तो आज हम आपके लिए गोभी की ऐसी रेसिपी ले कर आए हैं जिसे आप बार बार बना कर खाना चाहेंगे। इस रेसिपी का नाम है गोभी मलाई कोरमा, ये सब्जी गोभी के स्वाद को और निखारती है। गोभी मलाई कोरमा काफी स्वादिष्ट और लोकप्रिय भारतीय व्यंजन है, जो अपनी मलाईदार ग्रेवी और अनोखे स्वाद के लिए प्रसिद्ध है। गोभी को इस डिश में मुख्य सामग्री के रूप में इस्तेमाल किया जाता है। इसमें इस्तेमाल होने वाले काजू और बादाम का पेस्ट, क्रीम और दही मिलकर इसके स्वाद को शाही बनाते हैं।

यह डिश किसी भी खास मौके, त्योहार आदि में बनाई जाती है।

Gobhi Malai Korma Recipe
Yummy gobhi korma

फूलगोभी – 1  छोटे टुकड़ों में कटी हुई

कश्मीरी लाल मिर्च पाउडर – आधा चम्मच

प्याज – 3  बारीक कटे हुए

हरी इलायची – 3

लौंग – 2

काजू – 12-15

बादाम – 4-5

दही – 4 बड़े चम्मच

क्रीम – 1/2 कप

दूध – 1 कप

टमाटर – 2, बारीक कटे हुए

धनिया पाउडर – 2 चम्मच

जीरा पाउडर – 1 चम्मच

गरम मसाला – 1 चम्मच

सौंफ पाउडर – 1 चम्मच

दालचीनी – 1 इंच टुकड़ा

घी या तेल – 4-5 चम्मच

नमक – स्वाद अनुसार

Gobhi malai korma
Gobhi malai korma with rice

गोभी के छोटे टुकड़ों को धोकर एक बर्तन में डालें। उसमें थोड़ा सा नमक और पानी डालकर उबाल लें। गोभी को बस हल्का सा नरम होने तक उबालें। फिर गोभी के टुकड़ों को छानकर एक तरफ रख दें।

एक कढ़ाई में तेल गर्म करें और उसमें दालचीनी, हरी इलायची, और लौंग डालकर तड़का लगाएं। इसके बाद इन मसालों में प्याज डालकर सुनहरा होने तक भूनें।

Cashew powder and almond
Cashew powder and almond

काजू बादाम को कुछ देर गरम पानी में भिगोकर नरम कर लें और फिर इनका एक मुलायम पेस्ट बना लें। यह पेस्ट ग्रेवी को गाढ़ा बनाएगा और शाही स्वाद देने में मदद करेगा।

जब प्याज अच्छे से भुन जाएं, तो उसमें बारीक कटा हुआ टमाटर डालें। अब इसमें कश्मीरी लाल मिर्च पाउडर, धनिया पाउडर, जीरा पाउडर, और नमक डालकर मिला लें। इस मिश्रण को तेल छोड़ने तक अच्छी तरह से पकाएं।

Curd
Add some flavor

तैयार मसाले में काजू-बादाम का पेस्ट डालकर मिलाएं। इसके बाद इसमें दही डालकर मिक्स करें और 3-4 मिनट तक पकाएं, ताकि दही का खट्टापन पूरी तरह से ख़त्म हो जाए और मसाले का स्वाद उसमें पूरी तरह से समा जाए।

उबली हुई गोभी को पानी से निकालने के बाद तेल में कुछ देर अलट पलट कर हल्का सुनहरा होने तक भूनें और इसके बाद काजू बादाम के पेस्ट में इसे डाल कर अच्छे से पकने दें ताकि ये पूरी तरह से मसाले  सोख लें।

अब इसमें दूध और क्रीम डालें और अच्छे से मिक्स कर के 5 मिनट तक धीमी आंच पर पकाएं। दूध और क्रीम की वजह से ग्रेवी में एक मलाईदार टेक्सचर आएगा। अगर ग्रेवी बहुत गाढ़ी हो, तो आप इसमें थोड़ा गरम पानी डाल सकते हैं।

Spices
Add some spice

अब इस ग्रेवी में गरम मसाला और सौंफ पाउडर डाल कर अच्छे से मिला लें, और 3 – 4 मिनट तक पकने दें।

गोभी मलाई कोरमा को गैस से उतार कर हरे धनिये और कसूरी मेथी से सजा लें। इसे नाम पराठें पूरी या चावल के साथ भी खाया जा सकता है।

उत्तराखंड से ताल्लुक रखने वाली तरूणा ने 2020 में यूट्यूब चैनल के ज़रिए अपने करियर की शुरुआत की। इसके बाद इंडिया टीवी के लिए आर्टिकल्स लिखे और नीलेश मिश्रा की वेबसाइट पर कहानियाँ प्रकाशित हुईं। वर्तमान में देश की अग्रणी महिला पत्रिका...