Overview: गीले बालों पर कंघी करनी चाहिए या नहीं, जानें सही तरीका
क्या आपको पता है कि गीले बालों में कंघी करना कितना सही होता है या नहीं, आइए आपको इसका सही तरीका बताते हैं।
Wet Hair Comb: सामान्य तौर पर बालों में कंघी करने से बालों में बहुत सारे फायदे मिलते हैं। इससे बाल मजबूत और स्मूथ बने रहते हैं। स्कैल्प हेल्थ और ब्लड सर्कुलेशन भी बेहतर रहता है। इसी के साथ बाल जड़ से भी मजबूत रहते हैं इसीलिए दिन में कम से कम 2 बार कंघी करनी चाहिए, परंतु क्या आपको पता है कि गीले बालों में कंघी करना कितना सही होता है या नहीं, आइए आपको इसका सही तरीका बताते हैं।
Wet Hair Comb:गीले बालों में कंघी ना करें

गीले बालों में कंघी करना सही नहीं है क्योंकि इससे बालों को बहुत सारे नुकसान होते हैं। गीले बालों में कंघी करने से बाल कमजोर होने लगते हैं और जल्दी-जल्दी टूटते भी हैं। इसी के साथ बाल कर्ली होते हैं तो दिक्कत और भी ज्यादा बढ़ जाती है। इससे बाल और भी ज्यादा टूटने लगते हैं और यह बहुत ज्यादा फ्रिजी भी हो जाते हैं। बालों को धोने के बाद या बालों में अगर ज्यादा पसीना आता है तो उस समय कंघी ना करें। बालों को अच्छी तरह से सुखाने के बाद ही कंघी करनी चाहिए।
बालों में कंघी करने का सही समय
नॉर्मल तरीके से अगर बताया जाए तो दिन में दो बार कंघी करनी सही होती है लेकिन जब भी आपको शैंपू करना हो और आपको बाल धोने हो तो उससे पहले बालों में कंघी कर लें। इससे बाल सुलझ जाते हैं जिससे यह टूटते नहीं है और बालों में जमा गंदगी भी निकल जाती है। इसी के साथ शैंपू करना और बालों को अच्छी तरह से साफ करना भी आसान हो जाता है।
इस तरह से करें कंघी का इस्तेमाल

बालों की देखभाल के लिए हमेशा ही अच्छी क्वालिटी के कंघे का इस्तेमाल करना चाहिए। इसी के साथ यह भी ध्यान रखें कि कंघा बड़े दांतों वाला हो इससे बाल कम टूटते हैं और उलझे बालों को सुलझाना भी आसान होता है।
बालों में कंघी करने का सही तरीका

जब भी बालों में कंघी करते हैं उस समय अपने बालों को दो या चार सेक्शन में बांट लेना चाहिए। इसके बाद कंघी करनी शुरू करनी चाहिए। कंघी को बीच के हिस्से से शुरू करें और सिरे तक करें फिर कंघी को ऊपर ले जाएं और नीचे की और लाए। अच्छी तरह कंघी करने के बाद बालों की जड़ों में ब्रश करें। इस तरह आपके बालों को कभी भी किसी भी प्रकार का कोई नुकसान नहीं पहुंचेगा।
बाल बांधने से बचें
गीले बालों को कभी भी बांधना नहीं चाहिए। अगर आप अपने बालों को पोनीटेल में बांधते हैं तो वह खींचते हैं और इस वजह से बाल टूट सकते हैं बालों को सूखने के बाद ही बांधना चाहिए।
हेयर स्प्रे लगाने से बचें

गीले बालों पर लगाने के लिए बहुत सारे प्रोडक्ट आते हैं। हालांकि कुछ प्रोडक्ट का गीले बालों में इस्तेमाल नहीं करना चाहिए। ऐसे में गीले बालों में कभी भी आप हेयर स्प्रे का इस्तेमाल नहीं करें। कोशिश करें कि बालों के सूख जाने के बाद ही हेयर स्प्रे लगाएं।