Natural Black Hair Color: उम्र बढ़ने के साथ बालों का सफेद होना सामान्य है लेकिन सफेद बाल कई बार आपकी पर्सनेलिटी को फीका बना सकते हैं। हालांकि सफेद बाल मैच्योरिटी और एक्सपीरियंस का प्रतीक माने जाते हैं। लेकिन फिर भी ये आपकी किसी भी आउटफिट की खूबसूरती कम कर सकते हैं। आजकल बालों को काला करना बेहद आसान हो गया है, जिसके लिए आप हेयर डाई, हेयर शैंपू और क्रीम का उपयोग कर सकते हैं। मार्केट में मिलने वाले ये प्रोडक्ट भले ही आसानी से उपलब्ध हो जाते हैं लेकिन इसमें मौजूद केमिकल और अल्कोहल की मात्रा आपके बालों को डैमेज कर सकती है। यदि आप भी त्योहारों से पहले अपने बालों को नेचुरली ब्लैक बनाना चाहते हैं तो ये होममेड ऑयल जरूर ट्राय करें। ये न केवल आपके बालों को काला बनाएंगे बल्कि हेयर ग्रोथ को भी बढ़ावा दे सकते हैं। तो चलिए जानते हैं इन होममेड हेयर ऑयल के बारे में।
Also read: बालों की दुर्गंध से छुटकारा पाने के लिए फॉलो करें 4 घरेलू टिप्स: Hair Smell Remedy
नारियल और करीपत्ता हेयरऑयल

नारियल कई गुणों से भरपूर होता है। इसमें मौजूद एंटी-ऑक्सीडेंट प्रॉपर्टीज बालों को नरिश करके मजबूत बनाने का काम करती है। बालों को नैचुरली ब्लैक बनाने के लिए यदि नारियल तेल में करीपत्ता मिला लिया जाए तो बाल तेजी से काले होने लगेंगे। ये एक ऐसा एजेंट है जो बालों के नेचुरल पिगमेंट को रिस्टोर करके बालों को काला बनाए रखता है। साथ ही ग्रे हेयर्स भी धीरे-धीरे काले होने लगते हैं।
नारियल और भ्रंगराज पाउडर
भ्रंगराज पाउडर का उपयोग सदियों से बालों को काला करने के लिए किया जा रहा है। मार्केट में मिलने वाले कई शैंपू और डाई में इसका इस्तेमाल किया जाता है। यदि आप बालों को नेचुरली काला करना चाहते हैं तो नारियल के तेल में भ्रंगराज पाउडर को डालकर अच्छी तरह उबाल लें। इसके बाद तेल को छानकर एक कंटेनर में भर लें। कुछ दिनों तक तेल को ऐसे ही रखा रहने दें जब तक की तेल काला न हो जाए। फिर इसका इस्तेमाल करें।
नारियल तेल और गुड़हल

गुड़हल यानी हिबिस्कस को बेहतरीन नेचुरल कलरिंग एजेंट माना जाता है। ये बालों को प्राकृतिक तरीके से काला बना सकता है। इसके अलावा गुड़हल में मौजूद कंपाउंड बालों को टूटने से भी बचाते हैं। बालों को नेचुरल तरीके से स्ट्रेट करने में भी ये महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। बालों को काला बनाने के लिए नारियल तेल और गुड़हल का इस्तेमाल किया जा सकता है। नारियल तेल के साथ गुड़हल के फूल या पाउडर को अच्छी तरह उबाल लें और छान कर एक कंटेनर में भर लें। फिर इस तेल का बाल धोने से एक घंटा पहले बालों में मसाज करते हुए लगा लें। फिर माइल्ड शैंपू से बाल धो लें। कुछ ही दिनों में फर्क दिखने लगेगा।
Also Read: चुकंदर और मेहंदी से बनाएं हेयर डाई, कुछ ही मिनटों में सफेद बाल हो जाएंगे काले: Natural Hair Dye
केस्टर ऑयल और इंडिगो पाउडर
त्योहार से पहले यदि आप बालों को काला करना चाहते हैं तो नियमित रूप से केस्टर ऑयल का प्रयोग कर सकते हैं। केस्टर ऑयल को बालों के लिए वरदान माना गया है। इस ऑयल में इंडिगो पाउडर मिलाकर पेस्ट तैयार कर लें और फिर इस पेस्ट को बालों में एक घंटे के लिए लगा लें। लगभग एक घंटे बाद बालों को नेचुरल शैंपू से धो लें। कुछ ही दिनों के इस्तेमाल से बाल काले होने लग जाएंगे।
