Hair tips for girls : होममेड हेयर रिंस के बारे में तो आपने सुना ही होगा, जिससे बालों को धोना किसी वरदान से कम नहीं होता। जानिए कि आखिर इसे कैसे और किसकी मदद से तैयार कर सकते हैं।
हेल्दी बालों के लिए उनकी देखभाल भी बेहद जरूरी है। बालों की केयर करना और समय-समय पर धोना बेहद जरूरी है। हमारे बाल हमारी स्किन की तरह काफी कुछ सहते हैं। धूप, धूल और पसीने की वजह से बालों को काफी ज्यादा नुकसान पहुंचता है, जिसका रिजल्ट ये होता है कि बाल झड़ने लगते हैं या फिर इन्फेक्शन हो जाता है।
बालों को खूबसूरत रखने के लिए बाजार में आजकल काफी विकल्प हैं। ये विकल्प फायदेमंद हों, इसकी कोई गारंटी नहीं। साथ ही बाल भी केमिकल्स की वजह से एक समय के बाद भद्दे, बेजान और रूखे दिखने लगते हैं। आज हम आपको होममेड हेयर रिंस के बारे में बताएंगे, जिनसे बाल धोने के बाद आपकी बालों से जुड़ी हर तरह की समस्या खत्म होने लगेगी। तो चलिए फटाफट से जान लेते हैं, कि इसे कैसे तैयार करेंगे।
एप्पल विनेगर रिंस
होममेड हेयर केयर की बात करें, एप्पल विनेगर रिंस सबसे आसान है। कैसे बनाएं-
आप इसे बनाने के लिए दो कप पानी में दो चम्मच एप्पल विनेगर डालें। फिर अपने बालों को शैम्पू से धोने के बाद इस रिंस से अपने बालों को धो लें। इसमें बालों में नमी रहती है और पीएच लेवल मेंटेन रहता है। इससे बालों में चमक भी रहती है।
ब्लैक टी रिंस
होममेड ब्लैक टी रिंस बनाने के लिए, आपको दो कप पानी में ब्लैक टी बैग्स को अच्छे से उबालना है। फिर दो घंटे रुकने के बाद बालों को धो लें। इससे बाल झड़ना कम हो जाते हैं। ब्लैक टी में कैफीन होता है, जिससे बाल काले भी रहते हैं। इसे हफ्ते में दो से तीन बार इस्तेमाल कर सकती हैं।
एलोवेरा रिंस
एलोवेरा जेल बालों और स्वास्थ के लिए काफी फायदेमंद होता है।
कैसे बनाएं- हेयर रिंस बनाने के लिए एलोवेरा जेल और पानी को अच्छी तरह से ब्लेंड कर लें।
फिर हफ्ते में कम-से-कम एक बार एलोवेरा जेल रिंस से अपने बालों को जरूर धोएं। बालों को कंडिशनर करने के लिए ये काफी अच्छा विकल्प है।
लेमन रिंस
मौसम कोई भी हो, हर रसोई की फ्रिज में नींबू तो आसानी से मिल जाएंगे। कैसे बनाएं-
लेमन रिंस बनाने के लिए एक कप पानी में नींबू का रस मिला लें। फिर इस पानी से बालों को धो लें। हफ्ते में एक से दो बार इसका इस्तेमाल अच्छा रहता है। इससे बालों में ग्रोथ बढ़ती है।
बेकिंग सोडा रिंस
बेकिंग सोडा का इस्तेमाल कई कामों में किया जाता है। घर पर तैयार बेकिंग सोडा रिंस काफी फायदेमंद होता है। कैसे बनाएं- आप एक बाउल में बेकिंग सोडे को पानी के साथ घोल कर पेस्ट बना लें। शैम्पू के बाद इससे बाल धोना काफी अच्छा होता है। इसे कंडिशनर करने से पहले लगाएं।
आप जड़ों में इसे लगाकर मसाज करें।
फिर ठंडे पानी से धोकर कंडीशनर कर लें। इससे ऑयली बालों से छुटकारा मिलता है। होममेड हेयर रिंस की जब भी बात हो, आप ये आसान और बेहतर रिंस को एक बार जरूर आजमा सकते हैं। क्योंकि होममेड चीजें नेचुरल होती हैं, जो किसी भी तरह से बालों को कोई नुकसान नहीं पहुंचाती। ये सभी चीजें आपको आपके घर के किचन से ही मिल जाएंगी। रेगुलर इस्तेमाल के बाद आपको अपने बालों में फर्क खुद साफ नजर आएगा।
hair tips for girls