Hair Care in Winter
Hair Care in Winter

बालों के लिए अलसी के बीज

Flaxseed Gel for Hair: बालों को सिल्‍की, शाइनी और मजबूत बनाने के लिए आप शायद काफी पैसे खर्च करती होंगी। लेकिन आज हम आपको एक ऐसा नुस्‍खा बताने वाले हैं, जिसे सुन कर आप शायद यकीन न करें। बालों पर यदि आप अलसी से बना हेयर जेल लगाएं, तो आपके बालों को किसी भी मेहंगे हेयर प्रोडक्‍ट की कभी भी आवश्‍यकता नहीं पड़ेगी। तो चलिए जातने हैं घर पर इसे बनाने का आसान सा तरीका-

Also read: दोमुंहे बालों ने कर दिया है परेशान तो अंडे और अलसी के बीज से बनाएं ये हेयर मास्क: Hair Mask for Split ends

इस तरह बनाएं अलसी के बीजों का जेल

एक पैन में अलसी के बीज और पानी को उबाल लें। इसे तब तक उबलने दें जब तक कि यह गाढ़ा न हो जाए। इसके बाद आंच बंद कर दें और इसे छलनी में छान लें। अब इसमें कुछ बूंद एसेंशियल ऑयल की डालें, अच्छी तरह मिलाएं और ठंडा होने दें। इसे एक कंटेनर में भर लें, आपका अलसी का जेल तैयार है। इस जेल को हफ्ते में तीन बार बालों पर लगायें और हल्के हाथों से मालिश करें।

अलसी के जेल के बालों के लिए फायदे

अलसी के बीज में बी विटामिन होते हैं, जो आपके बालों के रोम को मजबूत करने और तेजी से बालों के विकास में मदद करने के लिए जाने जाते हैं। डैंड्रफ की समस्या के लिए भी अलसी काफी कारगर है। यह हानिकारक बैक्टीरिया को रोकती है, जिससे डैंड्रफ से राहत मिलती है।

अलसी में विटामिन ई भी होता है जो आपके स्कैल्प पर फ्री रेडिकल्स के प्रभाव को और सूजन को कम करता है और बालों को बढ़ाने में मदद करता है। इसके अलावा इसका प्रोटीन बालों को पोषण पहुंचाता है और समय के साथ बालों का झड़ना कम कर देता है।

अलसी में मॉइस्चराइजिंग गुण होते हैं। ये बालों के रूखेपन को दूर करने में मदद करते हैं। अलसी के बीज विटामिन ई, फाइबर और ओमेगा -3 फैटी एसिड जैसे गुणों से भरपूर होते हैं, जो बालों के लिए सबसे अच्छे होते हैं। ये बालों को मजबूत बनाने में मदद करते हैं।

मेरा नाम श्वेता गोयल है। मैंने वाणिज्य (Commerce) में स्नातक किया है और पिछले तीन वर्षों से गृहलक्ष्मी डिजिटल प्लेटफॉर्म से बतौर कंटेंट राइटर जुड़ी हूं। यहां मैं महिलाओं से जुड़े विषयों जैसे गृहस्थ जीवन, फैमिली वेलनेस, किचन से लेकर करियर...