5 हेयर केयर रूटीन फॉलो करते हैं बॉलीवुड सेलेब्स
हम आपको नेचुरल हेयर केयर रूटीन के बारे में बताने जा रहे हैं जिसमें आलिया भट्ट करीना कपूर खान और प्रियंका चोपड़ा सहित बॉलीवुड अभिनेत्रियां भी उसी का इस्तेमाल करती हैं
Celebrity Hair Care: हर मौसम में रूखे और बेजान बाल अक्सर बहुत सारे लोगों की यही परेशानी है। आजकल की भागदौड़ भरी जिंदगी और व्यस्त जिंदगी में हर कोई अपना ठीक से ध्यान नहीं रख पाता है। ऐसे में हमारे बाल बेजान हो जाते हैं। इससे बाल झड़ने की समस्या, डैंड्रफ और ना जाने कितनी ही परेशानियों का सामना करना पड़ता है। ऐसे में हम आपको नेचुरल हेयर केयर रूटीन के बारे में बताने जा रहे हैं जिसमें आलिया भट्ट करीना कपूर खान और प्रियंका चोपड़ा सहित बॉलीवुड अभिनेत्रियां भी उसी का इस्तेमाल करती हैं। चलिए, आप भी इनके हेयर केयर रूटीन को जरूर फॉलो करें।
Celebrity Hair Care:करीना कपूर

करीना कपूर के बाल काफी स्मूथ और सिल्की है। इनके खूबसूरत बालों का राज उनकी नियमित रूप से मालिश करना है। वह हर 30 दिन में कम से कम एक बार जरूर हेयर मसाज करती हैं। वह इसके लिए नारियल अरंडी, जैतून और बादाम का तेल इस्तेमाल करती हैं। यह तेल बहुत ही फायदेमंद होते हैं।
जैकलिन फर्नांडीस

फिट रहने के लिए यह अभिनेत्री जितनी मेहनत करती हैं, उतनी ही मेहनत वह अपने बालों और त्वचा की देखभाल के लिए भी करती हैं। जैकलिन मजबूत खूबसूरत बालों के लिए अपने स्कैल्प पर एक व्हाइट होममेड मास्क लगाती हैं। अधिकतर अभिनेत्रियों की तरह वह भी समय-समय पर गर्म नारियल तेल की मालिश करना भी पसंद करती हैं। आप भी जैकलिन के हेयर केयर रूटीन को फॉलो कर सकते हैं। इससे बहुत सारे लाभ मिलते हैं और आप भी चमकदार और हेल्दी बाल पा सकते हैं।
आलिया भट्ट

आलिया भट्ट अपनी त्वचा और बालों का काफी अच्छी तरीके से ध्यान रखती हैं। आलिया रोजाना अपनी डाइट में विटामिन ए का सेवन करती हैं। इसके अलावा चिकना स्कैल्प और गंदगी को दूर रखने के लिए हर दूसरे दिन अपने बालों को माइल्ड शैंपू से होती हैं।
प्रियंका चोपड़ा

प्रियंका चोपड़ा बॉलीवुड इंडस्ट्री की उन अभिनेत्रियों में से एक है, जो हर काम में लगभग माहिर है। वह हर तरीके से अपना ध्यान रखना पसंद करती हैं। प्रियंका किसी भी तरह के हेयर डैमेज से बचाने के लिए घरेलू उपाय में विश्वास करती हैं। वह अपने बालों को चमकदार बनाने के लिए दही का इस्तेमाल करती हैं और अक्सर अपने सिर की मालिश भी करती हैं।
दीपिका पादुकोण

बालों की देखभाल के लिए नारियल का तेल दीपिका पादुकोण का सबसे अच्छा दोस्त कहा जाता है। बालों को किसी भी तरह के नुकसान से बचाने के लिए वह समय-समय पर बालों में नारियल का तेल लगाना काफी ज्यादा पसंद करती है।
हेयर केयर रूटीन फॉलो करना बहुत ही ज्यादा जरूरी है नहीं तो हमारे बाल रूखे और बेजान दिखने लगते हैं।