दाग-धब्बों और झाइयों से राहत पाने लगाएं ये 5 एसेंशियल ऑयल Essential Oils for Skin
दाग धब्बों से राहत पाने के लिए आप इन एसेंशियल ऑयल को त्वचा पर लगा सकते है।
खराब खानपान और लाइफस्टाइल की वजह से त्वचा संबंधित परेशानियां होने लगती है। इसकी वजह से चेहरे पर एक्ने, पिंपल्स, झाईयां जैसी समस्या होने लगती है। ऐसे में महिलाएं मार्केट से खरीदकर स्किन केयर प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करती है। उससे त्वचा पर कुछ खास फर्क नहीं पड़ता है। लेकिन कई ऐसे एसेंशियल ऑयल है, जिनका इस्तेमाल करके त्वचा संबंधित काफी सारी समस्या से निजात पाने में काफी मदद मिलती है। इसलिए आज हम ऐसे ही कुछ एसेंशियल ऑयल बताने वाले है, जिन्हें आप त्वचा संबंधित परेशानियों पर अप्लाई कर सकते है, चलिए जानते है।
Also read: चेहरे की खूबसूरती बढ़ाने के लिए नहाने से पहले चेहरे पर लगाएं ये 5 चीजें
हल्दी का तेल
हल्दी में करक्यूमिन नामक एक्टिव कंपाउंड पाया जाता है, जो त्वचा और शरीर दोनों के लिए फायदेमंद होता है। आयुर्वेद में स्किन के लिए कई हजार सालों पहले से हल्दी का इस्तेमाल किया जा रहा है। हल्दी के तेल लगाने से त्वचा की रंगत में निखार आता है। ये त्वचा में मौजूद मेलेनिन के उत्पाद को बढ़ने से रोकता है। इसके अलावा इस तेल का इस्तेमाल करने से एक्ने और दाग-धब्बों से छुटकारा पाने में काफी मदद मिलती है। हल्दी में एंटीबैक्टीरियल, एंटीफंगल और एंटी-पैरासिटिक प्रॉपर्टीज पाई जाती है, ये त्वचा में होने वाले संक्रमण के खतरे को कम करता है। ऐसे में आप दाग- धब्बों से छुटकारा पाने के लिए नियमित रूप से हल्दी का तेल लगाएं।
लैवेंडर ऑयल

अक्सर लोग तनाव और डिप्रेशन की स्थिति में दिमाग को शांत करने के लिए लैवेंडर ऑयल का इस्तेमाल करते है। लेकिन लैवंडर ऑयल त्वचा के लिए भी बहुत फायदेमंद होता है। ये ऑयल स्किन को पोषण प्रदान करता है, जिससे त्वचा संबंधित कई सारी समस्याओं से लड़ने में मदद मिलती है। इस तेल को बादाम के तेल के साथ मिक्स करके चेहरे पर लगाया जाता है। इस तेल का नियमित रूप से इस्तेमाल करने पर दाग- धब्बे और झाइयों को दूर करने में मदद मिलती है।
चंदन एसेंशियल ऑयल
हल्दी में करक्यूमिन नामक एक्टिव कंपाउंड पाया जाता है। ये त्वचा के लिए काफी फायदेमंद होता है। हल्दी में एंटी-इंफ्लेमेटरी है गुण होते है। हल्दी को आयुर्वेद में सालों पहले से त्वचा की रंगत को निखारने और दाग- धब्बों को दूर करने के लिए इस्तेमाल किया जा रहा है। ये त्वचा में मौजूद मेलेनिन के उत्पाद को बढ़ने से रोकता है। त्वाच में मेलेनिन बढ़ने से ही काले दाग- धब्बे होने लगते है। हल्दी में एंटीबैक्टीरियल, एंटीफंगल और एंटी-पैरासिटिक प्रॉपर्टीज मौजूद होती है, जो दाग- धब्बों को कम करने के साथ- साथ त्वचा में होने वाले संक्रमण के खतरे को भी कम करती है।
रोज़मेरी ऑयल

रोज़मेरी एसेंशियल ऑयल स्किन में ब्लड सर्कुलेशन को बेहतर करता है। ऑयल एंटीबैक्टीरियल प्रॉपर्टीज पाई जाती है, जो त्वचा में बैक्टीरिया के विकास को रोकने में काफी मदद करता है। ऐसा इसलिए क्योंकि बैक्टीरियल ग्रोथ त्वचा पर निशान छोड़ देते है, जो देखने में अच्छे नही लगते है। इसके अलावा तेल में मौजूद फाइटोन्यूट्रिएंट्स फ्री रेडिकल से होने वाले डैमेज और हाइपरपिग्मेंटेशन से भी लड़ने में मदद करता है।
