Overview:
अगर आप भी चाहते हैं कि बिना बालों को वॉश किए आपके बाल शाइनी और चमकदार लगे, साथ ही इसमें वॉल्यूम भी नजर आए तो आप ड्राई शैंपू का उपयोग कर सकते हैं।
Dry Shampoo DIY: कड़कड़ाती सर्दी के दिनों में रोज-रोज बाल धोना एक मुश्किल काम है। लेकिन बार-बार स्किन पर तेल और क्रीम लगाने के साथ ही स्वेटर-शॉल के रोएं के कारण इस मौसम में बाल बहुत जल्दी चिपचिपे भी होने लगते हैं। ऐसे में बिना बाल वॉश किए कहीं बाहर जाना अच्छा नहीं लगता। अगर आप भी चाहते हैं कि बिना बालों को वॉश किए आपके बाल शाइनी और चमकदार लगे, साथ ही इसमें वॉल्यूम भी नजर आए तो आप ड्राई शैंपू का उपयोग कर सकते हैं। वैसे तो इन दिनों मार्केट में कई ड्राई शैंपू आसानी से मिल रहे हैं। लेकिन आज हम जानेंगे कि आप घर में ही कैसे बहुत ही कम बजट और समय में ड्राई शैंपू बना सकते हैं।
इस मशहूर हेयर स्टाइलिस्ट ने बताया तरीका
बॉलीवुड एक्ट्रेस कैटरीना कैफ, आलिया भट्ट, प्रियंका चोपड़ा और नीता अंबानी जैसी सेलिब्रिटीज के बालों को स्टाइल करने वाले मशहूर हेयर स्टाइलिस्ट अमित ठाकुर से हम सीखेंगे घर में ड्राई शैंपू बनाना। अमित ने पिछले दिनों अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक वीडियो शेयर कर इस शैंपू को बनाने का तरीका अपने फैंस को बताया है। अमित का दावा है कि इस ड्राई शैंपू की मदद से आपके बाल बिना धोए ही चमक जाएंगे और खिले-खिले हो जाएंगे।
बस जरूरत है इस एक चीज की
अपने वीडियो में अमित ने बताया कि ड्राई शैंपू बनाने के लिए आपको सिर्फ एक से दो चीजों की जरूरत होती है। जिसमें सबसे प्रमुख है अरारोट पाउडर। अरारोट पाउडर आपके बालों और स्कैल्प से अतिरिक्त तेल सोखने में मददगार होता है। यह सीबम को कम करता है। अरारोट पाउडर के स्टार्च पार्टिकल बालों के फाइबर को बढ़ाते हैं, जिससे बालों में वॉल्यूम बढ़ती है और बाल घने नजर आते हैं। यह बालों को क्लीन करने का एक आसान तरीका है।
घर मेंबनाएं ड्राई शैंपू
घर में ड्राई शैंपू बनाना बहुत ही आसान है। इसके लिए एक साफ स्प्रे बोतल लें। इसमें एक से दो चम्मच अरारोट पाउडर डालें। अब एक टी बैग को खाली करें। इसमें गुलाब की सूखी पत्तियां और लैवेंडर के सूखे फूल डाल दें। इस टी बैग को भी बोतल में डाल दें। इससे अरारोट पाउडर यानी आपके ड्राई शैंपू में खुशबू आ जाएगी। बस दो मिनट में तैयार है आपका ड्राई शैंपू।
ऐसे यूज करें ड्राई शैंपू
ड्राई शैंपू का उपयोग करना बहुत ही आसान है। हालांकि इस दौरान आपको कुछ सावधानियां जरूर रखनी चाहिए। बालों पर ड्राई शैंपू लगाने से पहले बालों को अच्छे से कंघी कर लें। आपके बाल उलझे हुए नहीं होने चाहिए। उलझे बालों में एक समान शैंपू नहीं लग पाता है और फिर पैच नजर आ सकते हैं। इसी के साथ शैंपू लगाने से पहले बोतल को भी अच्छे से हिला लें। जिससे पाउडर बालों में एक समान रूप से लग सके। शैंपू का स्प्रे स्कैल्प के बहुत पास जाकर न करें। इससे व्हाइट पैच बनने की आशंका रहती है। थोड़ी दूर से स्प्रे करना बेहतर रहता है। ड्राई शैंपू यूज करने के बाद आप बालों को हेयर ड्रायर जरूर करें। इससे बालों में सफेद पाउडर नजर नहीं आएगा।
