खीरा है त्वचा का पक्का दोस्त
खीरा जहां शरीर में पानी की कमी नहीं होने देता है, वहीं इसे चेहरे पर इस्तेमाल किया जाए तो भी असर बखूबी देखा जा सकता है।
Cucumber For Skin: सुंदरता के लिए खीरे का इस्तेमाल सालों से किया जा रहा है। आप भी ये जानती होंगी कि खीरा त्वचा के लिए कितना लाभकारी है, लेकिन इससे पहले अगर आपने खीरे को ब्यूटी ट्रीटमेंट के तौर पर इस्तेमाल नहीं किया है, तो अब कीजिएगा क्योंकि खीरा त्वचा की रंगत को निश्चित ही बेहतरीन बना देता है। खीरे को अगर खास तरह से इस्तेमाल किया जाए तो ये आपके लिए किसी भी महंगी क्रीम और फेशियल का काम जरूर करेगा। इसके इस्तेमाल के तरीके ये रहे-
खीरे का टोनर

खीरे का टोनर बनाकर इसका चेहरे पर इस्तेमाल करना टैन हुई स्किन का ख्याल अच्छे से रख ले लेता है। इससे चेहरे को कूलिंग इफेक्ट भी मिलेगा। टोनर तैयार करने का तरीका जान लीजिए-
-धोकर, खीरे को छील लें और इसके टुकड़े कर लें।
-अब इन टुकड़ों को पानी के साथ धीमी आंच पर 5 से 7 मिनट तक पकाएं।
-अब इसको ब्लेंडर में ट्रांसफर कर लें और स्मूथ कर लें।
-अब इस मिश्रण को कपड़े से छान लें।
-लिक्विड को स्प्रे बोतल में डाल कर रखें।
-इसमें गुलाब जल भी मिलाया जा सकता है।
-इस टोनर को 3 से 4 दिन में इस्तेमाल कर लें और फ्रिज में ही रखें।
फेस वॉश खीरे के साथ

सुबह जब पहली बार चेहरा धोती हैं तब भी खीर आपकी मदद कर सकता है। इसके लिए खीरे के जूस में एलोवेरा भी मिला लीजिए। अब इसी पानी से सुबह का पहला फेस वॉश कीजिए। इससे आप पूरे दिन रिफ्रेश्ड भी फील करेंगी।
खीरे का मास्क
अगर आपके मुंहासे अक्सर ही हो जाते हैं तो भी खीर कमाल कर सकता है। इसके लिए खास मास्क बनाया जा सकता है। बस बेनोटोनाइट क्ले के साथ खीरे का जूस मिला लें और चेहरे पर लगा लें।
खीरे वाला हाइड्रेटिंग फेस मास्क

खीरे में 96 प्रतिशत पानी ही होता है। इसलिए गर्मी के मौसम में खीरा आपकी स्किन को हायड्रेट रखने में मदद करेगा। इस मास्क के लिए खीरे के जूस में थोड़ा दही और शहद भी मिला लें। अगर आपको एक्स्फ़ोलिएट भी करना है तो इसमें आप ओट्स भी मिला सकती हैं। चेहरा धोकर ये मास्क लगा लें।
चावल और खीरे का असर

खीरे के अनेक फेस मास्क बनाए जा सकते हैं जो चेहरे से दाग धब्बे हटाने का काम करते हैं। ऐसा ही एक मास्क है जिसे चावल के आटे के साथ बनाया जाता है। इसमें कुछ और सामग्री भी मिलाई जाती है जैसे , मुल्तानी मिट्टी और नींबू का रस। ये मास्क बनाने के लिए खीरे को धोकर काट लें और पेस्ट बना लें। इसमें मुल्तानी मिट्टी और चावल के आटे को बराबर मात्रा में मिलाएं। अब इसमें दो से तीन बूंद नींबू का रस भी मिला लें। अब इसे सूखने तक चेहरे पर लगाएं।