चाँद के जैसे चमकाना चाहते है चेहरा, तो कच्चे दूध में 4 चीजों को मिलाकर लगाएं: Raw Milk for Skin
Raw Milk for Skin

चेहरे को चमकाने के लिए कच्चे दूध के साथ इस्तेमाल करें ये चीज़े

दूध न सिर्फ पीने से आपको फायदे देता है बल्कि आप अगर दूध को स्किन पर लगाते है तो इससे भी आपको बहुत फायदे मिलते है। दादी नानी हमेशा से ही कच्चे दूध को त्वचा पर निखार लाने के लिए इस्तेमाल करने की सलाह देती आई है।

Raw Milk for Skin: दूध में विटामिन ए, विटामिन डी, कैल्शियम, प्रोटीन जैसे अनेक पोषक तत्व पाए जाते है इसीलिए दूध को एक कम्प्लीट फ़ूड कहा जाता है। बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक सभी को रोजाना एक ग्लास दूध पीने की सलाह भी दी जाती है। दूध न सिर्फ पीने से आपको फायदे देता है बल्कि आप अगर दूध को स्किन पर लगाते है तो इससे भी आपको बहुत फायदे मिलते है। दादी नानी हमेशा से ही कच्चे दूध को त्वचा पर निखार लाने के लिए इस्तेमाल करने की सलाह देती आई है।

कच्चा दूध स्किन पर लगाने के फायदे

Raw Milk for Skin
Benefits of raw milk for glowing skin

कच्चा दूध स्किन पर लगाने से स्किन पर होने वाली कई परेशानियां जैसे टेन स्किन, झुरियां, मुहांसे से छुटकारा दिलाने में मदद करता है। वहीं इसके इस्तेमाल से चेहरे पर निखार भी आता है। अगर आप भी अपना चेहरा चाँद जैसा चमकाना चाहते है तो बताएं हुए इन 4 चीजों को कच्चे दूध के साथ मिलाकर चेहरे पर लगायें।

कच्चे दूध के साथ हल्दी

haldi with raw milk for glowing skin
haldi with raw milk for glowing skin

कच्चा दूध और हल्दी दोनों ही स्किन के लिए फायदेमंद है वहीँ इन दोनों को मिलाकर इस्तेमाल करने से स्किन पर ओर भी ग्लो आता है। इसके साथ ही चेहरे के दाग़ धब्बे और झुरियों से भी छुटकारा मिलता है। इसको इस्तेमाल करने के लिए एक कटोरे में 2 से 3 चम्मच कच्चा दूध लें और उसमें एक चुटकी भर हल्दी डालकर मिक्स कर लें। इस मिक्सचर को अपने चेहरे पर लगायें और 10 मिनट के लिए छोड़ दें। थोड़ी देर बाद चेहरे को पानी से धो लें।

कच्चा दूध और मुल्तानी मिट्टी

Multani Mitti with Raw Milk
multani mitti with raw milk benefits for face skin

कच्चे दूध के साथ मुल्तानी मिट्टी मिलाकर लगाने से भी चेहरे पर निखार आता है। इसके लिए आपको एक कटोरी में एक चम्मच मुल्तानी मिट्टी का पाउडर लेकर 2 से 3 चम्मच कच्चा दूध मिलाना है। इस पेस्ट को चेहरे और गले में लगाना है और 15 से 20 मिनट रखने के बाद साफ़ पानी से धो लेना है।

कच्चा दूध और बेसन

besan with raw milk for glowing skin
besan with raw milk for glowing skin

कच्चा दूध और बेसन का पेस्ट बनाने के लिए आपको एक कटोरी में एक चम्मच बेसन के साथ 2 से 3 चम्मच कच्चा दूध डालकर पेस्ट बना लेना है। इस पेस्ट को पूरे चेहरे पर लगाने के बाद 15 मिनट के लिए छोड़ दें और फिर पानी से धो लें। इस पेस्ट को लगाने से आपकी स्किन की रंगत में निखार आएगा।

कच्चा दूध और शहद

Uses of raw milk and honey
Uses of raw milk and honey

अगर आपकी स्किन पर टैनिंग की वजह से कालापन आ गया है तो ये नुस्खा टैनिंग के लिए सबसे बेस्ट है। इस रेमेडी को बनाने के लिए 2 चम्मच कच्चे दूध के साथ एक चमच्च शहद को अच्छे से मिक्स कर पेस्ट बना लें। इसे अपने चेहरे पर लगाकर सर्कुलर मोशन में मसाज करें। 10 मिनट की मसाज के बाद चेहरे को पानी से धो लें। कच्चे दूध और शहद की वजह से चेहरे पर निखार के साथ साथ स्किन मुलायम और चमकदार बनती है।

अगर आप भी अपने चेहरे पर टैनिंग, मुहांसे और झुरियों से छुटकारा पाना चाहते है तो कच्चे दूध के साथ इन चार चीजों को मिलकर इस्तेमाल करें। इससे आपका चेहरा चाँद की तरह कुछ ही दिनों में निखरने लगेगा।                                 

गायत्री वर्मा को मीडिया क्षेत्र में 7 वर्षों का अनुभव है। वे पिछले तीन वर्षों से गृहलक्ष्मी के साथ बतौर डिजिटल कंटेंट राइटर फ्रीलांस रूप में जुड़ी हुई हैं। विभिन्न विषयों पर प्रभावशाली लेखन की दक्षता रखने वाली गायत्री, डिजिटल प्लेटफॉर्म्स...