चेहरे को चमकाने के लिए कच्चे दूध के साथ इस्तेमाल करें ये चीज़े
दूध न सिर्फ पीने से आपको फायदे देता है बल्कि आप अगर दूध को स्किन पर लगाते है तो इससे भी आपको बहुत फायदे मिलते है। दादी नानी हमेशा से ही कच्चे दूध को त्वचा पर निखार लाने के लिए इस्तेमाल करने की सलाह देती आई है।
Raw Milk for Skin: दूध में विटामिन ए, विटामिन डी, कैल्शियम, प्रोटीन जैसे अनेक पोषक तत्व पाए जाते है इसीलिए दूध को एक कम्प्लीट फ़ूड कहा जाता है। बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक सभी को रोजाना एक ग्लास दूध पीने की सलाह भी दी जाती है। दूध न सिर्फ पीने से आपको फायदे देता है बल्कि आप अगर दूध को स्किन पर लगाते है तो इससे भी आपको बहुत फायदे मिलते है। दादी नानी हमेशा से ही कच्चे दूध को त्वचा पर निखार लाने के लिए इस्तेमाल करने की सलाह देती आई है।
कच्चा दूध स्किन पर लगाने के फायदे

कच्चा दूध स्किन पर लगाने से स्किन पर होने वाली कई परेशानियां जैसे टेन स्किन, झुरियां, मुहांसे से छुटकारा दिलाने में मदद करता है। वहीं इसके इस्तेमाल से चेहरे पर निखार भी आता है। अगर आप भी अपना चेहरा चाँद जैसा चमकाना चाहते है तो बताएं हुए इन 4 चीजों को कच्चे दूध के साथ मिलाकर चेहरे पर लगायें।
कच्चे दूध के साथ हल्दी

कच्चा दूध और हल्दी दोनों ही स्किन के लिए फायदेमंद है वहीँ इन दोनों को मिलाकर इस्तेमाल करने से स्किन पर ओर भी ग्लो आता है। इसके साथ ही चेहरे के दाग़ धब्बे और झुरियों से भी छुटकारा मिलता है। इसको इस्तेमाल करने के लिए एक कटोरे में 2 से 3 चम्मच कच्चा दूध लें और उसमें एक चुटकी भर हल्दी डालकर मिक्स कर लें। इस मिक्सचर को अपने चेहरे पर लगायें और 10 मिनट के लिए छोड़ दें। थोड़ी देर बाद चेहरे को पानी से धो लें।
कच्चा दूध और मुल्तानी मिट्टी

कच्चे दूध के साथ मुल्तानी मिट्टी मिलाकर लगाने से भी चेहरे पर निखार आता है। इसके लिए आपको एक कटोरी में एक चम्मच मुल्तानी मिट्टी का पाउडर लेकर 2 से 3 चम्मच कच्चा दूध मिलाना है। इस पेस्ट को चेहरे और गले में लगाना है और 15 से 20 मिनट रखने के बाद साफ़ पानी से धो लेना है।
कच्चा दूध और बेसन

कच्चा दूध और बेसन का पेस्ट बनाने के लिए आपको एक कटोरी में एक चम्मच बेसन के साथ 2 से 3 चम्मच कच्चा दूध डालकर पेस्ट बना लेना है। इस पेस्ट को पूरे चेहरे पर लगाने के बाद 15 मिनट के लिए छोड़ दें और फिर पानी से धो लें। इस पेस्ट को लगाने से आपकी स्किन की रंगत में निखार आएगा।
कच्चा दूध और शहद

अगर आपकी स्किन पर टैनिंग की वजह से कालापन आ गया है तो ये नुस्खा टैनिंग के लिए सबसे बेस्ट है। इस रेमेडी को बनाने के लिए 2 चम्मच कच्चे दूध के साथ एक चमच्च शहद को अच्छे से मिक्स कर पेस्ट बना लें। इसे अपने चेहरे पर लगाकर सर्कुलर मोशन में मसाज करें। 10 मिनट की मसाज के बाद चेहरे को पानी से धो लें। कच्चे दूध और शहद की वजह से चेहरे पर निखार के साथ साथ स्किन मुलायम और चमकदार बनती है।
अगर आप भी अपने चेहरे पर टैनिंग, मुहांसे और झुरियों से छुटकारा पाना चाहते है तो कच्चे दूध के साथ इन चार चीजों को मिलकर इस्तेमाल करें। इससे आपका चेहरा चाँद की तरह कुछ ही दिनों में निखरने लगेगा।
