सर्दियों में फटने लगी है स्किन? इस तरह से लगाएं पपीते के पत्ता
Papaya leaf benefits for skin: स्किन की खूबसूरती को बढ़ाने के लिए पपीते का पत्ता काफी ज्यादा गुणकारी हो सकता है। आइए जानते हैं प्रयोग करने का सही तरीका क्या है?
Papaya Leaf for Skin: सर्दियों में ठंडी-ठंडी हवाएं कई लोगों को काफी ज्यादा पसंद होती हैं, लेकिन इस ठंडी हवा में स्किन को काफी ज्यादा नुकसान होने लगता है। मुख्य रूप से ठंडी हवा की वजह से चेहरे की स्किन काफी ज्यादा फटने लगती है। ऐसे में स्किन पर जिद्दी दाग भी नजर आते हैं, जो आपकी खूबसूरती पर असर डाल सकती है। इस स्थिति से बचने के लिए लोग कई तरह के नुस्खों को आजमाते हैं। अगर आप भी तरह-तरह के तरीकों को आजमाकर थक चुके हैं, तो एक बार स्किन पर पपीते का पत्ता जरूर ट्राई करें। जी हां, पपीते का पत्ता स्किन के लिए काफी ज्यादा असरदार हो सकता है। इससे कुछ ही दिनों में स्किन की परेशानी को दूर किया जा सकता है। साथ ही यह स्किन की अन्य समस्याओं को भी दूर कर सकता है। बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक पपीते के पत्ते का इस्तेमाल कर सकते हैं। इससे स्किन को कोमल बनाया जा सकता है। आइए विस्तार से जानते हैं स्किन के लिए कैसे फायदेमंद है पपीते का पत्ता और कैसे करें इसका इस्तेमाल?
Also read : घर पर बनाएं मेकअप रिमूवर वाइप्स
स्किन के लिए कैसे फायदेमंद है पपीते का पत्ता?

स्किन संबंधी परेशानियों को दूर करने के लिए पपीते का पत्ता काफी प्रभावी हो सकता है। यह नैचुल तरीके से स्किन को क्लीन कर सकता है। साथ ही इससे स्किन पर मौजूद पिंपल्स और एक्ने को भी कम किया जा सकता है।
पपीते के पत्तों में मौजूद गुण स्किन को गहराई से मॉइस्चराइज तरता है। साथ ही यह कम उम्र में स्किन पर होने वाली झुर्रियों से भी छुटकारा दिला सकता है।
सर्दियों में पपीते का पत्ता आपकी स्किन के लिए ऑल इन वन स्किन केयर प्रोडक्ट्स की तरह काम कर सकता है। यह आपकी स्किन की न सिर्फ ड्राईनेस को कम कर सकता है, बल्कि स्किन को सॉफ्ट बनाए रख सकता है। दरअसल, पपीते के पत्ते में पैपेन (Papain) नामक खास प्रोटीन डिस्सॉल्विंग एंजाइम होता है, जो आपकी स्किन के डेड सेल्स को निकालने का कार्य करता है। इससे आपकी स्किन गहराई से मॉइस्चराइज होती है।
पपीते के पत्तों का कैसे करें स्किन पर इस्तेमाल?
पपीते के पत्तों का फेसपैक

स्किन पर पपीते का पत्ता इस्तेमाल करने के लिए सबसे पहले 10 से 15 पपीते का पत्ता लें। अब इसे अच्छी तरह से धो लें और छोटे-छोटे टुकड़ों में काट लें। इसके बाद इसे ग्राइंडर की मदद से अच्छी तरह से पीस लें। अब इसमें थोड़ा सा एलोवेरा जेल, शहद मिक्स करके दोबारा से ग्राइंड करें। इसके बाद इस पेस्ट को अपने चेहरे पर लगाएं और करीब 10 मिनट के लिए छोड़ दें। बाद में नॉर्मल पानी से अपने चेहरे को क्लीन करें। इससे स्किन काफी ज्यादा मॉइस्चराइज होगी।
पपीते के पत्तों का पानी

इसके अलावा आप पपीते के पत्तों से तैयार पानी से भी अपना चेहरा धो सकते हैं। इससे स्किन पर होने वाली झाइयां कम हो सकती हैं। साथ ही दाग-धब्बों से छुटकारा मिल सकता है। पानी तैयार करने के लिए 1 कप पानी में 1 से 2 पत्तों को डालकर उबाल लें। अब इस पानी को ठंडा करके चेहरे को धोएं।