डार्क सर्कल से राहत पाने के लिए लगाएं ये 4 होममेड एलोवेरा आई मास्क: Aloe vera Eye Masks for Dark Circles
डार्क सर्कल से राहत पाने के लिए आप एलोवेरा से बने होममेड आई मास्क का इस्तेमाल कर सकते है।
Aloe vera Eye Masks for Dark Circles: एलोवेरा जेल सेहत के साथ- साथ बालों और त्वचा के लिए बहुत फायदेमंद होता है। अब ज्यादातर महिलाएं बाहर काम करने जाती है। इसकी वजह से उन्हें घंटों- घंटों लैपटॉप पर बैठकर काम करना पड़ता है। इसकी वजह से आंखों के नीचले हिस्से में काले घेरे पड़ने लगते है, जिन्हें हम आमतौर पर डार्क सर्कल भी कहते है। इसके अलावा केमिकल युक्त प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करने की वजह से भी आंखों के नीचे की त्वचा डार्क होने लगती है। अब डार्क सर्कल होने की वजह से महिलाएं केमिकल युक्त क्रीम का इस्तेमाल करती है। लेकिन ये त्वचा के लिए हानिकारक होता है। ऐसे में आप एलोवेरा जेल लगा सकते है। इसमें कूलिंग प्रॉपर्टी मौजूद होती है, जो डार्क सर्कल को ठीक करने में मदद करता है। इसलिए आज हम एलोवेरा से बने होममेड आई मास्क लेकर आए है। इसे आप आंखों के नीचे मौजूद काले घेरे को ठीक करने के लिए लगा सकते है, तो चलिए जानते है।
Also read: नेचुरल निखार पाने के लिए अलसी के बीज से तैयार करें 3 फेस पैक: Flaxseed Face Pack
एलोवेरा और गुलाब जल आई मास्क
आई मास्क बनाने के लिए एक कटोरी में 2 चम्मच एलोवेरा जेल और 2 चम्मच गुलाब जल डालकर अच्छे से मिक्स कर लें। अब कॉटन पेड को इस मास्क में अच्छे से डुबोएं। फिर इसे आंखों के नीचे अप्लाई करें। 10 मिनट तक लगा रहने दें। 10 मिनट के बाद हल्के हाथों से मसाज करके फेस को गर्म पानी से धो लें। इस मास्क से त्वचा को टोन करने में काफी मदद मिलती है। इसमें मौजूद एंटी इन्फ्लैमटोरी गुण और सूदिंग इफ़ेक्ट त्वचा में नमी प्रदान करता है। साथ ही त्वचा की सूजन को भी कम करता है।
कॉफी पाउडर और एलोवेरा जेल आई मास्क

इस आई मास्क को बनाने के लिए सबसे पहले एक कटोरी में 2 चम्मच एलोवेरा जेल और 2 चम्मच कॉफी पाउडर डालकर मिला लें। अब चेहरे को पानी से धोकर साफ कर लें। फिर इस मास्क को आंखों के नीते लगाकर 15- 20 मिनट के लिए लगा रहने दें। 20 मिनट के बाद चेहरे को गुनगुने पानी से धो लें। कॉफी में मौजूद स्किन ब्राइटनिंग प्रॉपर्टी आंखों के नीचे काले घेरे को कम करने में मदद करती है।
एलोवेरा और आलू के रस से बनाएं आई मास्क
आई मास्क को बनाने के लिए सबसे पहले आलू को कद्दूकस कर लें। फिर इसका रस निकालकर एक कटोरी में रख लें। अब इसमें 2 चम्मच एलोवेरा जेल डालकर मिलाएं। अब इसे आंखों के नीचे लगाकर कुछ देर के लिए छोड़ दें। कुछ देर के बाद आंखों के नीचे हल्के हाथों से मसाज करें। फिर पानी से फेस धो लें। आलू स्किन के पिग्मेंटेड एरिया को ठीक करने में काफी मदद करती है। वहीं एलोवेरा जेल में मौजूद कूलिंग प्रॉपर्टी आंखों के नीचे की त्वचा की सूजन और जलन को कम करती है। आप इस आई मास्क को हफ्ते में दो बार लगा सकते है।
शहद और एलोवेरा जेल आई मास्क

एलोवेरा जेल और शहद आई मास्क त्वचा की टैनिंग को रिमूव करता है। एलोवेरा में एंटीऑक्सीडेंट होते है, जो त्वचा को जवां बनाएं रखने में मदद करता है। इस आई मास्क को बनाने के लिए एक कटोरी में 2 चम्मच एलोवेरा जेल और 2 चम्मच शहद डालकर मिलाएं। फिर आंखों के नीचे मास्क को अच्छे से अप्लाई कर लें। 15 मिनट के बाद चेहरे को पानी से साफ कर लें। इस आई मास्क को नियमित रूप से लगाने पर डार्क सर्कल की समस्या कम होने लगती है।
