नेचुरल निखार पाने के लिए अलसी के बीज से तैयार करें 3 फेस पैक: Flaxseed Face Pack
Flaxseed Face Pack

नेचुरल निखार पाने के लिए अलसी के बीज से तैयार करें 3 फेस पैक: Flaxseed Face Pack

नेचुरल निखार पाने के लिए आप अलसी के बीज के बने फेस पैक का इस्तेमाल कर सकते है।

Flaxseed Face Pack: अलसी के बीज सेहत के लिए तो बहुत ही ज्यादा फायदेमंद होता है। लेकिन इसमें मौजूद पोषक तत्व स्किन के लिए काफी अच्छे होते है। इस मौसम में ज्यादातर लोगों को त्वचा में रेडनेस, इचिंग और डलनेस जेसी समस्या का सामना करना पड़ता है। अलसी के बीज में एंटी इंफ्लामेटरी और एंटी एजिंग प्रॉपर्टीज़ होती है, जो स्किन संबंधित परेशानी को दूर करने में काफी मदद करती है। ये त्वचा में मौजूद गंदगी की डीप क्लींजिंग भी करता है। इसके अलावा अलसी के बीज स्किन की इलास्टीसिटी बढ़ाने और त्वचा को मॉइश्चराइज़ करने में मदद करता है। इससे राहत पाने के लिए लोग मार्केट में मौजूद स्किन प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करते है। लेकिन उससे कुछ खास फर्क नही पड़ता है। ऐसे में महिलाएं अपनी त्वचा को लेकर काफी ज्यादा परेशान हो जाती है। लेकिन अब अपनी त्वचा के लिए परेशान होने की जरूरत नही है। आज हम अलसी के बीज से बने फेस पैक लेकर आए है। इसे आप घर पर बनाकर स्किन पर अप्लाई कर सकते है। ये आपकी त्वचा में नेचुरल निखार पाने में काफी मदद करेंगा।

Also read: चेहरे की खूबसूरती बढ़ाने के लिए नहाने से पहले चेहरे पर लगाएं ये 5 चीजें

Flaxseed Face Pack
Make face pack with flaxseed, curd and cinnamon

एक कटोरी दही में 2 चम्मच अलसी के बीज को भिगोकर रख दें। 2 घंटे के बाद इसमें दालचीनी का पाउडर मिलाकर ब्लैंड कर लें। अब इस पेस्ट को अपने चेहरे पर लगाकर 15 मिनट के लिए छोड़ दें। 15 मिनट के बाद हल्के हाथों से चेहरे को मशल लें। फिर पानी से फेस को धो लें। ये त्वचा में कोलेजन की मात्रा को बरकरार रखने में मदद करता है। साथ ही पिगमेंटेशन की समस्या को बढ़ने से रोकता है।

फेस पैक बनाने के लिए सबसे पहले 2 चम्मच अलसी को पानी में भिगोकर कुछ देर के लिए रख दें। कुछ देर के बाद अलसी को पानी से अलग कर लें। फिर इसमें शहद और नींबू का रस डालकर मिलाएं। अब इसे फेस पर अच्छे से अप्लाई कर लें। 10 मिनट के बाद चेहरे को पानी से धो लें। इससे एक्ने की समस्या को कम करने में काफी मदद मिलेंगी। इसके अलावा अलसी में मौजूद एंटी माइक्रोबियल प्रॉपर्टीज़ त्वचा में होने वाले इंफेक्शन के खतरे को भी कम करता है।

multani mitti
Make face pack with multani mitti, honey and flax seeds

अलसी के बीज को रातभर के लिए पानी में भिगोकर रख दें। अगली सुबह इसका मुल्तानी मिट्टी, शहद, भीगे हुए अलसी के बीज और गुलाब जल डालकर पेस्ट तैयार कर लें। अब इस पेस्ट को फेस पर अच्छे से अप्लाई करें। 10- 15 मिनट के बाग गुनगुने पानी से चेहरे को साफ कर लें। इससे त्वचा की डिप क्लीनिंग में काफी सहायता मिलती है।

फेस पैक बनाने के लिए एक पैन में 1 कप पानी के साथ अलसी के बीज को डालकर उबाल लें। उबले के बाद एक जेल तैयार हो जाएंगा। अब इसको ब्लेंडर में डालकर ब्लेंड कर लें। फिर इसमें 2 चम्मच चावल आटा डालकर अच्छे से मिलाएं। फिर इसे पूरे फेस और गर्दन पर अच्छे से लगा लें। जब चेहरा सूख जाएं तो फेस को पानी से धो लें। ये त्वचा को एजिंग के प्रभावों से बचाने में काफी हद तक मद करता है।