30 की उम्र में दिखना चाहती हैं जवां, तो डेली रूटीन में शामिल करें ये 5 चीजें: 30 Skin Care Routine
30 Skin Care Routine

30 की उम्र के बाद दें खुद को समय

अगर आप भी 30 की उम्र में हैं तो अपने हर दिन के रूटीन में शामिल करें ये 5 चीजें ताकि बढ़ती उम्र का असर आपके चेहरे पर ना दिखेI 

30 Skin Care Routine: 30 की उम्र के बाद शरीर में कई तरह के बदलाव आते हैं, जिसका असर हमारे शरीर के साथ साथ चेहरे पर भी दिखता हैI चेहरे पर भी झुर्रियां, दाग-धब्बे और आंखों के नीचे काले घेरे जैसी कई परेशानियां हो जाती हैंI व्यस्त लाइफ स्टाइल के कारण हम खुद पर ध्यान नहीं दे पाते हैं, जिसका परिणाम ये होता है कि चेहरे पर उम्र से पहले ही बुढ़ापा दिखने लगता हैI इसीलिए 30 की उम्र के बाद खुद को समय देना बहुत जरूरी हैI अगर आप भी 30 की उम्र में हैं तो अपने हर दिन के रूटीन में शामिल करें ये 5 चीजें ताकि बढ़ती उम्र का असर आपके चेहरे पर ना दिखेI 

वर्क लाइफ बैलेंस करें

30 Skin Care Routine
work life

30 की उम्र में हम में से अधिकांश लोग अपने करियर में इतने व्यस्त रहते हैं कि खुद के लिए समय निकालना ही भूल जाते हैंI हर समय बस काम के बारे में ही सोचते रहते हैं और परेशान होते रहते हैं, जिसका साफ असर हमारे चेहरे व हेल्थ पर दिखाई देता हैI चेहरे पर स्ट्रेस के कारण आँखों के नीचे डार्क सर्कल्स और फाईन लाइन्स नज़र आने लगते हैं, सीटिंग जॉब में होने के कारण वर्कआउट के लिए समय नहीं निकाल पाते, जिससे 30 की उम्र में ही 40 के नज़र आने लगते हैंI इसलिए जरूरी है कि वर्क लाइफ को बैलेंस करके अपने लिए थोड़ा समय निकालें और खुद की देखभाल करेंI 

योगा करें

Yoga
Yoga

30 की उम्र की महिलाओं को हार्मोनल बदलाव के कारण होने वाली परेशानियों से बचाव के लिए रोजाना योगा करना चाहिएI

सीरम का करें इस्तेमाल

Serum
Serum

अपने चेहरे पर सीरम का इस्तेमाल जरूर करेंI सीरम का चुनाव करते समय हमेशा ध्यान रखें कि सीरम में विटामिन सी जरूर हो क्योंकि विटामिन सी सीरम में एंटीऑक्सिडेंट होते हैं जो चेहरे के लिए कई तरह से फायदेमंद होते हैंI इसलिए अच्छी त्वचा के लिए 25 की उम्र के बाद से ही विटामिन सी सीरम का इस्तेमाल करना शुरू कर देना चाहिएI

नाइट केयर है जरूरी

night skin care
night skin care

30 के बाद त्वचा की देखभाल के लिए नाइट केयर रूटीन को जरूर फॉलो करेंI इसके लिए हर रात चेहरे से मेकअप को हटाएं, स्किन को हफ्ते में एक बार स्क्रब जरूर करें, साथ ही हर 15 दिन में एक बार स्टीम जरूर लेंI  सोने से पहले आई क्रीम और नाइट क्रीम का इस्तेमाल करने की आदत डालेंI 

प्लांट आधारित खाने पर फोकस करें

plant based foods
plant based foods

वैसे तो हम सभी ये अच्छे से जानते हैं कि जंक फ़ूड हमारे हेल्थ के लिए कितने नुकसानदायक होते है, लेकिन फिर भी इन्हें खाना पसंद करते हैंI लेकिन 30 की उम्र के बाद हमें अपनी डाइट पर विशेष ध्यान देना चाहिएI अपनी डाइट में मांस-मछली से ज्यादा प्लांट आधारित खाने पर ज्यादा फोकस करना चाहिएI प्लांट आधारित खाने में एंटीऑक्सीडेंट, विटामिन, मिनरल्स, पोषक तत्व अधिक पाए जाते हैं, जो कि आपको मोटापे, हृदयरोग, डायबिटीज, कैंसर और सूजन जैसे रोगों से बचा सकते हैं और आपको स्वस्थ रखते हैंI इसलिए 30 के बाद अपनी डाइट का विशेष रूप से ध्यान रखेंI

ए अंकिता को मीडिया इंडस्ट्री में 9 वर्षों का अनुभव है। इन्होंने अपने करियर की शुरुआत प्रिंट मीडिया से की और खास तौर पर लाइफस्टाइल और एंटरटेनमेंट बीट में रुचि रखती हैं। लेखन के अलावा वेब सीरीज़ देखना, घूमना, संगीत सुनना और फोटोग्राफी...