20 Makeup Products to Bring a Festive Glow to Your Face
20 Makeup Products to Bring a Festive Glow to Your Face

Festive Glow Products: अपनी खूबसूरती को बरकरार रखने के लिए कुछ खास प्रोडक्ट्स की जरूरत पड़ती है। इसलिए हम आपके लिए टॉप 5 फेस प्राइमर, कंसीलर, फाउंडेशन और कॉम्पैक्ट लाए हैं जिन्हें इस्तेमाल करने के बाद आपके चेहरे की खूबसूरती और बढ़ जाएगी।

फेस प्राइमर चेहरे के रोमछिद्रों को ब्लर करता है, ऑयल कंट्रोल करता है और मेकअप
को फ्लॉलेस फिनिश देता है। इसलिए हम आपके लिए टॉप 5 फेस प्राइमर लाए हैं।

अर्थ रिदम ग्लो सेट गो

यह क्रीम प्राइमर और हाइलाइटर का बेहतरीन कॉम्बिनेशन है। इसका पर्ल ग्लो फिनिश चेहरे को हल्का-सा चमकदार लुक देता है। इसमें मौजूद एसपीएफ-50 स्किन को सूरज की तेज किरणों से बचाता है। इसके 40 मिली पैक की कीमत डिस्काउंट के बाद 473 रुपये है।

रेने कॉस्मेटिक्स बॉलीवुड फिल्टर फेस प्राइमर

जैसे आप कैमरे में ब्यूटी फिल्टर लगाते हैं, ठीक वैसा ही एहसास यह प्राइमर देता है। यह त्वचा के रोमछिद्रों को ब्लर करता है, बारीक रेखाओं को स्मूद बनाता है और स्किन टोन को समान करता है। इसके 15 ग्राम पैक की कीमत डिस्काउंट के बाद 369 रुपये है।

स्विस ब्यूटी रियल मेकअप बेस हाइलाइटिंग प्राइमर

यह प्राइमर न सिर्फ मेकअप को लंबे समय तक टिकाए रखता है बल्कि त्वचा को नैचुरल ग्लो भी
देता है। इसके हाइलाइटिंग पाॢटकल्स चेहरे पर हल्की-सी चमक बिखेरते हैं, जिससे बिना ज्यादा
मेहनत के दमकता लुक मिलता है। डिस्काउंट के बाद 32 मिली पैक की कीमत 365 रुपये है।

इनसाइट कॉस्मेटिक्स 3 इन 1 लॉन्ग लास्टिंग प्राइमर

इसकी खूबी है इसका 3-इन-1 फॉर्मूला। यह त्वचा को मैट फिनिश देने के साथ ही रोमछिद्रों को ब्लर करता है और मेकअप को घंटों तक टिकाए रखता है। हल्की सिलिकॉन बेस्ड टेक्सचर की वजह से यह स्किन पर आसानी से फैल जाता है। इसके 30 मिली पैक की कीमत 325 रुपये है।

मार्स इट्स ग्लो क्लॉक प्राइमर ग्रिपिंग ग्लो

इस प्राइमर की सबसे बड़ी खूबी है इसका ग्रिपिंग फॉर्मूला। यह स्किन पर एक हल्की लेकिन मजबूत परत बनाता है, जिससे फाउंडेशन और बाकी मेकअप प्रोडक्ट्स अच्छे से सेट हो जाते हैं और जल्दी फैलते या क्रैक नहीं होते। इसके 30 मिली पैक की कीमत 399 रुपये है।

Festive Glow Products-concealer
concealer

कंसीलर वह मेकअप प्रोडक्ट है जो त्वचा को समान टोन देता है और चेहरे को
नैचुरल ग्लो प्रदान करता है। हम आपके लिए टॉप 5 कंसीलर लाए हैं।

श्रियोअन स्टैंडआउट लिक्विड कंसीलर

यह कंसीलर अपनी एयरब्रश फिनिश और लॉन्ग लास्टिंग कम्फर्ट के लिए जाना जाता
है। हल्का होने के बावजूद यह हाई कवरेज देता है। इसके 8 ग्राम पैक की कीमत 249
रुपये है।

इसका क्रीमी टेक्सचर स्किन में आसानी से ब्लेंड होकर डार्क सर्कल्स और इम्परफेक्श न्स को तुरंत कवर करता है। आंखों के आसपास की थकी हुई त्वचा को हाइलाइट कर फ्रेश और ब्राइट लुक भी देता है। इसके 4 मिली पैक की कीमत 229 रुपये है।

इनसाइट कुशन कंसीलर

इसका क्रेम-टू-पाउडर फॉर्मूला हल्का होने के बावजूद बिल्डेबल कवरेज देता है। इसका स्पंज
एह्रिश्वलकेटर त्वचा पर समान रूप से फैलाने में मदद करता है। यह 6 शेड में है और इसकी
कीमत 210 रुपये है।

लॉरियल पेरिस इनफैलिबल कंसीलर

इसका फुल कवरेज फॉर्मूला डार्क सर्कल्स, रेडनेस और इम्परफेक्शन्स को एक ही एह्रिश्वलकेशन में पूरी तरह छुपा देता है। हल्का होने के बावजूद यह लंबे समय तक टिकता है और पूरे दिन स्किन पर ताजगी बनाए रखता है। इसके 10 मिली पैक की कीमत डिस्काउंट के बाद 594 रुपये है।

के ब्यूटी एचडी लिक्विड कलर करेक्टर

इसका लिक्विड फॉर्मूला हल्का होने के बावजूद स्किन पर स्मूद और बिल्डेबल कवरेज देता है। यह तुरंत डार्क सर्कल्स, लालिमा और अनइवन टोन को छुपाता है। 3.8 ग्राम पैक की कीमत 764 रुपये है।

foundation
foundation

फाउंडेशन मेकअप की पहली परत है, जो त्वचा की टोन को समान बनाता है फाउंडेशन और खामियों को छुपाता है। हम आपके लिए टॉप 5 फाउंडेशन लाए हैं।

कलर्स क्वीन मास्क फिट कुशन फाउंडेशन

यह फाउंडेशन 5 शानदार शेड्स में उपलब्ध है, जो हर भारतीय स्किन टोन और अंडरटोन के अनुसार तैयार किए गए हैं। इसका अल्ट्रा लाइट, वॉटर जैसी टेक्सचर चेहरे पर हल्की सा लेयर बनाता है। इसका सैटिन ग्लो फिनिश त्वचा को नैचुरल और रेडिएंट बनाता है, बिना किसी भारीपन के। इसकी
कीमत डिस्काउंट के बाद 674 रुपये है।

मेबेलिन न्यू यॉर्क फिट मी मैट ऑयल कंट्रोल फाउंडेशन

इस फाउंडेशन को ऑयली और कॉम्बिनेशन स्किन के लिए डिजाइन किया गया है। इसका मैट+पोरलेस फॉर्मूला त्वचा की अतिरिक्त चमक को कंट्रोल करता है और पोर्स को स्मूद बनाकर त्वचा को फ्लॉलेस लुक देता है। हल्का होने के बावजूद यह फुल कवरेज प्रदान करता है। 30 मिली पैक की कीमत 454 रुपये है।

पिलग्रिम ड्रीम मैट सीरम फाउंडेशन

इसका सीरम जैसा टेक्सचर हल्का और आसानी से ब्लेंड होने वाला है। यह डार्क सर्कल्स, लालिमा
और इम्परफेक्शन्स को तुरंत कवर करता है और चेहरे को फ्लॉलेस लुक देता है। इसका मैट फिनिश त्वचा को बिना भारीपन के स्मूद बनाता है, जिससे पूरे दिन आपका लुक प्रोफेशनल नजर आता है। इसका हाइड्रेटिंग इंग्रेडिएंट्स त्वचा को नमी प्रदान करते हैं। 30 मिली पैक की कीमत 591 रुपये है।

लक्मे 9टू5 हया मैट फाउंडेशन

इस फाउंडेशन का सबसे बड़ा फायदा है इसका हयालूरोनिक एसिड युक्त फॉर्मूला। यह त्वचा
में नमी बनाए रखता है और दिनभर हाइड्रेटेड महसूस कराता है। हल्का होने के बावजूद यह
फुल कवरेज प्रदान करता है, जिससे डार्क सर्कल्स, डलनेस और अनइवन स्किन टोन तुरंत छिप जाते हैं। मैट फिनिश चेहरे को फ्रेश और स्मूद बनाता है। इसके 25 मिली पैक की
कीमत 809 रुपये है।

लवचाइल्ड मसाबा स्किप एवरीथिंग ब्लरिंग सीरम स्किन टिंट

इसका ब्लरिंग सीरम फॉर्मूला त्वचा पर तुरंत स्मूद और मैट फिनिश देता है। यह डार्क स्पॉट्स, रेडनेस और फाइन लाइन्स को छुपाता है, जिससे त्वचा का टोन समान दिखाई देता है। हल्का और फ्लोइंग
टेक्सचर इसे स्किन पर आसानी से ब्लेंड होने योग्य बनाता है। इसके 30 मिली पैक की कीमत 1390 रुपये है।

compact
compact

कॉम्पैक्ट पाउडर मेकअप को सेट करने और लंबे समय तक टिकाने में मददकरता हैं यहाँ टापॅ 5 कॉम्पैक्ट के बारे में बताया जा रहा है।

ग्लैम 21 सोल मैट कॉम्पैक्ट

यह स्किन को एसपीएफ सुरक्षा प्रदान करता है और हयालूरोनिक एसिड, स्क्वैलिन और मैंगो सीड एक्सट्रैक्ट जैसे इंग्रेडिएंट्स से भरपूर है। इसका हल्का और स्मूद फिनिश चेहरे को फ्रेश और बैलेंस्ड बनाता है। इस कॉम्पैक्ट की सबसे बड़ी खूबी यह है कि यह मैट बेस और इवन टोन दोनों कवरेज
प्रदान करता है। इसे लगाने से मेकअप लंबे समय तक टिका रहता है और बार-बार टच-अप की जरूरत नहीं पड़ती। इसकी कीमत 339 रुपये है।

एल 18 लास्टिंग ग्लो कॉम्पैक्ट

इसका हल्का फॉर्मूला त्वचा पर आसानी से ब्लेंड हो जाता है और पसीना या अतिरिक्त तेल को कंट्रोल करता है। इस कम्पैक्ट का सबसे बड़ा आकर्षण है इसकी ग्लोइंग फिनिश। यह स्किन टोन को समान बनाता है, छोटे-छोटे दाग-धब्बों को हल्का करता है। इसके 9 ग्राम पैक की कीमत डिस्काउंट के बाद 101 रुपये है।

आइबा प्राइमर फाउंडेशन कॉम्पैक्ट कॉम्बो

यह कॉम्बो तीनों जरूरी मेकअप स्टेप्स प्राइमर, फाउंडेशन और कॉम्पैक्ट को एक ही पैक में लेकर आया है। प्राइमर स्किन को स्मूद और पोर्स को कम विजिबल बनाता है, जिससे मेकअप लंबे समय तक टिका रहता है। फाउंडेशन बेदाग कवरेज देता है और स्किन टोन को समान करता है। वहीं कॉम्पैक्ट अतिरिक्त तेल को कंट्रोल कर फ्रेश बनाए रखता है। इसके 44 ग्राम+30 मिली पैक की कीमत 846 रुपये है।

द डर्मा कंपनी हयालूरोनिक सनस्क्रीन कॉम्पैक्ट

यह कॉम्पैक्ट एसपीएफ-50 के साथ आता है, जो धूप के नुकसान जैसे- टैनिंग, एजिंग और पिग्मेंटेशन को रोकने में असरदार है। इसमें मौजूद हयालूरोनिक एसिड त्वचा को गहराई से हाइड्रेट करता है और चेहरे को नैचुरल ग्लो देता है। वहीं, सेरामाइड स्किन की नैचुरल बैरियर को मजबूत कर लंबे समय तक नमी बनाए रखता है। 7 ग्राम पैक की कीमत 719 रुपये है।

फ्लिका कवर टू कॉनकर वेलवेट मैट कॉम्पैक्ट पाउडर

इस कॉम्पैक्ट पाउडर का टेक्सचर बेहद हल्का और मखमली है, जो त्वचा पर सहजता से ब्लेंड हो जाता है। इसका लाइटवेट फॉर्मूला स्किन को भारी नहीं बनाता, जिससे पूरे दिन नैचुरल लुक
बनाए रखना आसान हो जाता है। यह उन लोगों के लिए बनाया गया है जिन्हें हल्का लेकिन हाई कवरेज चाहिए। इसके 9 ग्राम पैक की 539 रुपये है।