घर
घर बदलते रहें सावधान Credit: istock

Things For Good Luck- घर बदलना आसान नहीं होता, खासकर उनके लिए जो किराए के घर में रहते हैं और साल-दो साल में मकान बदलते हैं। चाहे आप अंधविश्‍वासी हों या न हों लेकिन हर कोई चाहता है कि उसका नया घर उसके जीवन में खुशियां लेकर आए। नया मकान भले ही वह किराए का क्‍यों न हो, वह आपकी किस्‍मत बदल सकता है। वास्‍तुशास्‍त्र के अनुसार घर बनाते समय या शिफ्ट करते समय कुछ बातों का ध्‍यान रखा जाए तो आप शिफ्टिंग को तो आसान बना ही लेंगे साथ ही वस्‍तु संबंधी दोष से भी छुटकारा पा सकते हैं। घर में शिफ्ट करने के बाद कुछ पॉ‍जेटिव चीजों को य‍दि घर का हिस्‍सा बनाया जाए तो नेगेटिव वाइब्‍स को दूर करने में आसानी हो सकती है। चलिए जानते हैं अपनी किस्‍मत चमकाने के लिए किन चीजों का ध्‍यान रखना जरूरी है।

घर की डेंटिंग पेंटिंग है जरूरी

घर होना चाहिए चकाचक

घर में घुसते ही यदि गंदी दीवारें और टूटा फर्नीचर दिखाई दे तो ये आपकी तरक्‍की को बाधित कर सकता है। नया घर लेते समय तो आपको साफ और पेंट की हुई दीवारें मिल जाती है लेकिन यदि आप किराए के घर में शिफ्ट करने जा रहे हैं तो शिफ्ट करने से पहले घर की मरम्‍मत और साफ-सफाई पर विशेष ध्‍यान दें। शिफ्ट करने से पहले घर में रखा कोई भी टूटा फर्नीचर या सामान बाहर निकाल दें। साथ ही मकान मालिक से बात करके घर को पेंट करवाना न भूलें। घर में पॉजेटिव एनर्जी के लिए पेस्‍टल शेड्स का चुनाव करें। घर में महीनों तक टूटे-फूटी चीजों का पड़ा न रहने दें।

घर में न रखें टूटा आइना

घर में टूटा आइना न रखें

शिफ्टिंग के दौरान कई बार कांच का सामान जैसे आइना, खिड़की का कांच और क्रॉकरी टूट या चटक जाता है। ऐसी चीजों को भूलकर भी अपने घर में रखें, जितनी जल्‍दी हो सके इन सामान को घर से बाहर निकाल दें। टूटा हुआ कांच या आइना नकारात्‍मक ऊर्जा को आकर्षित करता है। साथ ही ये दुर्भाग्‍य को भी आमंत्रित करता है। शिफ्टिंग के दौरान याद रखें कि कांच के सामान को अलग से पैक करके लाएं ताकि वह सुरक्षित पहुंच सके। घर में सकारात्‍मक ऊर्जा लाने के लिए खाने वाले कमरे में आइना लगाएं। इससे खाद्य और संप‍त्‍ती को दोहरा फायदा होता है।

यह भी देखे-लिविंग रूम को इन 5 स्मार्ट तरीकों से ऑर्गजाइज़ करें

घर की एंट्रेंस को रखें साफ

घर का मेन डोर होना चाहिए साफ

घर का मुख्‍य द्वार यानी एंट्रेंस आकर्षक और साफ होना चाहिए। आपकी किस्‍मत और भाग्‍य दरवाजे से अंदर आती है इसलिए इस एरिया को साफ और सुंदर बनाना बेहद जरूरी है। यदि आप गुड लक चार्म पर पैसा खर्च करना नहीं चा‍हते हैं, तो बस घर के दरवाजे पर फ्रेश खुशबूदार फूलों का गुलदस्‍ता रखें जो आपके घर की खुशियों का प्रतीक बन सकता है। इसके अलावा दरवाजे के पास एक मिरर भी लगवा सकते हैं जो नेगेटिव एनर्जी को घर के अंदर प्रवेश करने से रोकेगा।

घर में लगवाएं व्‍हाइट स्‍ट्रिंग लाइट्स

लाइट्स से घर करें रौशन

घर की लाइट्स आपके जीवन को रोशन करने में मददगार होती हैं। घर के प्रवेश द्वार या बरामदे में व्‍हाइट स्ट्रिंग लाइट्स लगवानी चाहिए, ये तरक्‍की के नए अवसर को आकर्षित करेगी और आपको सफलता मिलेगी। घर में ज्‍यादा डिम लाइट या अंधेरा नकारात्‍मकता फैलाती है। खासकर पूजाघर में अच्‍छी वार्म लाइट का होना जरूरी है।

पौधों को दें सही जगह

घर बदलते समय रखें ध्‍यान
घर में लगाएं लकी प्‍लांट्स

घर में पौधे रखना हमेशा से ही शुभ माने जाते हैं। खासकर मनी प्‍लांट, फेंगशुई प्‍लांट, तुलसी और शमी का पौधा। यदि आप अपने पुराने घर से नए घर में पौधे ले जा रहे हैं तो ध्‍यान रखिए पौधों के लिए अलग से जगह होनी चाहिए। जहां उन्‍हें प्रॉपर धूप और हवा मिल सके। पौधों को घर में रखने न सिर्फ खूबसूरती बढ़ती है बल्कि घर की वाइब्ज भी पॉजेटिव हो जाती हैं। शुद्धता के लिए घर में पाम और एरिका प्‍लांट रखना चाहिए। 

Leave a comment