Posted inधर्म

व्रत यानि फास्ट अगर गलती से टूट जाये तो— ये करें: Fasting Rules

भारत भूमि में हर दिन को एक पर्व माना जाता है | बहुत सारे नियम बहुत सारी मान्यताये बहुत सारे रीति-रिवाज़ भारत का हिस्सा रहे हैं | एक बात और भी भारत को खास बनाती हैं वो हैं भारत में व्रत यानि फास्ट रखने की परंपरा जो की प्राचीन काल से आज तक जारी है | खास बात ये है की भारत में प्रायः हर जाति धर्म में व्रत रखने की परंपरा है जो इस धर्म को और भी सुंदर और मजबूत बनाती हैं |