घर की नजर कैसे उतारे

नज़र क्या होती है, इसको जानना बहुत जरुरी है हर इंसान के लिये क्योकि नज़र के बहुत ही घातक प्रभाव होते हैं किसी भी इंसान पर साथ ही नज़र जानवरों के साथ साथ मकान, दुकान, आफिस और घर की बरकत पर भी अपनी काली छाया डालने की पूरी पूरी ताकत रखती है | नज़र लगने से हमारे स्वास्थ्य, हमारी सोच, हमारी प्रगति बिलकुल रुक सी जाती है | ये रूकावट इतनी तेज होती है की इंसान ये जान ही नहीं पाता की उसके साथ ये हो क्या रहा है | नज़र एक नकारात्मक ऊर्जा होती है जो की हमारी सकारात्मक ऊर्जा पर हावी होकर हमारे जीवन में रूकावट पैदा करती है | नज़र के कुछ प्रभाव

ऐसे भी होते हैं जो की कई बार हम जान ही नहीं पाते और कई बार जानते हुए भी उनको समजना नहीं चाहते |

आईये जानते हैं नज़र के  कुछ लक्षण जो की बताते हैं की नज़र आप पर हावी हो चुकी है |

  • घर में कोई न कोई सदस्य अगर बीमार रहने लगे और उसकी बीमारी अगर समझ मे ना आये | डाक्टरों को भी जो हैरान कर दे |
  • घर में रहने वाले लोग अगर आपस में बेवजह लड़ने लगें, और रिश्तों में खटास आने लगे |
  • रोजगार अगर बंद हो जाये और नौकरी भी छूटने की नोबत पर आ जाये, चलते चलते काम धंधे बंद हो जाये |
  • घर में सारा पैसा बीमारीयों पर लगने लगे, धन की बरकत अगर बंद हो जाये |
  • मन की अशांति का ना कारण दिखाई दे ना निवारण ही दिखाई दे |
  • पति और पत्नी का रिश्ता अगर तलाक तक आ जाये, बहन भाई एक दूसरे के साथ रिश्ता ही ना रखना चाहे |
  • नया घर भी अगर टूटने लगे उसमे दरारे पड़ जाये नया फ़र्नीचर टूट जाये, घर में घुसने का मन ही ना करे और घर में एक अलग ही तरह की बदबू आने लगे |
  • अपने ही घर में जब मन ना लगे और गलत और अशुद्ध विचार मन को हर समय घेरे रहे, दिल में सुकून महसूस ना हो अचानक ही दुश्मनो की गिनती बढने लगे, अपने भी परायों का साथ देने लगे |

तो ये हैं नज़र से खुद को और अपने परिवार को बचाने के कुछ आसान उपाय जिनको अपनाकर आप काफी हद तक नज़र से बच सकते हैं |

  • घर को बिल्कुल साफ़ रखें, कही भी कूड़ा कर्कट ना जमा करे, समय समय पर घर में पेंट कराते रहे, और हो सके तो घर में पीला रंग कराये दीवारो पर |
  • घर के मंदिर को हमेशा साफ़ रखें और भगवान की खंडित मूर्तियो को मंदिर में भूल कर भी न रखें ना रखे, सुबह और शाम जोत बत्ती करे और आरती भी करे |
  • घर में शाम को रोजाना गूगल और लोबान जरुर जलाये |
  • घर के हर कमरे के दरवाजे पर सतिया बनाये रोली का या फिर जिस भी धर्म के आप हैं उस धर्म का पवित्र चिन्ह बनाये |
  • घर के अंदर सप्ताह में एक बार भजन, कीर्तन या कोई  भी धार्मिक पाठ अपने धर्म के अनुसार जरुर कराये |
  • चन्दन को पानी में मिलाकर नहाने से बुरी नज़र का प्रभाव नहीं पड़ता हैं इस लिए चन्दन को पानी में मिलाकर नहाये या फिर चन्दन का इत्र लगाये |

नज़र से बचने के कुछ कठिन पर बहुत कामगार और खास उपाय |

  • अगर कोई इंसान भोजन करना छोड दे या उसको किसी भोजन विशेष से नफरत हो जाये तब रोटी या फिर वही भोजन जिससे उस इंसान को नफरत हुईं हैं, उसके ऊपर से तीन बार उतार कर किसी भी कुत्ते को खिला दे |
  • काला या लाहौरी नमक, पीली और काली सरसों की दाने, सात साबुत लाल मिर्च, पुरानी झाड़ू की कुछ छोटी छोटी सीके नज़र लगी इंसान पर तीन या सात बार उतार कर आग में जला दे |
  • 100 ग्राम देशी कपूर जो की बिल्कुल ताजा और सफ़ेद हो और उसमे कपूर की तेज गंध भी आ रही हो उसको बुधवार के दिन नज़र लगे इंसान के पूरे शरीर पर मलकर एक बड़े आक के पत्ते पर रखे और उस इंसान के सामने ही जला दे और उसका धुआ नज़र लगे इंसान को दिखायें, ये बहुत ही चमत्कारी उपाय है नज़र उतारने के लिए जो की बुरी से बुरी और पुरानी से पुरानी नज़र को भी एक या दो बार करने पर ही निकाल देता है |
  • 108 फूल वाली साबुत लोंग लें, उनको एक काले कपडे में सिल ले फिर उसको नज़र लगे इंसान के बाएँ हाथ पर बाध दे शनिवार से इस उपाय को शुरू करे और 9 दिन तक इनको बाधें रखे इसके बाद नवे दिन इनको उतारे बाजू पर से और घर से कही दूर जाकर गाय के उपले पर गाय के घी की साथ रखकर जला दे और जलाने के बाद पीछे मुड़कर ना देखे और घर आकर तुरंत नहा ले और घर के मंदिर में गाय के घी का दिया जलवा दे नज़र लगे इंसान की हाथ से |
  • फिटकरी की डली को नज़र लगे इंसान के ऊपर से तीन, सात, या फिर नो बार सर से पैरों तक उतारे और फिर उसको आग में जला दे, ये इतना कारगर तरीका है नज़र को उतारने का की जिससे नज़र तो तुरंत उतर ही जाती है साथ ही जली हुई फिटकरी में उस इंसान के चेहरे का आकार भी दिखने लगता हैं जिस इंसान ने नज़र लगायी होती हैं |
  • 10 अंडो को नज़र लगे इंसान पर से सात बार उतार कर चोराहे पर ले जाकर रख दे और फिर पीछे पलटकर भूल कर भी न देखे इससे भी नज़र जल्दी उतर जाती हैं |
  • किसी भी पवित्र नदी का जल या फिर मंदिर, मस्जिद, गुरुद्वारे, चर्च का अभिमंत्रित जल लाकर उस इंसान को पिलाने या उस जल से नहलाने से साथ ही उस जगह पर जहां पर वो इंसान रहता हो वहा पर जल डालने से भी नज़र उतर जाती है, और उस इंसान को काफी जल्दी राहत भी मिल जाती हैं |
  • रुई की लम्बी बाती बनाये फिर उसको सरसों की तेल में भिगोकर उस नज़र लगे इन्सान की ऊपर से सात बार सिर से पैरों तक उतारे और उसको दीवार पर चिपका दे और नीचे से आग लगा दे, नीचे एक कटोरी में जल भरकर रख दे, कटोरी इस तरह से रखे की बाती के जलते हुए गुल पानी से भरी कटोरी में ही गिरे, आप देखगे की गुल छुन छुन की आवाज की साथ नीचे गिरते जाएगी और नज़र उतरती जाएगी ये बहुत ही ज्यादा और जल्दी से नज़र को उतारने वाला तरीका हैं इस तरीके से कितनी भी पुरानी नज़र क्यों न हो उतर जाती है और इंसान को राहत मिल जाती है |
  • हनुमान जी के मंदिर में जाकर हर मंगल वार और शनिवार को नज़र का उतारा कराये और साथ ही हनुमानजी के पैरो का सिंदूर उस इंसान की माथे और कानों पर लगाये और लड्डू का प्रसाद हनुमान जी को लगाये इससे भी नज़र तुरंत उतर जाती हैं |
  • सात काली मिर्च, एक चमचा आटे का चोकर, सात सूखी लाल मिर्च को एक साथ लेकर नज़र वाले इंसान के पूरे शरीर पर से सात बार उतारकर घर के बाहर ले जाकर जला दे इससे भी नज़र उतर जाती है |
  • अगर नज़र का प्रभाव बहुत ज्यादा है तो उस इंसान को पानी में मिला हुआ गोमूत्र पिलाये, उसके कमरे में चारों तरफ डाले और उसको गोमूत्र मिले पानी से नहलाये इस से बहुत जल्दी और हमेशा के लिये लाभ मिलता है |
  • आठ नीबूं नज़र लगे इंसान के  तकिये के  नीचे रात को सोते समय रखे और सुबह होंने के बाद उनको घर से बाहर ले जाकर किसी चोराहे पर डाल दे और फिर पीछे पलटकर न देखे और अपने घर आकर तुरंत नहा ले |
  • नज़र लगे इंसान के उन कपड़ो को जो उसने पहन रखे हो उनमें से सात चिंदी फाड़ ले फिर उनको उसके सामने ही जला दे और उस इंसान को दूसरे कपडे पहना दे साथ ही पुराने कपड़ो जिन में से चिंदी काटी थी उनको घर से दूर ले जाकर फेक दे |
  • सेधा नमक की सात डली और सात कच्चे कोयले लेकर सात बार नज़र लगे इंसान के ऊपर से उतारे और आग में जला दे इस से भी तुरंत नज़र उतर जाती है |
  • नज़र लगे इंसान के ऊपर से दूध को सात बार उतारे और फिर उसको किसी भी कुत्ते को पिला दे ये काम शनिवार को करे इससे भी तत्काल नज़र उतर जाती हैं |
  • सवा किलो प्याज या लहसुन लेकर नज़र लगे इंसान के ऊपर से सात बार उतारकर उसको आग में जला दे राख को साफ़ पानी में बहा दे इस से नज़र कट जाती हैं |
  • नज़र लगने की जब भी आशंका लगे तभी टच वुड बोलकर लकड़ी को छुए इस से भी नज़र दूर हो जाती हैं और लगती भी नहीं हैं |
  • एक मुठ्ठी नमक ले और उसको नज़र लगे इंसान के ऊपर से तीन बार उतारे और फ्लश आउट कर दे ये भी तत्काल राहत देने वाला उपाय है |
  • अगर नज़र लगाने वाले इंसान का पता चल जाये तो उस इंसान से नज़र लगे इंसान के सिर के ऊपर हाथ फिरवा दे यधपि ये इतना आसान नहीं है और ये काम करना भी ऐसे होता हैं की नज़र लगाने वाले इंसान को इसका पता भी न चले तभी नज़र उतरेगी वर्ना नहीं |
  • इक मुठ्ठी अजवायन और इक मुठ्ठी काली मिर्च को नज़र लगे इंसान के ऊपर से सात बार उतारे और फिर उसको नज़र लगे इंसान के सामने ही जला दे उसकी धुनी उस इंसान को दे इस धुनी से नज़र उतर जाती हैं इससे भी लाभ मिलता है बहुत ही जल्दी |

जब नज़र लगे घर को या दुकान और आफिस को |

घर या रोजगार को नज़र लगना आम और आसान बात होती है | जब घर और रोजगार को नज़र लगती है तो पूरा घर ही हिल जाता है इस लिये कुछ ये उपाय करे घर और रोजगार की नज़र उतारने की लिए —-

  • सबसे पहले तो घर, दुकान, आफिस के  मुख्य दरवाजे पर भयानक मुख वाला काला लाल मुखोटा टाँगे जिसकी जीभ बाहर निकली हो जीभ जितनी बाहर होगी नज़र उतनी कम लगेगी घर और रोजगार को, साथ ही समय समय पर ये मुखोटा साफ करते रहे टूटा हो तो तुरंत ही उसको बदलकर नया लगा दे |
  • घर के या रोजगार के मुख्य दरवाजे पर एक नीबू और सात हरी मिर्च को काले धागे में पिरोकर शनिवार को लगाये और हर शनिवार को उसको फेक कर नया नीबू मिर्ची लगाये |
  • फिटकरी और साबुत नमक का बड़ा टुकड़ा, एक लोहे का टुकड़ा कुछ तांबे की सिक्के, पीली सरसों इन सब को काले कपडे में बाधकर घर या रोजगार के मुख्य दरवाजे पर लटका दे और लटकाए ऐसे की वो किसी को नज़र ना आये |
  • अगर नज़र का प्रभाव बहुत ज्यादा पड़ रहा है और आपकी परेशानी लगातार बडती ही जा रही है तब आप सवा किलो काली साबुत उडद लेकर नज़र लगे इंसान के पूरे शरीर पर मले और मलने के बाद उन उडद को एक मिट्टी की हाडी में रख कर ऊपर से ढंकन लगाकर उसके मुह को आटे की लोई से पूरी तरह बंद कर दे और धीमी आच पर 5 दिन तक पकाए, पकाते समय जितनी गन्दी बदबू आएगी नज़र उतनी ही ज्यादा उतर जाएगी और 5 दिन बाद उस हडी को किसी जंगल में जाकर गड्डा खोदकर दबा दे और दबाने की बाद पीछे मुड़कर ना देखे और ना ही रास्ते में किसी से बात करे | सीधे घर आये बिना बोले ही नहाये और शिव मंदिर या अपनी धार्मिक स्थल पर जाये पूजा करे और घर आये फिर कोई दूसरा काम करे और दूसरे लोगो से बात करे यही इस उपाय का नियम है पर इस का प्रभाव भी तुरंत आपको मिल जायेगा इस बात की भी पूरी पूरी गारंटी होती है क्योकि ये बहुत जल्दी असर देने वाला उपाय माना गया है |  
  • एक पानी के नारियल को सात पीली कोड़ी के साथ काले कपडे में लपेट कर सात गाठें लगाये और घर या रोजगार वाली जगह पर लटका दे पर छिपाके तभी ये असर करेगा वर्ना नहीं |
  • चाँदी का सतिया या ॐ या त्रिशूल तीनो में कुछ भी या तीनों को ही घर, दुकान, आफिस के बाहर मुख्य दरवाजे पर लगाये नज़र नहीं लगेगी कभी भी |
  • नज़र लगे इंसान को अगर गायत्री मंत्र को पढकर जल दिया जाये तो भी इंसान को नज़र बाधा में राहत मिल जाती हैं | गायत्री अभिमंत्रित जल बनाने के लिए अपने घर के मंदिर के सामने बैठ जाये घी का दिया जलाये गायत्री माता की तस्वीर दीपक के आगे रखे अगर तस्वीर नहीं है तो मन में ही गायत्री माता का ध्यान करे उसके बाद एक साफ़ गिलास में जल ले उसको अपने उलटे हाथ में रखे और सीधे हाथ में जपने वाली माला से 108 बार गायत्री मंत्र जपे अगर आप 108 बार गायत्री मंत्र का जाप न कर पाए तो 21 बार गायत्री मंत्र जपे और फिर उस जल को नज़र लगे इंसान को पिला दे दिन में दो बार उस इंसान को ये जल पीने को दे साथ ही पूरे घर के कोने कोने में भी डाले |  
  • पंचमुखी हनुमानजी की मूर्ति या तस्वीर भी घर के दुकान या आफिस के मुख्य दरवाजे पर इस तरह से लगाये की वो दिखायी दे हर आते जाते को |

अब बात करते है की अगर जानवरों को नज़र लग जाये तो क्या नज़र उतार सकते है तो जवाब हैं हां और इसके  लिए आपका जो भी जानवर हो जैसे गाय, भैस, बकरी, कुत्ता, तोता, हाथी या कोई भी पालतू जानवर जिसको भी नज़र लगी हो उसके पास एक थाली में कच्चे कोयले लेकर जाये और उस पर बहुत सारी लाल मिर्च को डाले और उस पर देसी कपूर डाल कर आग लगा दे और उसकी धुनी अपने जानवर को दिखाए इस से नज़र उतर जाएगी साथ ही ये भी बोले की

काला कलुआ काली रात – नज़र उतर जा हाथ की हाथ

ऐसा बोलते ही नज़र का असर उतर जायेगा ये उपाय रात को करे |

तो ये सब थी नज़र से बचने और अगर लग जाये तो नज़र उतारने के कुछ सरल तो कुछ थोड़ा सा कठिन परन्तु बहुत जल्दी ही नज़र को उतारने की कामगार टिप्स तो इनको अपनाये और खुद को व अपने अपनों को नज़र से बचाकर रखे | और ये जरुर माने की बुरी नज़र होती हैं और लगती भी हैं तो बुरी नज़र से बचने में ही अकलमंदी हैं |

नोट ये सभी उपाय भारतीय दर्शन और जयुतिश में हजारों सालो से लोग मानते और करते आ रहे हैं क्योकी इनके कोई भी गलत प्रभाव नहीं बल्कि शुभ प्रभाव इंसान पर पड़ते है जो की उसको नज़र और नज़र से होने वाले नकारात्मक प्रभाव से बचाते हैं | परन्तु इस बात का भी ख्याल रखना जरुरी है की हमारे ऋषि मुनियों और विद्वानों ने ये सभी उपाय एक लम्बे समय के शोध और अनुभव के बाद बनाये और इनके प्रयोग की आज्ञा और जानकारी जन मानस को दी इस लिए ये सब उपाय सटीक और मूल्यवान हैं | परन्तु इतना ख्याल रखे की इनका प्रयोग हमेशा अपनी और अपने, अपनों की सुरक्षा के लिए ही करे कभी भी इनका प्रयोग किसी दूसरे को हानि पहुचाने के मक्सद से ना करे क्योकि ऐसा करना ना केवल गलत होगा साथ ही इसके उलटे प्रभाव भी आप पर पड़ सकते है जो आपको किसी भी तरह की हानि दे सकते है इस लिए इनके प्रयोग  करते वक़्त अपनी जरूरत और सही विधि को ध्यान में रखें तब ही ये आपको लाभ देगे अन्यथा नहीं |

यह भी पढ़ें —- पीपल को काटना क्यों मना हैं