बाजार में बहुत से सौंदर्य उत्पादों की भरमार है लेकिन एक उत्पाद ऐसा भी है जिसे हर वर्ग का व्यक्ति योग करना पसंद करता है क्योंकि यह बहुत महंगी नहीं होती। आज मैं बात कर रही हूं मैं तुझे वैसलीन की जो आपको लगभग 90% घरों में मिल जाएगी। पैर के अंगूठे से लेकर सिर के बाल तक वैसलीन के बहुत से फायदे हैं। आज हम आपको वैसलीन के ऐसे ही कुछ फायदों के बारे में बताएंगे, जिससे आप अबतक अनजान थे।
-
यदि महिला वर्ग अपनी पलकों को लंबा और घना करने की सोच रहा है, तो वैसलीन से सस्ता और बढ़िया कोई उपाय नहीं ।आप रोज रात को सोने से पहले अपनी आंखों की पलकों पर वैसलीन का प्रयोग करें। कुछ ही दिनों में आपको फायदा मिलेगा।
-
आप इस बात से तो परेशान नहीं होगी महंगे से महंगा परफ्यूम भी कुछ देर बाद छूमंतर हो जाता है। अगर ऐसा है तो आसान सा उपाय है कि आप परफ्यूम लगाने से पहले अपने कान के या कलाई के पीछे थोड़ी सी वैसलीन का प्रयोग करें। और उसके बाद इत्र और परफ्यूम का। पूरे दिन आप खुशबू से मेहकती रहेंगी।
-
यदि आप अपने शरीर के किसी अंग पर टैटू बनवाने की सोच रही हैं तो आज ही वैसलीन को ले आएं। टैटू बनवाने के बाद उस हिस्से में वैसलीन कोट करें। आपको किसी भी तरह की जलन और खुजली नहीं होगी।
-
मेकअप करते समय ना हो परेशान बस अपनी मेकअप किट में वैसलीन को जगह दें और अपनी बिखरी हुई आइब्रोज को संवारें। इससे ना सिर्फ वो सेट रहेंगी बल्कि घनी भी बनेंगी।
vaseline
-
मेकअप करते वक्त आपको एहसास हो कि आपके पास हाइलाइटर नहीं है या खत्म हो गया है तो हम समझ सकते हैं कि कितना बुरा लगता है। वैसलीन एक बहुत ही अच्छा और सस्ता हाइलाइटर है। इसे उंगली पर लेकर हल्के हाथों से गालों पर लगाएं। बस ध्यान रखें कि आपकी स्किन ऑयली ना हो वरना एक्ने होने का डर रहता है
-
क्या आपको अपना लॉन्ग-स्टे लिपस्टिक्स और वॉटरप्रूफ मेकअप को उतारना मेहनत का काम लगता है? तो यह बिना महंगे मेकअप रिमूवर के मुमकिन है। आप वैसलीन को मेकअप रिमूवर के तौर पर इस्तेमाल कर चुटकियों में मेकअप साफ कर सकती हैं।
-
अक्सर बाल कलर करते वक्त या मेहंदी लगाते वक्त ये कानों और माथे पर लग जाती है जिसका दाग कई दिनों तक नहीं जाता है और ये दिखने में भी काफी खराब लगता है। इससे बचने के लिए कलर करने से पहले कानों और हेयरलाइन पर वैसलीन लगाएं, ऐसा करने से कलर त्वचा पर नहीं लगेगा।
-
कहीं आप अपनी रूखी कौन हो और घुटनों की वजह से पूरी ड्रेस पहनने को तो मजबूर नहीं अगर ऐसा है तो आज ही वैसलीन प्रयोग करें। वैसलीन आपकी कोहनी और घुटनों के कालेपन दूर करता है। इसलिए वैसलीन लगाएं और रूखेपन का दूर भगाएं।
-
आपको किसी इवेंट या फंक्शन में जाना है और आपके बाल रूखे और बेजान लग रहे हैं। ऐसे में आप परेशान हैं क्या करें। तो आप बस हल्की वैसलीन की लेयर का हाथ बालों पर लगाएं और देखें मिनटों में आपके बालों में चमक आ जाएगी।
-
पुराने जूतों को नया बनाने में वैसलीन आपकी सहायता कर सकता है। थोड़ा सा वैसलीन अपने जूतों पर रगड़ कर देखिए, जूते चमकने लगेंगे और बिल्कुल नए जैसे दिखाई देंगे ।
-
वैसलीन की मदद से आप आइ मेक-अप रिमूव कर सकतीं हैं। अपनी आंखों के मेकअप को साफ करने के लिए बस थोड़ी सी वैसलीन लगाकर, रूई से साफ कर लें, और आंखें धो लें।
-
शरीर के किसी भाग में या नाखून के आसपास की चमड़ी निकलने या खिंच जाने पर वैसलीन लगाकर आप त्वचा को समान कर सकते हैं।
-
अगर आप नहाने का असली आनंद लेना चाहते हैं, तो वैसलीन में थोड़ा समुद्री नमक मिलाकर शरीर पर मसाज करें, फिर हल्के गुनगुने पानी से नहा लें। आप पहले से ज्यादा तरोताजा और रेशमी नर्म एहसास से भर जाएंगे।
-
अगर ईयरिंग्स पहनते वक्त आसानी से कान के अंदर नहीं जा पा रहे, तो आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है। बस थोड़ा सा वैसलीन लगा दीजिए, और बड़ी आसानी से ईयरिंग्स पहन लीजिए।
-
अगर आप अपने आईशेडो या ब्लशर को पाउडर की तरह प्रयोग करके बोर हो गई हैं, और क्रीमी शेड चाहती हैं, तो आपको बस इतना करना है, कि पुराने आईशेडो या ब्लशर में वैसलीन मिला दें। लीजिए बन गया क्रीमी शेड ।
-
जब भी कोई पुरानी नेल पॉलिश लगानी होती है, तो उसका ढक्कन खोलने के लिए मेहनत करनी पड़ती है, क्योंकि वह जाम हो जाता है। इससे बचने के लिए ढक्कन में अंदर की तरफ थोड़ा वैसलीन लगा दीजिए, अगली बार ढक्कन आसानी से खुल जाएगी।
-
फटी और रूखी एड़ियों को बेहतर बनाने का एक अच्छा विकल्प है वैसलीन। इसमें विटामिन- सी कैप्सूल मिलाकर लगाने से आपकी एड़ियों की दरारें तो भर ही जाएंगी, साथ ही वे नर्म मुलायम और चमकदार हो जाएंगी।
-
सर्दियों में होंठ अक्सर फटे फटे रहते हैं। इसके लिए एक आसान सा उपाय है कि आप वैसलीन में थोड़ी सी शक्कर मिलाकर अपने होठों को हल्के हाथों से स्क्रब करें। ऐसा करने से होंठों की डेड स्किन निकल जाएगी और उसकी नमी भी बरकरार रहेगी।
-
नाखून में वृद्धि करने के लिए रोजान वैसलीन का इस्तेमाल कीजिए। इससे नाखूनों की ग्रोथ बढ़ेगी व वो मजबूत रहेंगे।
-
यदि आप का काम करते समय हाथ जल जाए या कहीं मिल जाए तो बेहिचक उस पर वैसलीन लगाएं यह एक क्विक हीलर का काम करती है। अगली बार वैसलीन का उपयोग करना ना भूलें।
-
वैसलीन का उपयोग किसी भी शीशी को आसानी से खोलने में किया जा सकता है। इसके लिए ढक्कन के भीतर थोड़ी सी वैसलीन फैला दें। ढक्कन झट से खुल जाएगा।
-
स्विमिंग करते समय पहले रूई बॉल में वैसलीन लगाकर दोनों कानों में लगा लें। ऐसा करने से नमी कानों में नहीं पहुंच पाती और आपके कान पूरी तरह से सेफ रहते हैं।
-
वैसलीन लेदर शूज की चमक बढ़ाने के काम आ सकती है। जी हां, अगर आपके पास पॉलिश न हो, तो एक कपड़े में थोड़ी सी वैसलीन लेकर लैदर शूज पर फेर लें। जूतों की चमक बढ़ जाएगी।
-
आपको जानकर हैरानी होगी कि यह सिर्फ आपकी स्किन टोनर ही नहीं बल्कि बल्कि आपके पर्स और बैग की देखभाल करने में भी सक्षम है। यदि आपके बैग में भी किसी तरह का कोई दाग़-धब्बा लग गया है तो उस पर किसी वाइप की सहायता से वैसलीन लगाएं और रगड़ें। आपका बैग पहले की तरह साफ़ हो जायेगा.
-
यदि आपकी ज़िप भी अक्सर अटक जाती है और कोशिशें करने पर भी ठीक नहीं होती? तो अपनी अटकी हुई ज़िप की दोनों ओर वैसलीन लगाएं ज़िप अपने आप ठीक हो जाएगी.
-
चौंक गयीं न ! वैसलीन के इस उपयोग को शायद आप भी नहीं जानतीं होंगी। जी हां, वैसलीन की मदद से आग भी जलाई जा सकती है। यदि आप भी अपने दोस्तों के साथ कहीं बाहर कैंप पर जा रहीं है तो एक रुई के फोहे को वैसलीन पेट्रोलियम जेली में डिप करके आग जला दें। ये आग को बढ़ाने का सबसे आसान और सस्ता उपाय है।
-
यदि आपके घर में भी ऐसी कोई दराज़ है जिससे खोलने के लिए अभी तक बहुत प्रयास किये जा चुके है तो एक बार उस बंद दराज़ को खोलने के लिए वैसलीन पेट्रोलियम जेली का इस्तेमाल करके देखें. आपकी दराज़ आसानी से खुल जाएगी।
-
यदि आप भी नियमित रूप से कानो में टाप्स नहीं पहनती है तो अगली बार कानों में कुछ भी डालने से पहले ज्वेलरी की नोजल पर थोड़ी सी वैसलीन लगाने आसानी से नोजल आर पार होगी और आपको दर्द का एहसास भी नहीं होगा।
यह भी पढ़ें-