एक था राजा । बहुत सनकी। बहुत अजीब । न कभी हँसता, न किसी को हँसने देता। जो हँसता, उसे फाँसी दे देता। उसी राज्य में एक लड़की थी। वह बात-बात पर हँस पड़ती। खूब खुलकर हँसती। लोगों ने उसका नाम हँसमुखी रख दिया। हँसमुखी की माँ उसे रोकती। कहती- “हँसना छोड़ दे। पकड़ी जाएगी […]
