know the detail about social jet lag
know the detail about social jet lag

Overview: जानिए क्या होता है सोशल जेट लैग

हर समय थकान महसूस होना आम बात नहीं है। इस लेख में जानिए सोशल जेट लैग के लक्षण और इससे बचने के उपाय।

Social Jet Lag: हफ्ते के पांच दिन हम सभी टाइम से सोने और जल्दी उठने की जद्दोजहद में लगे रहते हैं। लेकिन वीकेंड को जमकर एन्जॉय करते हैं। फिर सोमवार की सुबह नींद खुलने के बाद भी ऐसा ही लगता है कि आज थकान क्यों है? अगर आपके साथ भी ऐसा होता है, तो समझ लीजिए कि आप बिना पासपोर्ट और टिकट के सोशल जेट लैग की यात्रा कर रहे हैं। इसकी वजह से पूरी रात सोने के बाद भी शरीर भारी-सा लगता है, बार-बार नींद आती है और काम में मन नहीं लगता है। तो चलिए जानते हैं इसके बारे में-

जेट लैग के बारे में तो हम सभी ने सुना है, लेकिन सोशल जेट लैग के बारे में लोगों को जानकारी नहीं होती है। दरअसल, हम सभी के शरीर के अंदर एक नेचुरल घड़ी होती है, जिसे सर्केडियन रिदम कहा जाता है। यह बायोलॉजिकल क्लॉक तय करती है कि हमें कब सोना चाहिए या कब जागना चाहिए। लेकिन अगर हम देर रात तक मोबाइल चलाते हैं और सही समय पर नहीं सोते हैं। सुबह जल्दी उठने के लिए अलार्म लगाते हैं और जबरदस्ती उठते हैं तो ऐसे में शरीर की सर्केडियन रिदम गड़बड़ा जाती है। सोशल मीडिया और फोन की वजह से होने वाली इसी गड़बड़ी को सोशल जेट लैग कहा जाता है। 

Comparison between travel jet lag and social jet lag due to lifestyle habits
Jet Lag

जेट लैग के बारे में हम सभी जानते हैं। दरअसल, जब हम एक देश से दूसरे देश जाते हैं, तो वहां का समय अलग होता है और ऐसे में शरीर को तालमेल बिठाने में समय लगता है। ठीक वैसा ही कुछ हमारे साथ दिन होता है। लेकिन बस अंतर इतना होता है कि यह जेट लैग मोबाइल, टीवी और देर रात जागने की वजह से होता है।

Symptoms of social jet lag

सोशल जेट लैग होने पर शरीर में कुछ लक्षण नजर आते हैं, जिन पर ध्यान दिया जाना बेहद जरूरी है। मसलन-

  • सुबह उठते ही थकान महसूस होना
  • काम में मन न लगना
  • बेवजह चिड़चिड़ापन महसूस होना
  • दिन में ऑफिस में भी बार-बार नींद आना
Healthy daily routine to prevent social jet lag
Prevent social jet lag

अगर आप सोशल जेट लैग से बचना चाहते हैं तो ऐसे में आपको कुछ छोटे-छोटे बदलाव करने की जरूरत है। मसलन-

  • सोने का समय तय करें और हर रोज एक ही समय पर सोएं।
  • सोने से पहले फोन से दूरी बनाएं और कम से कम 1 घंटा पहले मोबाइल चलाना बंद कर दें।
  • रात को सोने से ठीक पहले चाय या कॉफी पीने से बचें।
  • अगर नींद ना हो तो ऐसे में दोपहर में 20-30 मिनट की एक पावर नैप लें। 
  • सुबह के समय धूप में थोड़ी देर रहें। ऐसा करने से धीरे-धीरे शरीर की घड़ी सही तरह से चलने लगेगी।

मैं मिताली जैन, स्वतंत्र लेखिका हूं और मुझे 16 वर्षों से लेखन में सक्रिय हूं। मुझे डिजिटल मीडिया में 9 साल से अधिक का एक्सपीरियंस है। मैं हेल्थ,फिटनेस, ब्यूटी स्किन केयर, किचन, लाइफस्टाइल आदि विषयों पर लिखती हूं। मेरे लेख कई प्रतिष्ठित...