Sadhguru on unrealistic expectations from Ranbir in Ramayana
Sadhguru on unrealistic expectations from Ranbir in Ramayana

Summary: सदगुरु ने कहा रणबीर कपूर के लिए भगवान राम की भूमिका निभाना क्यों है चुनौतीपूर्ण

आध्यात्मिक गुरु सदगुरु जग्गी वासुदेव ने ‘रामायण’ फिल्म में रणबीर कपूर द्वारा भगवान राम की भूमिका पर निर्माता नमित मल्होत्रा से चर्चा की। सदगुरु ने बताया कि किसी आदरणीय चरित्र को निभाना केवल अभिनय नहीं, बल्कि जिम्मेदारी है।

महाकाव्य ‘रामायण’ पर आधारित नई फिल्म इन दिनों जबरदस्त चर्चा में है। नमित मल्होत्रा के प्रोडक्शन में बन रही इस मेगा फिल्म में रणबीर कपूर भगवान राम की भूमिका निभा रहे हैं। 3 जुलाई 2025 को जारी हुए टीज़र के बाद से दर्शकों में भारी उत्सुकता के साथ-साथ बहस भी जारी है। इसी बीच, आध्यात्मिक गुरु सदगुरु जग्गी वासुदेव ने ‘रामायण’ के निर्माता नमित मल्होत्रा के साथ बातचीत में रणबीर कपूर की भूमिका को लेकर अपने विचार साझा किए।

सदगुरु ने कहा कि भगवान राम जैसा आदरणीय चरित्र निभाना केवल एक एक्टिंग नहीं, बल्कि एक गहरी आध्यात्मिक और भावनात्मक जिम्मेदारी है। उन्होंने यह भी बताया कि ऐसे किरदारों को निभाते समय एक्टर को अपनी भावनाओं, आचरण और संवेदनशीलता का खास ध्यान रखना पड़ता है, क्योंकि दर्शकों की अपेक्षाएँ न सिर्फ ऊँची बल्कि कई बार अवास्तविक भी होती हैं।

नमित और सदगुरु की यह बातचीत “सद्गुरु” के साथ ही “वर्ल्ड ऑफ रामायण” के यूट्यूब चैनल पर देखी जा सकती है। बातचीत के दौरान उन्होंने भगवान राम, हनुमान और सीता के पात्रों के चयन पर चर्चा की। नमित ने बताया कि इन कैरेक्टर्स को निभाने वाले एक्टर्स सिर्फ आर्टिस्ट नहीं हैं, बल्कि उनके ऊपर यह जिम्मेदारी है कि वे उस दिव्यता का भाव दर्शकों के सामने उतारें। सदगुरु ने कहा, “अगर उनमें समझ है, तो उन्हें उस भूमिका की वजह से खुद को बदल देना चाहिए। यह एक अवसर है कि आप राम की भूमिका निभा रहे हैं, तो इसे जियें। राम के कुछ गुण अपने अंदर उतार लें। लेकिन यह भी उतना ही बाद सच है कि इसके साथ ही कुछ अनवास्तविक अपेक्षाएं भी होंगी।”

YouTube video

सदगुरु ने तेलुगु सिनेमा के दिग्गज एनटी रामाराव का उदाहरण देते हुए बताया कि कैसे उनके द्वारा निभाए गए भगवान कृष्ण के कैरेक्टर की वजह से लोग उन्हें सच में पूजने लगे थे। सदगुरु ने कहा, “एनटी रामाराव ने कई फिल्मों में कृष्ण की भूमिका निभाई और लोग उन्हें असल का कृष्ण मानने लगे। इससे उन्होंने चुनाव भी आसानी से जीता। यही बात आज भी कहीं न कहीं प्रासंगिक है। अगर आप राम की तरह एक्टिंग करते हैं, तो यह दर्शाता है कि उस एक्टर में राम के कुछ गुण भी आ रहे हैं। लेकिन पूरी तरह से यह न्यायपूर्ण नहीं है, क्योंकि विभिन्न रोल निभाना एक्टर का प्रोफेशन है।”

जब नमित ने बताया कि कुछ दर्शक रणबीर के चयन पर सवाल उठा रहे हैं, तो सदगुरु ने यह स्पष्ट किया कि यह उचित नहीं है। उन्होंने कहा कि एक्टर प्रोफेशनल होते हैं और किसी भी फिल्म में वे अलग-अलग भूमिका निभाते हैं। सदगुरु ने कहा, “कल वह रावण की भूमिका निभा सकते हैं। फिल्म दर्शकों के लिए चलती है, न कि केवल एक्टर या डायरेक्टर के लिए। इसलिए दर्शकों की अपेक्षाओं को पूरी तरह नजरअंदाज नहीं किया जा सकता। यह बहुत बड़ी जिम्मेदारी है, लेकिन एक्टर और डायरेक्टर को इसमें राम के गुणों का थोड़ा हिस्सा अपनाना चाहिए।”

नितेश तिवारी द्वारा निर्देशित ‘रामायण’ महर्षि वाल्मीकि की महाकाव्य कथा पर आधारित है। इस फिल्म में रणबीर कपूर के साथ साई पल्लवी, यश, सनी देओल और रवि दुबे मुख्य भूमिकाओं में हैं। साई पल्लवी सीता के रूप में, यश रावण, सनी देओल हनुमान और रवि दुबे लक्ष्मण के रूप में नजर आएंगे। फिल्म में विवेक ओबेरॉय, रकुल प्रीत सिंह, लारा दत्ता, काजल अग्रवाल, कुणाल कपूर, अरुण गोविल, शीबा चड्ढा और इंदिरा कृष्णन भी महत्वपूर्ण भूमिकाओं में हैं। फिल्म का पहला टीजर 3 जुलाई 2025 को रिलीज हुआ। यह फिल्म दो भागों में रिलीज होगी, जिसमें पहला भाग, ‘रामायण: पार्ट 1’ दिवाली 2026 में बड़े पर्दे पर आएगा और पार्ट 2 दिवाली 2027 में।

स्पर्धा रानी ने दिल्ली यूनिवर्सिटी के लेडी श्रीराम कॉलेज ने हिन्दी में एमए और वाईएमसीए से जर्नलिज़्म की पढ़ाई की है। बीते 20 वर्षों से वे लाइफस्टाइल और एंटरटेनमेंट लेखन में सक्रिय हैं। अपने करियर में कई प्रमुख सेलिब्रिटीज़ के इंटरव्यू...