Sagar Parekh Rejoins Anupamaa For A Cameo
Sagar Parekh Rejoins Anupamaa For A Cameo

Summary: दो साल बाद सेट पर लौटे सागर पारेख

सागर पारेख ने दो साल बाद ‘अनुपमा’ शो में समर की भूमिका में एक इमोशनल वापसी की है। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर रूपाली गांगुली (अनुपमा) के साथ एक खास फोटो शेयर की, जिसे उन्होंने पुराने दिनों की यादों से जोड़ा।

Sagar Parekh Anupama Comeback: टीवी की दुनिया में कुछ किरदार ऐसे होते हैं, जो दर्शकों के दिल में बस जाते हैं। स्टार प्लस के सुपरहिट शो ‘अनुपमा’ में सागर पारेख द्वारा निभाया गया समर शाह ऐसा ही एक किरदार है। अब जब सागर ने इस शो में दो साल बाद एक बार फिर से वापसी की है, तो फैंस के बीच एक अलग ही उत्साह देखने को मिल रहा है। खुद सागर भी इस वापसी को लेकर बेहद उत्साहित हैं और उन्होंने खुद अपने सोशल मीडिया पर सबको धन्यवाद देते हुए रूपाली गांगुली के साथ एक प्यारी सी तस्वीर शेयर की है। 

सागर पारेख ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक इमोशनल पोस्ट शेयर किया, जिसमें उन्होंने ‘अनुपमा’ के सेट पर दोबारा लौटने के अनुभव को “घर लौटने जैसा” बताया। उन्होंने लिखा,  “करीब दो-ढाई साल बाद एक बार फिर समर के किरदार में लौटना… मानो घर वापस आना हो। सेट पर कदम रखते ही सारी भावनाएं, यादें और एनर्जी वापस लौट आई।”

पोस्ट में उन्होंने रूपाली गांगुली के साथ एक प्यारी तस्वीर भी शेयर की, जिसमें अनुपमा (रूपाली) अपने ऑन स्क्रीन बेटे समर (सागर) के गाल पर प्यार से किस कर रही हैं। उन्होंने बताया कि यह फोटो उनके लिए बेहद खास है क्योंकि यह उसी तरह की तस्वीर है जैसी उन्होंने शो छोड़ते समय ली थी।

सागर पारेख ने यह भी कहा कि यह फोटो शायद समर और अनुपमा की आखिरी साथ की तस्वीर हो… “या शायद नहीं।” उन्होंने संकेत दिया कि आने वाले एपिसोड्स में दर्शकों को कुछ बेहद इमोशनल और दिल को छू जाने वाले दृश्य देखने को मिलेंगे। उन्होंने लिखा,  “कुछ बेहद सुंदर और दिल को छू लेने वाले सीन आने वाले हैं, जो आपके इमोशन्स को जरूर टच करेंगे।”

सागर ने अपने पोस्ट में रूपाली गांगुली की दिल खोलकर तारीफ की। उन्होंने कहा कि रूपाली की लगन, जुनून और अभिनय के प्रति प्रेम न सिर्फ उन्हें बल्कि शो के लाखों दर्शकों को भी प्रेरित करता है। उन्होंने लिखा, “उनके साथ काम करना हमेशा एक सम्मान की बात रही है।” साथ ही उन्होंने राजन शाही, निर्देशक मंडली और स्टार प्लस का आभार व्यक्त किया कि उन्होंने उन्हें एक बार फिर समर को परदे पर जीवित करने का मौका दिया।

सागर ने अंत में अपने फैंस को भी धन्यवाद दिया जो अब तक इस किरदार को प्यार और सपोर्ट करते आए हैं। उन्होंने कहा कि समर और अनुपमा की बॉन्डिंग केवल स्क्रीन तक सीमित नहीं है, बल्कि यह एक ऐसा रिश्ता है जिसे दर्शकों ने अपने दिल में बसाया है।

स्पर्धा रानी ने दिल्ली यूनिवर्सिटी के लेडी श्रीराम कॉलेज ने हिन्दी में एमए और वाईएमसीए से जर्नलिज़्म की पढ़ाई की है। बीते 20 वर्षों से वे लाइफस्टाइल और एंटरटेनमेंट लेखन में सक्रिय हैं। अपने करियर में कई प्रमुख सेलिब्रिटीज़ के इंटरव्यू...