Woman in blue traditional outfit with jewelry
Woman in blue traditional outfit with jewelry

Summary: दीपिका पादुकोण ने छोड़े तीनों खान पीछे, IMDb लिस्ट में नंबर वन

IMDb की ताज़ा रिपोर्ट में दीपिका पादुकोण ने शाहरुख, आमिर और सलमान खान को पॉपुलैरिटी में पछाड़कर पहला स्थान हासिल किया है। पॉपुलर फिल्मों की लिस्ट में 2025 की फिल्म सैयारा टॉप पर रही।

Deepika Padukone IMDb Ranking: बॉलीवुड की मोस्ट पॉपुलर एक्ट्रेस में से एक दीपिका पादुकोण ने एक बार फिर कमाल कर दिखाया है। अपनी दमदार एक्टिंग और खूबसूरती के चलते उन्होंने सलमान खान, शाहरुख खान और आमिर खान जैसे सितारों को मात दे दी है। दरअसल, हाल ही में इंटरनेट मूवी डेटाबेस की एक रिपोर्ट सामने आई है। इसमें साल 2000 से लेकर 2025 तक की पॉपुलर फिल्मों की लिस्ट जारी की गई है। इसके अलावा उन सितारों की लिस्ट भी शेयर की गई है जो बीते एक दशक में सबसे ज्यादा सर्च किए गए हैं।

IMDb कि यह जो लिस्ट सामने आई है उसमें पापुलैरिटी के मामले में दीपिका पादुकोण ने तीनों खान को पीछे छोड़ दिया है। टॉप 10 कलाकारों की इस लिस्ट में एक्ट्रेस का नाम सबसे पहले नंबर पर है। यह रैंकिंग जनवरी 2014 से अप्रैल 2000 24 की वीकली रैंकिंग पर तैयार की गई है।

टॉप 10 सितारों की जो लिस्ट जारी की गई है उसमें दीपिका पादुकोण सबसे पहले नंबर पर हैं। दूसरे नंबर पर शाहरुख खान, तीसरे पर ऐश्वर्या राय बच्चन और चौथे पर आलिया भट्ट बनी हुई हैं। इस लिस्ट में पांचवा नंबर दिवंगत एक्टर इरफान खान को मिला है। आमिर खान को छठा नंबर दिया गया है। सुशांत सिंह राजपूत सातवें नंबर पर है, सलमान खान आठवां और रितिक रोशन को नौवां स्थान मिला है। 10वें नंबर पर अक्षय कुमार बने हुए हैं।

टॉप 10 सितारों की लिस्ट में नंबर वन पर आने पर दीपिका पादुकोण ने रिएक्शन भी दिया है। उन्होंने अपने इमोशंस शेयर करते हुए कहा कि “जब मैंने अपना सफर शुरू किया था तो मुझे यह कहा जाता था कि सफल होने के लिए एक महिला को अपने करियर को किस तरह से आगे बढ़ना चाहिए। यह बताया जाता था कि उसे किस तरह की उम्मीद की जाती है। हालांकि, मैं शुरू से ही लोगों से सवाल किया करती थी, मैं कठिन से कठिन रास्ता अपनाने से कभी पीछे नहीं हटी। यह सब मैंने इसलिए किया ताकि हम सभी से जिस ढांचे में फिट होने की उम्मीद की जाती है उसे एक नया आकार मिल सके।”

एक्ट्रेस का कहना है कि “मेरे परिवार, सहयोगियों और फैंस ने मेरे ऊपर जो विश्वास जताया है। उसने मुझे सही चीजों का चुनाव लेने और सही निर्णय लेने के लिए सक्षम बनाया। मुझे उम्मीद है कि इससे मेरे बाद आने वाले लोगों के लिए रास्ता पूरी तरह से बदल जाएगा।” एक्ट्रेस ने इस लिस्ट में नंबर वन मिलने पर खुशी जताई है।

इंडस्ट्री के सबसे ज्यादा सर्च किए गए सितारों के नाम के अलावा 2000 से लेकर 2025 तक रिलीज हुई मोस्ट पॉपुलर फिल्मों की लिस्ट भी सामने आई है। 2025 में रिलीज हुई अहान पांडे और अनीत पड्डा की फिल्म सैयारा पहले नंबर पर मौजूद है। वर्सेटाइल एक्टर विक्की कौशल की फिल्म छावा दूसरे नंबर पर है। साउथ माइथोलॉजिकल ड्रामा महावतार नरसिम्हा तीसरे नंबर पर बनी हुई है। ड्रैगन को चौथा कुली को पांचवा नंबर मिला है। आपको बता दें कि पिछले 25 सालों में आई फिल्मों को लेकर तैयार की गई इस लिस्ट में टॉप पर रहने वाले साथ फिल्में शाहरुख खान की हैं।

मैं एक बहुमुखी मीडिया पेशेवर हूं, जिसे कंटेंट लेखन में 8 वर्षों से अधिक का अनुभव है। मेरा लक्ष्य ऐसी सामग्री पर ध्यान केंद्रित करना है जो सूचित, शिक्षित और प्रेरित करती है। चाहे लेख, ब्लॉग या मल्टीमीडिया सामग्री बनाना हो, मेरा लक्ष्य...