Overview: इस एक्ट्रेस को मिला सबसे ज्यादा सर्च किए जाने वाले इंडियन स्टार का खिताब
ऑनलाइन सर्च और फैन फॉलोइंग में कुछ फीमेल स्टार्स बड़े सुपरस्टार्स को भी पीछे छोड़ रही हैं। IMDb की एक नई रिपोर्ट के नतीजे इस बात को पूरी तरह साबित करते हैं।
Who is the Most Searched Indian Actress: भारतीय फिल्म उद्योग को लंबे समय से एक पुरुष-प्रधान क्षेत्र माना जाता रहा है। चाहे, वह एक्टर्स की फीस हो या महिला किरदारों की स्क्रिप्ट, हमेशा से ही मेल स्टार्स सुर्खियों में रहे हैं। अतीत में, श्रीदेवी या हेमा मालिनी जैसी महान एक्ट्रेसेस भी अपने मेल को-स्टार्स की तुलना में कम ही कमाई कर पाती थीं। हालांकि, इंटरनेट की दुनिया और सोशल मीडिया की लोकप्रियता ने इस समीकरण को बदल दिया है। अब, ऑनलाइन सर्च और फैन फॉलोइंग में कुछ फीमेल स्टार्स बड़े सुपरस्टार्स को भी पीछे छोड़ रही हैं। IMDb की एक नई रिपोर्ट के नतीजे इस बात को पूरी तरह साबित करते हैं।
दशक की सबसे बड़ी स्टार बनी दीपिका पादुकोण
IMDb ने भारतीय सिनेमा के पिछले 25 सालों पर एक रिपोर्ट जारी की है, जिसमें 2014 से 2024 के बीच सबसे अधिक खोजे गए भारतीय सितारों और फिल्मों के रुझानों का विश्लेषण किया गया है। इस रिपोर्ट का सबसे चौंकाने वाला निष्कर्ष यह है कि पिछले एक दशक में सबसे ज्यादा खोजे गए भारतीय एक्टर्स की लिस्ट में टॉप पर कोई खान, रजनीकांत या प्रभास जैसा साउथ का सुपरस्टार नहीं, बल्कि बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण हैं। यह रैंकिंग IMDb पर हर महीने आने वाले 250 मिलियन से अधिक ग्लोबल विजिटर्स के पेज व्यूज पर आधारित है, जो दीपिका की ग्लोबल पॉपुलैरिटी को दिखाती है।
टॉप 10 में एक्ट्रेसेस का दबदबा
दीपिका पादुकोण ने इस सूची में अपने को-स्टार रह चुके शाहरुख खान को पीछे छोड़कर पहला स्थान हासिल किया है। खास बात यह है कि टॉप 5 में दो और फीमेल स्टार्स का नाम शामिल है। इस लिस्ट में सबसे आगे दीपिका पादुकोण हैं। इसके बाद शाहरुख खान, ऐश्वर्या राय, आलिया भट्ट और पांचवे नंबर पर दिवंगत इरफान खान हैं। इसके बाद आमिर खान, सलमान खान, ऋतिक रोशन और अक्षय कुमार जैसे बड़े नाम आते हैं।
फिल्मों के मामले में पिछड़ी दीपिका
हालांकि, सबसे ज्यादा ‘सर्च’ किए गए सितारों की लिस्ट में दीपिका ने बाजी मारी है, लेकिन IMDb पर सबसे लोकप्रिय फिल्मों में सुर्खियां बटोरने वाली एक्ट्रेसेस की लिस्ट में वह थोड़ी पीछे हैं। दीपिका भले ही दस फिल्मों के साथ एक्ट्रेसेस में टॉप पर हैं, लेकिन वह मेल सुपरस्टार्स से पिछड़ती दिखती हैं। शाहरुख खान (20), आमिर खान (11) और ऋतिक रोशन (11) जैसी फिल्मों के साथ इस लिस्ट में दीपिका चौथे स्थान पर हैं।
दीपिका पादुकोण का रिएक्शन
इस उपलब्धि पर रिएक्शन देते हुए, हाल ही में मां बनीं दीपिका पादुकोण ने कहा कि जब उन्होंने अपना करियर शुरू किया था, तब उन्हें अक्सर बताया जाता था कि एक महिला को सफल होने के लिए क्या करना चाहिए। उन्होंने कहा, “हालांकि, शुरू से ही, मैं सवाल पूछने, लोगों को नाराज करने, मुश्किल रास्ते पर चलने और मौजूदा हालात को चुनौती देने से कभी नहीं डरी, ताकि हम उस ढांचे को नया आकार दे सकें जिसमें हम सभी से फिट होने की उम्मीद की जाती है।”
दीपिका ने विश्वास जताया कि उनकी ईमानदारी और लचीलेपन ने उन्हें अपने फैसले खुद लेने की शक्ति दी, और यह उम्मीद जगाई कि उनके बाद आने वाली पीढ़ियों के लिए रास्ता हमेशा के लिए बदल जाएगा।
