Deepika Padukone collage photo
Deepika Padukone collage photo

Summary: Kalki 2898 AD Sequel से दीपिका पादुकोण की विदाई

दीपिका पादुकोण अब Kalki 2898 AD के सीक्वल का हिस्सा नहीं होंगी, मेकर्स ने आधिकारिक घोषणा की। इस खबर से फैन्स में निराशा और उत्सुकता दोनों देखने को मिलीं।

Kalki 2898 AD Sequel: बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण हमेशा अपने दमदार किरदार और फिल्मों की पसंद को लेकर सुर्खियों में रहती हैं। हाल ही में रिलीज हुई प्रभास, अमिताभ बच्चन और दिशा पटानी स्टारर Kalki 2898 AD ने बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया था। फिल्म को दर्शकों का खूब प्यार मिला और इसने वर्ल्डवाइड 1180 करोड़ रुपये की शानदार कमाई की।

फिल्म की बड़ी सफलता के बाद इसके सीक्वल को लेकर फैन्स में जबरदस्त उत्साह था। लेकिन अब दीपिका पादुकोण के फैंस के लिए एक निराशाजनक खबर आई है। फिल्म के प्रोड्यूसर्स ने आधिकारिक तौर पर यह घोषणा कर दी है कि दीपिका Kalki 2898 AD के सीक्वल का हिस्सा नहीं होंगी। इस खबर के बाद सोशल मीडिया पर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं देखने को मिल रही हैं।

प्रोडक्शन हाउस Vyjayanthi Movies ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पहले ट्विटर) पर एक पोस्ट शेयर कर यह जानकारी दी। पोस्ट में लिखा गया, “यह आधिकारिक घोषणा है कि दीपिका पादुकोण अब Kalki 2898 AD के सीक्वल का हिस्सा नहीं होंगी। गहन विचार-विमर्श के बाद हमने अलग होने का फैसला किया है। पहली फिल्म बनाने की लंबी यात्रा के बावजूद हम सही साझेदारी नहीं कर पाए। ऐसी फिल्म को पूर्ण समर्पण की जरूरत होती है। हम दीपिका को उनके भविष्य के प्रोजेक्ट्स के लिए शुभकामनाएं देते हैं।”

दीपिका पादुकोण के फैंस के लिए यह डबल शॉक जैसा है। इससे पहले वह प्रभास की ही एक और बड़े बजट की फिल्म Spirit से भी बाहर हो चुकी थीं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, दीपिका ने उस प्रोजेक्ट से जुड़ी कुछ शर्तें रखी थीं, जैसे 8 घंटे का वर्कडे, फिल्म की प्रॉफिट में हिस्सा, तेलुगू में डायलॉग न बोलने की रिक्वेस्ट।

मेकर्स को ये शर्तें रास नहीं आईं और अंत में दीपिका की जगह उस फिल्म में त्रिपाठी डिमरी को कास्ट कर लिया गया। अब Kalki 2898 AD के सीक्वल से उनका बाहर होना उनके फैंस के लिए और भी निराशाजनक हो गया है।

मेकर्स की पोस्ट सामने आते ही सोशल मीडिया पर फैन्स के रिएक्शन की बाढ़ आ गई। कई लोग हैरान हैं कि दीपिका ने इतनी बड़ी फिल्म क्यों छोड़ी। एक यूजर ने लिखा, “स्पिरिट के बाद अब दीपिका एक और बड़े बजट की फिल्म से बाहर हो गईं। असली वजह क्या है?” दूसरे ने कमेंट किया, “अब उनके रोल को कौन रिप्लेस करेगा?”

वहीं, कुछ लोग खुश भी नजर आए। एक यूजर ने लिखा, “अच्छा हुआ वह नहीं हैं, उनके सीन में कोई इमोशन नहीं था। यहां तक कि मृणाल ठाकुर ने छोटे रोल में भी बेहतर परफॉर्म किया था।” कुछ फैंस ने नई एक्ट्रेस के नाम भी सुझाए। किसी ने Keerthy Suresh का नाम लिया तो किसी ने Kalyani Priyadarshan को परफेक्ट फिट बताया।

Kalki 2898 AD 27 जून 2024 को रिलीज हुई थी और इसके विजुअल इफेक्ट्स और स्टोरीलाइन ने दर्शकों का दिल जीत लिया। फिल्म का बजट 600 करोड़ रुपये था और इसने वर्ल्डवाइड कलेक्शन 1180 करोड़ रुपये किया था।

दीपिका के बाहर होने के बाद अब मेकर्स के सामने एक बड़ी चुनौती है कि उनके किरदार के लिए कौन सी एक्ट्रेस कास्ट की जाए। फैंस का मानना है कि सीक्वल की स्टोरीलाइन और विजुअल्स को पहले से ज्यादा दमदार बनाना होगा, खासकर जब पहली फिल्म ने इतनी बड़ी सफलता हासिल की है।

मैं एक बहुमुखी मीडिया पेशेवर हूं, जिसे कंटेंट लेखन में 8 वर्षों से अधिक का अनुभव है। मेरा लक्ष्य ऐसी सामग्री पर ध्यान केंद्रित करना है जो सूचित, शिक्षित और प्रेरित करती है। चाहे लेख, ब्लॉग या मल्टीमीडिया सामग्री बनाना हो, मेरा लक्ष्य...