Jewellery for Bride: अगर आप यह सोच रही हैं कि दुलहन की ज्वेलरी कैसी होनी चाहिए, तो यहां हम कुछ खूबसूरत और लेटेस्ट जूलरी डिजाइन लाए हैं।
राजस्थानी ज्वेलरी
अगर आपकी पसंद राजस्थानी ब्राइडल लुक है, तो कुंदन और मीनाकारी वर्क वाली ज्वेलरी आपके लिए अच्छा विकल्प है। इस तरह की ज्वेलरी आपको रॉयल और ट्रेडिशनल लुक देती है।
डायमंड ज्वेलरी

डायमंड वर्क वाला यह महारानी हार सेट बेहद खूबसूरत है। इसके साथ मैचिंग झुमका, मांग टीका
और कंगन भी हैं। आप चाहे साड़ी पहनें या फिर लहंगा उन सभी के साथ डायमंड ज्वेलरी की
चमक खूबसूरत लगती है।
फैब्रिक ज्वेलरी

फैब्रिक ज्वेलरी को सिर्फ हल्दी जैसे फंक्शन के लिए नहीं, बल्कि मेहंदी, दोस्त की शादी के समय भी पहना जा सकता है। इस तरह की ज्वेलरी सटल लुक के लिए सही है। यह ज्वेलरी आपको लाउड
दिखने से बचाती है।
मून ज्वेलरी

चांद के डिजाइन वाला यह हार चोकर लुक में है, जिस पर एमेरल्ड लगे हुए हैं। साथ में मैचिंग इयररिंग्स और मांगटीका भी है। अगर आपकी गर्दन लंबी और पतली है या आप डीपनेक ब्लाउज पहन रही हैं तो मून ज्वेलरी अच्छा विकल्प है।
रोज पिंक ज्वेलरी

रोज पिंक कलर का यह ज्वेलरी सेट एलीगेंट और प्यारा है। पिंक कलर की साड़ी या लहंगे के साथ यह सूट करेगा। अगर आप अपनी शादी में एक बैलेंस लुक चाहती हैं तो इस तरह की ज्वेलरी पहन
सकती हैं।
गोल्ड ज्वेलरी

गोल्ड की पारंपरिक ज्वेलरी तो दुलहन के लिए सबसे आम है लेकिन इसमें सोने के चोकर के साथ
मैचिंग इयररिंग्स और मांग टीका भी है। सबसे खास बात पहाड़ी नथ है, जो दुलहन की खूबसूरती को
बढ़ा रही है।
चंकी चोकर ज्वेलरी

पोलकी वर्क वाला यह चंकी चोकर सेट मैचिंग झुमके, मांग टीका और नथ के साथ है। यह किसी भी
दुलहन के लुक को एन्हैन्स कर देगा। यह ज्वेलरी पतली गर्दन पर अच्छी लगती है।
