The bride is the one who wears the most beautiful jewellery.
The bride is the one who wears the most beautiful jewellery.

Jewellery for Bride: अगर आप यह सोच रही हैं कि दुलहन की ज्वेलरी कैसी होनी चाहिए, तो यहां हम कुछ खूबसूरत और लेटेस्ट जूलरी डिजाइन लाए हैं।

अगर आपकी पसंद राजस्थानी ब्राइडल लुक है, तो कुंदन और मीनाकारी वर्क वाली ज्वेलरी आपके लिए अच्छा विकल्प है। इस तरह की ज्वेलरी आपको रॉयल और ट्रेडिशनल लुक देती है।

Jewellery for Bride-diamond jewelery
diamond jewelery

डायमंड वर्क वाला यह महारानी हार सेट बेहद खूबसूरत है। इसके साथ मैचिंग झुमका, मांग टीका
और कंगन भी हैं। आप चाहे साड़ी पहनें या फिर लहंगा उन सभी के साथ डायमंड ज्वेलरी की
चमक खूबसूरत लगती है।

fabric jewelry
fabric jewelry

फैब्रिक ज्वेलरी को सिर्फ हल्दी जैसे फंक्शन के लिए नहीं, बल्कि मेहंदी, दोस्त की शादी के समय भी पहना जा सकता है। इस तरह की ज्वेलरी सटल लुक के लिए सही है। यह ज्वेलरी आपको लाउड
दिखने से बचाती है।

Moon Jewelry
Moon Jewelry

चांद के डिजाइन वाला यह हार चोकर लुक में है, जिस पर एमेरल्ड लगे हुए हैं। साथ में मैचिंग इयररिंग्स और मांगटीका भी है। अगर आपकी गर्दन लंबी और पतली है या आप डीपनेक ब्लाउज पहन रही हैं तो मून ज्वेलरी अच्छा विकल्प है।

Rose Pink Jewelery
Rose Pink Jewelery

रोज पिंक कलर का यह ज्वेलरी सेट एलीगेंट और प्यारा है। पिंक कलर की साड़ी या लहंगे के साथ यह सूट करेगा। अगर आप अपनी शादी में एक बैलेंस लुक चाहती हैं तो इस तरह की ज्वेलरी पहन
सकती हैं।

gold jewelery
gold jewelery

गोल्ड की पारंपरिक ज्वेलरी तो दुलहन के लिए सबसे आम है लेकिन इसमें सोने के चोकर के साथ
मैचिंग इयररिंग्स और मांग टीका भी है। सबसे खास बात पहाड़ी नथ है, जो दुलहन की खूबसूरती को
बढ़ा रही है।

Chunky Choker Jewelry
Chunky Choker Jewelry

पोलकी वर्क वाला यह चंकी चोकर सेट मैचिंग झुमके, मांग टीका और नथ के साथ है। यह किसी भी
दुलहन के लुक को एन्हैन्स कर देगा। यह ज्वेलरी पतली गर्दन पर अच्छी लगती है।