फेस्टिव सीजन और पार्टी जैसे मौके पर हैवी ज्वैलरी ज्यादा अच्छी लगती है, तो इस फेस्टिवल पर आप हैवी ज्वैलरी में जड़ाऊ, कुंदन, पोलकी ज्वैलरी और एथनिक डिजाइन आदि ट्राई कर सकती हैं।फोटो सौजन्य/ज्वैलरी : एस.एल.जी. ज्वैलर्स एंड सुनार, नई दिल्ली।
टेम्पल ज्वैलरी

पिछले वर्षों में टेम्पल ज्वैलरी का चलन ज्यादा बढ़ा है। टेम्पल ज्वैलरी में देवी-देवताओं के चित्र और डिजाइन बने होते हैं, इसलिए रुद्राक्ष और टेम्पल डिजाइन वाली यह ज्वैलरी ट्रेडिशनल लुक देती है। इस तरह के डिजाइंस साड़ी, सूट और लहंगे पर ही अच्छे लगते हैं।
जड़ाऊ सैट

हैवी जड़ाऊ सेट आजकल खूब पसंद किया जा रहा है तो इस फेस्टिव या वेडिंग ऑकेजन में आप इस तरह का हैवी सेट पहन सकती हैं। हैवी सेट्स में व्हाइट कुंदन का हैवी सेट भी आप ट्राई कर सकती हैं। इस जड़ाऊ कुंदन सेट का खास लुक है टिक्की डिजाइन पर छोटे-छोटे जड़ाऊ कुंदन। व्हाइट और ग्रीन का कॉम्बिनेशन भी काफी खिल रहा है।
महारानी सैट

रॉयल लुक के लिए आप इस तरह का महारानी सेट भी ट्राई कर सकती हैं। ऐसा सेट किसी खास ऑकेजन पर ही अच्छा लगता है। यह ब्राइड के लिए भी अच्छा ऑह्रश्वशन है। टिक्कली, कुंदन वर्क, फूल और कुंदन लेयर्स इस सेट की खूबसूरती बढ़ा रही है। इसके नैकपीस हैवी हैं इसलिए इसकी रिंग और हैड पीस थोड़ा हल्का है।
पोलकी सेट
लंबे सेट्स आजकल फैशन में हैं। इस तरह के लंबे और हैवी सेट्स फेस्टिव के अलावा ब्राइड्स भी फॉलो कर सकती हैं। दुल्हन पर इस तरह की ज्वैलरी ज्यादा फबती है। इस सेट में आपको पोलकी, कुंदन और डायमंड विद व्हाइट गोल्ड तीनों का कॉम्बिनेशन देखने को मिल रहा है। इसका मांगटीका राजस्थानी लुक दे रहा है।
एथनिक चोकर
गोल्ड में आप इस तरह का चोकर सेट भी अपने ज्वैलरी कलेक्शन में शामिल कर सकती हैं। इसे छोटे और बड़े दोनों ऑकेजन पर पहना जा सकता है। इस सेट का खास लुक है इसका दबका वर्क और फ्लोरल डिजाइन। यह मीनाकारी सेट का लुक दे रहा है।