एक्ट्रेस तनिष्ठा चटर्जी पर कलर्स चैनल के एक शो में रंगभेद टिप्पणी के मामले में एक नया मोड़ आया है। कलर्स चैनल द्वारा तनिष्ठा के सांवले रंग को लेकर की गई टिप्पणी पर माफी मांगी गई है। बता दें कि तनिष्ठा पिछले दिनों अपनी फिल्म पार्चड के प्रमोशन के लिए कलर्स के शो कॉमेडी नाइट्स बचाओ पर पहुंची थीं। यह शो रोस्ट कॉमेडी पर बेस्ड है।
शो में परफॉर्म करने वाली एक जोड़ी ने तनिष्ठा के सांवले रंग को लेकर उनका खूब उपहास किया। जोड़ी ने उनसे कहा, आपको जामुन बहुत पसंद होंगे, बचपन में आपने कितने जामुन खाये हैं। इस मजाक से तनिष्ठा काफी आहत हुईं और शो बीच में ही छोड़कर चली गईं थी।
इसके बाद अभिनेत्री ने फेसबुक पर एक पोस्ट किया था, जिसमें उन्होंने लिखा कि उन्हें यह जानकारी थी कि शो में उनका मजाक बनाया जाएगा, क्योंकि यह रोस्ट कॉमेडी पर बेस्ड है और वह इस शो के लिए काफी एक्साइटेड भी थीं, लेकिन शो शुरू होने पर उनका अनुभव बिल्कुल अलग रहा। उनका मजाक बनाने के लिए शो को सिर्फ उनका रंग ही नजर आया।
इस पोस्ट के बाद अब कलर्स की ओर से तनिष्ठा चटर्जी के नाम माफी का ट्वीट आया है। अब देखना यह होगा कि तनिष्ठा इस बात का जवाब कैसे देती हैं।
ये भी पढ़ें-
‘मैं अपने किरदार की ही तरह हॉट हूं’- ईशा सिंह
शो के ट्विस्ट से नाराज हैं अक्षरा के बेटे, बिगबॉस में आएंगे नजर
