Instagram Add School feature
Instagram Add School feature

Overview:इंस्टाग्राम का ये न्यू फीचर कॉलेज स्टूडेंट्स को क्लास मेट्स से आसानी से जोड़ने में मदद करता है

इंस्टाग्राम ने कॉलेज छात्रों के लिए नया “Add School” फीचर लॉन्च किया है। इसके जरिए छात्र अपने प्रोफाइल पर कॉलेज का नाम जोड़ सकते हैं और UNiDAYS वेरिफिकेशन से अपनी पहचान पक्की कर सकते हैं। वेरिफिकेशन के बाद वे उसी कॉलेज के अन्य छात्रों की लिस्ट देख सकते हैं और उनसे जुड़ सकते हैं। यह फीचर फेसबुक के शुरुआती दिनों की याद दिलाता है और छात्रों के लिए भरोसेमंद कनेक्शन बनाने में मदद करता है।

Instagram Add School Feature: आजकल सोशल मीडिया सिर्फ मनोरंजन तक सीमित नहीं है—ये हमारी ज़िंदगी के कई पहलुओं से जुड़ता जा रहा है। इसी कड़ी में इंस्टाग्राम ने एक नया फीचर लॉन्च किया है, जो अमेरिका के कॉलेज-यूनिवर्सिटी के छात्रों के लिए बेहद काम का साबित हो सकता है। इस नए अपडेट के तहत, छात्रों के पास अब अपने प्रोफाइल पर “Add School” नाम का एक विकल्प आता है। इसे चुनने के बाद यूज़र UNiDAYS के ज़रिए अपनी कॉलेज/यूनिवर्सिटी में नामांकन की पुष्टि कर सकते हैं। एक बार वेरिफिकेशन हो जाने पर, छात्र अपने प्रोफ़ाइल पर अपनी स्कूल की जानकारी एक बैनर के रूप में जोड़ सकते हैं और यह तय कर सकते हैं कि यह जानकारी कौन देख सकेगा। इस फीचर की सबसे खास बात है कि इससे वे दूसरे ऐसे ही वेरिफाइड छात्रों की लिस्ट ब्राउज़ कर सकते हैं, जो उसी संस्था में पढ़ते हैं। इस तरह इंस्टाग्राम पर छात्रों के बीच संपर्क, परिचय और दोस्ती का एक नया, भरोसेमंद माध्यम बनता जा रहा है।

प्रोफाइल पर आपका कॉलेज नाम कैसे जुड़ता है

Instagram new "Add School" feature for connecting students.
Instagram new “Add School” feature for connecting students.

यह फीचर उपयोग में सरल है। सबसे पहले प्रोफ़ाइल पर “Add School” दिखेगा। इसे टैप करते ही आप UNiDAYS प्लेटफ़ॉर्म पर पहुंचते हैं, जहाँ अपनी स्कूल या यूनिवर्सिटी ई-मेल से नामांकन सत्यापित किया जाता है। यदि सब सही पाया गया, तो आपको आपके प्रोफ़ाइल पर एक स्कूल बैनर जोड़ने का विकल्प मिलता है। इस बैनर के ज़रिए आप अपनी संस्था को आसानी से प्रदर्शित कर सकते हैं । यह तरीका बहुत सीधा और उपयोगकर्ता-अनुकूल है, जो नए छात्रों को भी आसानी से समझ आ जाता है।

UNiDAYS वेरिफिकेशन से बढ़ता भरोसा

इस पूरे प्रोसेस में सबसे भरोसेमंद हिस्सा है UNiDAYS का। यह प्लेटफ़ॉर्म कॉलेज ई-मेल या अन्य दस्तावेज़ों के ज़रिए छात्र के नामांकन को जाँचता है। इससे यह सुनिश्चित होता है कि आपकी प्रोफ़ाइल पर जो स्कूल जुड़ा है, वह असल में वैध और वेरिफाइड है। इस वेरिफिकेशन के कारण छात्र इस नेटवर्क में भरोसे से जुड़ सकते हैं—उनके सामने झूठा या फर्जी अकाउंट नहीं आता। यही UNiDAYS की ताकत है, जो छात्रों के बीच एक सुरक्षित और असली कनेक्शन बनाता है।

कनेक्शन ढूँढना आसान

एक बार स्कूल वेरिफाय होने के बाद, इंस्टाग्राम आपको उसी कॉलेज के अन्य वेरिफाइड छात्रों की एक सूची भी दिखाता है। आप उसमें फिल्टर का इस्तेमाल कर सकते हैं जैसे कि कौन किस वर्ष ग्रेजुएशन कर रहा है, या किसी खास बरस के छात्रों को देखना चाहते हैं। अगर आप किसी साल के साथी खोजना चाहते हैं, या जूनियर्स/सीनियर्स से मिलना चाहते हैं—यह विकल्प बड़े काम का है। इस वर्गीकरण से आप सीधे अपने कक्षा, विभाग या आने वाले सेमेस्टर के सहपाठियों से जुड़ सकते हैं।

फेसबुक की शुरुआत की याद दिलाता यह फीचर

इंस्टाग्राम का यह नया फीचर सीधे तौर पर फेसबुक के शुरुआती दिनों की याद दिलाता है—जब फेसबुक सिर्फ हार्वर्ड कॉलेज तक सीमित था। तब फेसबुक ने छात्रों को उनके विश्वविद्यालय के आधार पर एक-दूसरे से जोड़ने का तरीका पेश किया था। इंस्टाग्राम और इससे पहले टिक्टोक दोनों इस ऐतिहासिक मॉडल को रीक्रिएट कर रहे हैं—छात्र जीवन में असली सोशल नेटवर्किंग को फिर से लागू कर रहे हैं। यह बदलाव प्लेटफ़ॉर्म को सिर्फ मनोरंजन ऐप से ज्यादा, असली सामाजिक कनेक्शन का माध्यम बनाता है।

आपकी प्राइवसी , आपकी पसंद

प्राइवसी का सवाल सबसे जरूरी है। यह फीचर पूरी तरह से ऑप्शनल है—मतलब अगर आप नहीं चाहते कि आपकी स्कूल जानकारी दिखाई दे, तो आप इसे जोड़ना ही नहीं चुन सकते। साथ ही, आप बैनर और जानकारी को केवल सीमित दर्शकों तक ही सीमित कर सकते हैं। इंस्टाग्राम और टिक्टोक दोनों ने इस बात पर जोर दिया है कि आप ही तय करेंगे कि आपकी छात्र पहचान कौन देख पाए। इस नियंत्रण से छात्रों को अपनी ऑनलाइन पहचान और निजी जीवन में संतुलन बनाने की आज़ादी मिलती है।

मेरा नाम वामिका है, और मैं पिछले पाँच वर्षों से हिंदी डिजिटल मीडिया में बतौर कंटेंट राइटर सक्रिय हूं। विशेष रूप से महिला स्वास्थ्य, रिश्तों की जटिलताएं, बच्चों की परवरिश, और सामाजिक बदलाव जैसे विषयों पर लेखन का अनुभव है। मेरी लेखनी...