Overview: टॉप ब्राइडल मेकअप लुक्स 2025
2025 के ट्रेंडिंग ब्राइडल मेकअप लुक्स से पाएं शादी में परफेक्ट और ग्लैमरस लुक, जो सबको आपकी खूबसूरती का दीवाना बना दे।
Popular Bridal Makeup Looks: हर दुल्हन अपनी शादी के दिन परफेक्ट दिखना चाहती है। लड़कियों के लिए मेकअप एक ऐसी कुंजी है, जो इस सपने को हकीकत में बदल देती है। शादी के दिनों में हर दुल्हन चाहती है कि उसका लुक सबसे आकर्षक, परफेक्ट, ग्लैमरस और यादगार हो। मेकअप इस लुक का सबसे जरूरी हिस्सा है क्योंकि यह न सिर्फ चेहरे की खूबसूरती को निखारता है बल्कि पूरे ब्राइडल आउटफिट और ज्वेलरी को भी हाईलाइट करता है।
चलिए जानते हैं कुछ ऐसे ही सबसे ट्रेंडिंग ब्राइडल मेकअप लुक्स के बारे में। इसकेे साथ ही यहां सभी मेकअप लुक्स की बेहतरीन स्टेप बाय स्टेप गाइड भी दी गई है, जिसको फॉलो करके एक परफेक्ट लुक पाया जा सकता है। ये पॉपुलर वेडिंग मेकअप आइडियाज़ हर भारतीय दुल्हन को शान और आकर्षण से भर देंगे।
ड्यूई नेचुरल ग्लो मेकअप लुक

यह लुक त्वचा को हाइड्रेटेड और ग्लोइंग दिखाता है। अगर आप चाहती हैं कि मेकअप हाइड्रेटेड और चमकदार हो और आपकी त्वचा जवां, खूबसूरत और चमकदार लगे तो कुछ जरूरी स्टेप बाय स्टेप गाइड जरूर फॉलो करें।
स्टेप बाय स्टेप गाइड
ऐसे लुक को पाने के लिए अपनी स्किन को अच्छी तरह हाइड्रेट करने के बाद ड्यूई प्राइमर का उपयोग करें। इसके बाद लाइट टिंटेड मॉइस्चराइज़र का इस्तेमाल करें या लो कवरेज वाले फाउंडेशन का प्रयोग भी कर सकते हैं। फिर अगले स्टेप में क्रीम ब्लश और लिक्विड हाइलाइटर से फेस को ग्लो दें। ध्यान रहे आई मेकअप सिंपल रखें और लिप्स पर हल्का ग्लॉस लगाएं। अब आखिरी चरण में सेटिंग स्प्रे से मेकअप को लॉक करें।
पीच ब्लश ग्लो
एक हल्का पीच ब्लश आपके ब्राइडल मेकअप में ज़बरदस्त चेंज ला सकता है। यह शेड इंडियन स्किन टोन को खूबसूरती से निखार देता है और नेचुरल ग्लो देता है। इससे चेहरा हेल्दी, फ्रेश और यूथफुल लगता है। इसे पीची न्यूड लिप्स और सॉफ्ट ब्राउन आईशैडो के साथ पहनकर एक चमकदार और एलिगेंट स्टाइल पाएं।
स्टेप बाय स्टेप गाइड
सबसे पहले स्टेप में लाइट जेल क्लेंज़र से अपने फेस की अच्छे से सफाई करें फिर हाइड्रेटिंग टोनर से टोनिंग करें। इसके बाद अपनी स्किन-टाइप के अनुसार मॉइश्चराइजर लगाएं। फिर ग्लो प्राइमर ग्रिपिंग प्राइमर लगाएं और टिंटेड मॉइश्चराइज़र लगाएं। कवरेज के लिए दाग-धब्बों पर कंसीलर लगाएं। स्माइल करते हुए गालों के ऊपरी हिस्से से टेम्पल्स की ओर टैप करें। अगर सन-किस्ड” इफेक्ट चाहिए तो ब्रिज ऑफ नोज़ पर भी एक हल्का टैप करें। सिर्फ टी-ज़ोन पर थोड़ा सा लूज़ पाउडर उपयोग करें। अब पीच-गोल्ड हाईलाइटर को चीकबोन्स, क्यूपिड्स बो, नोजटिप और ब्रो-बोन के नीचे लगाएं। वहीं पलकों पर शीयर पीच शैडो की हल्की लेयर लगाकर लैशेज़ कर्ल करें। आखिर में कोरल न्यूड लिप्स का चुनाव करें। ऑयली स्किन के लिए मैट सेटिंग स्प्रे चुनें।
स्मोकी आईज़ विद न्यूड लिप्स

स्मोकी आईज़ और न्यूड लिप्स का कॉम्बिनेशन हमेशा से फैशन वर्ल्ड का फेवरेट रहा है। इस लुक में आंखों को गहरे शेड्स से ब्लेंड करके गहराई दी जाती है, जबकि होंठों को हल्के रंग में रखा जाता है ताकि ध्यान सिर्फ आंखों पर जाए।
स्टेप बाय स्टेप गाइड
- सबसे पहले चेहरा साफ़ करके मॉइस्चराइज़र और प्राइमर लगाएं। आंखों पर आई प्राइमर या कंसिलर से बेस बनाएं, फिर हल्के ब्राउन या टोफी शेड को ट्रांज़िशन के रूप में लगाएं।
- लैशलाइन के पास काले या चारकोल शेड को लगाकर धीरे-धीरे ऊपर की ओर ब्लेंड करें। निचली पलकों पर भी थोड़ा काला शेड स्मज करें, मस्कारा या नैचुरल लैशेज लगाएं। होंठों को हल्के न्यूड टोन में रखें और हल्के ग्लॉस से फिनिश दें।
सॉफ्ट ग्लैम मेकअप लुक
यह मेकअप लुक नॉर्मल पार्टी या डे टाइम फंक्शन दोनों के लिए बढ़िया ऑप्शन है। इसमें स्किन को नैचुरल लुक दिया जाता है और आंखों को हल्के शिमरी रखते हैं।
स्टेप बाय स्टेप गाइड
- शुरुआत में सनस्क्रीन, मॉइस्चराइज़र और प्राइमर लगाएं। मीडियम कवरेज फाउंडेशन और कंसिलर का इस्तेमाल करें। क्रीज़ में मैट ब्राउन और लिड पर हल्का शिमर शेड लगाएं।
- हल्का कॉन्टूर और पिंक या पीच ब्लश से गालों को निखारें। आईलैश पर मस्कारा लगाएं और लिप्स के लिए रोज़ या न्यूड शेड चुनें।
ग्लिटर ब्राइडल आई मेकअप

भारतीय दुल्हनों के लिए शिमरी आईशैडो बेहद ज़रूरी है। शादी के दिन आंखों में चमक हो तो दुल्हन का लुक और भी निखर जाता है। इस लुक में आईलिड पर ग्लिटर का खास इस्तेमाल होता है।
स्टेप बाय स्टेप गाइड
सबसे पहले फुल कवरेज बेस तैयार करें ताकि त्वचा पर कोई दाग-धब्बा न दिखे। आई प्राइमर लगाने के बाद न्यूट्रल गोल्ड या बेज बेस शेड लगाएं।
- अब कट क्रीज़ बनाकर ग्लिटर प्राइमर लगाएं और फ्लैट ब्रश की मदद से ग्लिटर को हल्के-हल्के दबाकर लगाएं। इनर कॉर्नर में हाइलाइट करें, पनर-लैशेज और विंग्ड लाइनर जोड़ें। लिप्स को सॉफ्ट रोज़ या न्यूड शेड में रखें ताकि ग्लिटर का बैलेंस बना रहे।
क्लासिक रेड लिप्स और विंग्ड आईलाइनर
एक क्लासिक ब्राइडल लुक के लिए स्मूद बेस, सॉफ्ट कंटूरिंग और बोल्ड रेड लिप्स शामिल हैं। ये किसी भी इवेंट में आपको बोल्ड और कॉन्फिडेंट दिखाता है। इसे क्रिएट करने के लिए लिक्विड रेड शेड लिपस्टिक लगाएं। इसे न्यूट्रल टोन और हल्के शिमर वाले हल्के ब्राइडल आई मेकअप के साथ पेयर करते हैं, जिससे एक चमकदार फिनिश मिल सके। गालों पर पीच ब्लश लगाने से यह आइकॉनिक स्टाइल और भी निखर जाएगा।
स्टेप-बाय-स्टेप गाइड
- पहले चेहरा अच्छे से क्लीन करें, फिर हल्का मॉइस्चराइजर और आंखों के नीचे आई क्रीम लगाएं। फेस प्राइमर से पोर स्मूद करें और मेकअप की लाइफ बढ़ाएं। ड्राई स्किन के लिए हाइड्रेटिंग प्राइमर और ऑयली त्वचा है तो मैटिफाइंग प्राइमर का यूज करें। आंखों पर अलग से आई प्राइमर अप्लाई करें। मीडियम कवरेज फाउंडेशन चुनें।
- ब्रश या स्पंज से चेहरे औ गर्दन पर छोटे-छोटे स्ट्रोक में अप्लाई करके ब्लेंड करें। इसकेे बाद आंखों के नीचे ट्रायंगल शेप में कंसीलर हल्का ब्लेंड करें। क्रीमी या पाउडर कंटूर से गालों की हड्डी के नीचे हल्का स्ट्रोक दें, टेम्पल और जॉ लाइन को सॉफ्टली शेप दें। गालों पर कोरल ब्लश लगाकर पीछे की ओर ब्लेंड करें।
- फिर इनर कॉर्नर पर हल्का शिमर हाइलाइटर लगाए। वाटरलाइन को टाइटलाइन करें, जिससे लैशेज घनी नजर आए। लिक्विड रेड लिपस्टिक पतली परत में लगाएं, टिश्यू से ब्लॉट करें और दूसरी पतली लेयर लगाएं और फुल फेस पर सेटिंग स्प्रे से मेकअप लॉक करें।
फिर इनर कॉर्नर पर हल्का शिमर हाइलाइटर लगाए। वाटरलाइन को टाइटलाइन करें, जिससे लैशेज घनी नजर आए। लिक्विड रेड लिपस्टिक पतली परत में लगाएं, टिश्यू से ब्लॉट करें और दूसरी पतली लेयर लगाएं और फुल फेस पर सेटिंग स्प्रे से मेकअप लॉक करें।
मोनोक्रोम मेकअप
- मोनोक्रोम लुक में आईज, चीक्स और होंठ एक ही कलर में होते हैं। किसी एक रंग का चुनाव करें, फिर आईलिड पर हल्के और डीप शेड का कॉम्बिनेशन लगाएं। टेक्स्चर में चेंज लाने के लिए आंखों पर शिमर और लिप्स पर मैट अप्लाई करें।
स्टेप बाय स्टेप गाइड
- स्किन को मॉइस्चराइज़ करके हल्का फाउंडेशन लगाएं और अच्छी तरह ब्लेंड करें। पिंक, पीच या कॉपर में से एक शेड वाले फैमिली चुनाव करें। आईलिड पर उसी रंग का हल्का शेड लगाएं और क्रीज़ में गहरा शेड ब्लेंड करें। गालों पर उसी टोन का ब्लश लगाकर चेहरा फ्रेश दिखाएं। इसके साथ ही उसी रंग का टिंट, लिपस्टिक या ग्लॉस अप्लाई करें।
बेस्ट ब्राइडल मेकअप के लिए टिप्स
- फ्रेश और हाइड्रेटेड स्किन के लिए और पूरे दिन मेकअप को लॉन्ग लास्टिंग के लिए प्राइमर अप्लाई करना न भूलें।
- पिंक ब्लश या पीच ब्लश का चुनाव करें। यह सब स्किन का नेचुरल टोन के हिसाब से होना चाहिए।
- लाल शेड लिपस्टिक और सॉफ्ट न्यूड की रेंज यह तय करती है कि हर दुल्हन के लिए एक परफेक्ट मैच हो।
