Actor Alankar joshi
Actor Alankar Joshi

Summary : अमिताभ के बचपन के किरदार इन्हें ही मिलते थे

अमिताभ की ज्यादातर फिल्मों में इन तीनों ने ही काम किया है। एक समय के बाद इन्होंने फिल्मों का काम छोड़ा लेकिन नाम व्यापार में भी बनाया।

Who is Alankar Joshi: हिंदी सिनेमा के सुनहरे दौर में कुछ ऐसे नन्हें चेहरे थे जो तुरंत पहचान लिए जाते थे। ये वो बाल कलाकार थे जो अक्सर अमिताभ बच्चन के बचपन का किरदार निभाते थे। दीवार से लेकर कूली तक, इन बच्चों की डिमांड कभी-कभी बड़े सितारों से भी ज्यादा होती थी। लेकिन बचपन की शोहरत का मतलब यह नहीं था कि जिंदगी भर कैमरे के सामने रहना तय हो गया हो। वक्त के साथ उनकी राहें बदलीं, कोई टेक्नोलॉजी में गया तो कोई होटल कारोबार में। एक तो अंतरराष्ट्रीय बिजनेस में सफल हुआ।

बच्चों के किरदार लंबे समय तक जेहन में रहते हैं। जिस जमाने में इन लोगों ने काम किया, वो सोशल मीडिया का दौर नहीं था। उस जमाने में इन लोगों की रिकॉल वैल्यू भी अधिक थी। एक पीढ़ी ने इन्हें याद किया और अब भी लोद इन्हें जानते हैं। ऐसी ही हस्तियों के बारे में चौंकाने वाली बातें…

Who is Alankar Joshi
Actor Ravi Valecha with Amitabh In Movies.

दर्शकों के बीच मास्टर अलंकार के नाम से मशहूर, अलंकार जोशी ने 100 से ज्यादा हिंदी फिल्मों में काम किया। सीता और गीता, मजबूर और दीवार में उनके रोल यादगार रहे। उनकी बहन, अभिनेत्री पल्लवी जोशी ने एक बार बताया था कि दीवार में उन्हें लेने का सुझाव खुद अमिताभ बच्चन ने दिया था। बड़े होने पर उन्होंने अभिनय छोड़ दिया। कुछ समय मराठी सिनेमा में निर्देशन और प्रोडक्शन में हाथ आजमाया और फिर अमेरिका चले गए। वहां पहले सॉफ्टवेयर प्रोग्रामिंग में काम किया, फिर बिजनेस शुरू किया। तीन दशक बाद, उनके पास करीब 200 करोड़ रुपए का सफल बिजनेस है। उनकी बेटियां हॉलीवुड में एक्टिंग करती हैं और बेटा म्यूजिक की पढ़ाई कर रहा है।

Master Mayur And Amitabh bachchan
Master Mayur And Amitabh bachchan in Coolie Movie.

मास्टर रवि वलेचा को ‘छोटा अमिताभ’ कहा जाता था। उन्होंने अमर अकबर एंथनी, कूली और मिस्टर नटवरलाल में अमिताभ बच्चन के बचपन का रोल निभाया। चार साल की उम्र में उन्होंने दिलीप कुमार और ऋषि कपूर जैसे सितारों के साथ काम किया। बड़े होकर फिल्मों से दूरी बनाई, होटल मैनेजमेंट की पढ़ाई की और फिर हॉस्पिटैलिटी और इंटरनेशनल बिजनेस में एमबीए किया। आज वो होटल इंडस्ट्री में एक सम्मानित नाम हैं। अब वे छात्रों को सॉफ्ट स्किल्स और इंडस्ट्री की ट्रेनिंग देते हैं।

मास्टर मयूर, जिनका असली नाम मयूर राज वर्मा है, अपने दौर के सबसे ज्यादा फीस लेने वाले बाल कलाकार थे। उन्होंने मुकद्दर का सिकंदर, लावारिस और बाद में बीआर चोपड़ा के महाभारत में अभिमन्यु का रोल निभाया। उनका करियर तब शुरू हुआ जब उनकी पत्रकार मां ने उनकी तस्वीर निर्देशक प्रकाश मेहरा को दी, जिन्हें अमिताभ बच्चन जैसा दिखने वाला बच्चा चाहिए था।शराबी और लव इन गोवा जैसी फिल्मों के बाद उन्होंने फिल्मी दुनिया छोड़ दी और वेल्स चले गए। वहां उन्होंने सेलिब्रिटी शेफ नूरी से शादी की और साथ मिलकर अमेरिका के इंडियाना में एक सफल रेस्टोरेंट चेन खड़ी की। बाद में उन्होंने कई अन्य कारोबार शुरू किए और आज उनकी संपत्ति अरबों में बताई जाती है।

ढाई दशक से पत्रकारिता में हैं। दैनिक भास्कर, नई दुनिया और जागरण में कई वर्षों तक काम किया। हर हफ्ते 'पहले दिन पहले शो' का अगर कोई रिकॉर्ड होता तो शायद इनके नाम होता। 2001 से अभी तक यह क्रम जारी है और विभिन्न प्लेटफॉर्म के लिए फिल्म समीक्षा...