Govinda's Wife Got Trolled For Buying Alcohol
Govinda's Wife Got Trolled For Buying Alcohol

Overview: शराब खरीदने पर ट्रोल हुईं गोविंदा की पत्नी

गोविंदा की पत्नी सुनीता आहूजा ने अपने नए यूट्यूब चैनल के पहले व्लॉग में मंदिर दर्शन के दौरान शराब खरीदी। उन्होंने बताया कि यह शराब काल भैरव मंदिर में चढ़ाने के लिए है। इस घटना के बाद, वह सोशल मीडिया पर ट्रोल हो रही हैं, हालांकि उन्होंने अपने बेबाक अंदाज में ट्रोलर्स को जवाब दिया है।

Govinda’s Wife Got Trolled For Buying Alcohol : बॉलीवुड एक्टर गोविंदा की पत्नी सुनीता आहूजा अब व्लॉगर बन गई हैं। उन्होंने हाल ही में अपना यूट्यूब चैनल शुरू किया है, जिसका पहला वीडियो सामने आते ही विवादों में आ गया है। इस व्लॉग में सुनीता को मंदिर दर्शन के लिए जाते समय शराब खरीदते हुए देखा गया, जिसके बाद वह सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल हो रही हैं।

मंदिर के लिए खरीदी शराब, बोलीं ‘लोग सोचेंगे मैं बेवड़ी हूं’

अपने पहले व्लॉग में सुनीता आहूजा चंडीगढ़ के कुछ मंदिरों के दर्शन करते हुए नजर आ रही हैं। वह पहले महाकाली मंदिर जाती हैं और फिर काल भैरव मंदिर के दर्शन के लिए निकलती हैं।

विवाद की वजह

काल भैरव मंदिर जाते समय सुनीता एक शराब की दुकान पर रुकती हैं और दो बोतलें खरीदती हैं। वह अपने हेल्पर महेश से कहती हैं, “ये बोतलें मेरे लिए नहीं, बाबा के लिए थीं। ऐसा मत सोचना कि मैं यह अपने लिए खरीद रही हूं। यह दूसरे मंदिर के लिए है और मैं इसे वहीं प्रार्थना के तौर पर चढ़ाऊंगी।”

ट्रोलिंग का शिकार

वीडियो में वह मजाक में यह भी कहती हैं, “सब सोचेंगे हम ही बेवड़े हैं।” इसी सीन के बाद, कुछ लोगों ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया। हालांकि, काल भैरव मंदिर में शराब चढ़ाने की परंपरा है, लेकिन उनका इस तरह से दुकान पर शराब खरीदना और बाइक पर बैठना, कुछ लोगों को रास नहीं आया।

Govinda's Wife Got Trolled For Buying Alcohol
Govinda’s Wife Got Trolled For Buying Alcohol

तलाक की अफवाहों पर बात

सुनीता ने अपने व्लॉग में गोविंदा के साथ अपने तलाक की अफवाहों पर भी बात की। वह भावुक होकर कहती हैं, “यह एक साल मेरे लिए बहुत मुश्किल रहा। पता नहीं कितने लोगों ने मेरे बारे में क्या-क्या बकवास किया है।” उन्होंने यह भी कहा कि जिन लोगों ने उनका दिल दुखाया है, ‘मां काली सबके गले काटकर रख देंगी।’

बाइक राइड

शराब खरीदने के बाद, सुनीता अपने हेल्पर महेश के साथ बाइक पर सवार होकर आगे बढ़ती हैं। इस तरह के कुछ मिले-जुले पलों के कारण ही वह ट्रोलर्स के निशाने पर आ गईं।

YouTube video

फराह खान से तुलना

कुछ सोशल मीडिया यूजर्स ने उनके व्लॉगिंग के तरीके की तुलना फराह खान से की और उन्हें फराह खान की नकल करने का आरोप भी लगाया। सुनीता का यह व्लॉग सोशल मीडिया पर मिश्रित प्रतिक्रियाएं बटोर रहा है, जहां कुछ लोग उनके बेबाक अंदाज की तारीफ कर रहे हैं, वहीं कुछ उन्हें उनके इस ‘अजीब’ व्यवहार के लिए ट्रोल कर रहे हैं।

काल भैरव मंदिर की परंपरा

काल भैरव मंदिर में शराब चढ़ाना एक बहुत पुरानी परंपरा है। इसे तांत्रिक पूजा का हिस्सा माना जाता है। भक्त मानते हैं कि भैरव देवता को शराब का भोग लगाने से वे प्रसन्न होते हैं और उनकी मनोकामनाएं पूरी करते हैं। हालाँकि, यह प्रथा आम लोगों के लिए थोड़ी असामान्य हो सकती है, इसलिए सुनीता का यह कदम कुछ लोगों को अजीब लगा।

यूट्यूब चैनल का मकसद

सुनीता आहूजा ने अपने व्लॉग की शुरुआत में ही साफ कर दिया था कि वह अब पैसा कमाना चाहती हैं। उन्होंने कहा, “सबने बहुत पैसा कमाया है, अब मेरी बारी है।” इससे यह साफ होता है कि वह अपने इस नए सफर को एक व्यावसायिक अवसर के रूप में देख रही हैं।

कुल मिलाकर, सुनीता का पहला व्लॉग काफी चर्चा में रहा है। इसने न सिर्फ उनके निजी जीवन से जुड़े कुछ रहस्यों को उजागर किया, बल्कि उन्हें ट्रोलिंग का भी शिकार बनाया।

मैं रिचा मिश्रा तिवारी पिछले 12 सालों से मीडिया के क्षेत्र में सक्रिय हूं। विभिन्न न्यूज चैनल के साथ काम करने के अलावा मैंने पीआर और सेलिब्रिटी मैनेजमेंट का काम भी किया है। इतने सालों में मैंने डायमंड पब्लिकेशंस/गृह लक्ष्मी, फर्स्ट...