Summary: दीपिका का जन्मदिन है 6 अगस्त को लेकिन सरप्राइज का सिलसिला पहले से ही
दीपिका कक्कड़ को उनके ससुर ने जन्मदिन से पहले लगातार सरप्राइज गिफ्ट देकर खास महसूस कराया। पहले दिन कप और पौधा, फिर टेडी, प्लानर और हाथ से लिखा इमोशनल नोट देखकर दीपिका भावुक हो गईं।
Dipika Kakkar Birthday: टीवी की फ़ेमस एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ इन दिनों अपने जन्मदिन के प्री सेलिब्रेशन और रिकवरी फेज़ को लेकर चर्चा में हैं। 6 अगस्त को अपना जन्मदिन मनाने जा रहीं दीपिका ने हाल ही में अपने यूट्यूब व्लॉग के जरिए फैन्स को अपने खास पलों की झलक दिखाई। इस दौरान उन्होंने अपने ससुर से मिले प्यारे सरप्राइज, किचन में वापसी और परिवार संग बिताए अनमोल पलों को शेयर किया।
दीपिका को मिला ससुर जी से सरप्राइज
दीपिका ने अपने व्लॉग में बताया कि उनके ससुर जी ने जन्मदिन का काउंटडाउन शुरू कर दिया है। उन्होंने दीपिका को “5 दिन बाकी” लिखे नोट के साथ दो खूबसूरत पौधे गिफ्ट किए। यह छोटा सा लेकिन दिल छू लेने वाला उपहार पाकर दीपिका बेहद खुश हो गईं और उन्होंने कहा कि यह गिफ्ट उनके दिन को खास बना गया। इसी बीच उन्होंने यह भी शेयर किया कि शोएब के पिता लगातार उन्हें छोटे छोटे सरप्राइज दे रहे हैं।
कुछ ही समय बाद उन्होंने “4 दिन बाकी” लिखे नोट के साथ एक प्यारा सा पैकेज गिफ्ट किया, जिसमें एक कस्टमाइज्ड फोटो फ्रेम, सॉफ्ट टॉय और कीचेन शामिल था। दीपिका ने यह गिफ्ट पाकर ससुर को शुक्रिया करते हुए कहा कि इस तरह के सरप्राइज उन्हें बेहद खास महसूस कराते हैं।
किचन में वापसी की खुशी
दीपिका ने बताया कि स्वास्थ्य कारणों से शोएब ने उन्हें किचन में जाने से मना किया था। लेकिन शोएब के घर से बाहर होने और हाउस हेल्प की पत्नी के बीमार होने के चलते उन्होंने खुद से खाना बनाने का फैसला किया।
उन्होंने परिवार के लिए स्पेशल खाना तैयार किया और किचन में लौटने की खुशी खुलकर जाहिर की। दीपिका ने मुस्कुराते हुए कहा, “मुझे बहुत अच्छा लग रहा है कि मैं फिर से किचन में जा पा रही हूं। खाना बनाना हमेशा से मेरा शौक रहा है और अब जब मैं खुद परिवार के लिए कुक कर पाई तो सच में बहुत खुशी मिली।”

परिवार संग बिताए अनमोल पल
व्लॉग में दीपिका और शोएब अपने बेटे रुहान के साथ बेहद खूबसूरत पल बिताते नजर आए। उन्होंने परिवार संग खेलते खिलखिलाते पलों की झलक भी दिखाई। खास बात यह रही कि शोएब के माता‑पिता भी इस मस्ती में शामिल हुए और रुहान के साथ खेलते हुए घर का माहौल हंसी‑खुशी से भर दिया।
हेल्थ अपडेट और परिवार की अहमियत

दीपिका ने अपनी हेल्थ रिकवरी के बारे में भी बात की। उन्होंने कहा, “मैं हर दिन बेहतर हो रही हूं। अब मैं अपने हेल्थ रूटीन को फॉलो कर रही हूं, चाहे वो मॉइस्चराइजर हो या अल्सर के लिए दवाइयां। परिवार का सपोर्ट मेरी रिकवरी में सबसे बड़ा रोल निभा रहा है।” उन्होंने आगे कहा, “मेरे लिए परिवार सबसे अहम है और मुझे लगता है कि हर किसी को अपने परिवार को समय देना चाहिए। पैसा जरूरी है, लेकिन उससे ज्यादा जरूरी है अपने अपनेपन का साथ। आज मेरी रिकवरी में मेरा परिवार ही मेरी सबसे बड़ी ताकत है।”

